Site icon ExamBaaz

MP Patwari 2023: पटवारी परीक्षा के सभी शिफ्ट में पूछे जा रहे हैं केमिस्ट्री के कुछ ऐसे सवाल, इन्हें एक बार जरूर पढ़ ले

MP Patwari Science Question on Chemistry: पटवारी चयन परीक्षा के आयोजन का क्रम मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल के द्वारा जारी है परीक्षा की अभी तक की सभी Shift सफलतापूर्वक आयोजित की जा चुकी है जिसमें शामिल अभ्यर्थियों के फीडबैक के अनुसार परीक्षा का लेबल मॉडरेट बताया जा रहा है इस दृष्टि से आने वाले दिनों में अभ्यर्थियों के एग्जाम होने वाले हैं उन्हें अपनी तैयारियों पर फोकस बनाए रखना जरूरी है, ताकि सफलता हासिल की जा सके इस आर्टिकल में परीक्षा में पूछे जा रहे रसायन विज्ञान के सवालों (MP Patwari Science Question on Chemistry) को आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं जिन्हें एक बार जरूर पढ़ें.

रसायन विज्ञान के ऐसे सवाल जो परीक्षा में बार-बार पूछे जा रहे हैं, अभी पढ़े—chemistry important question answer for MP patwari exam 2023

Q. यूरिया का रासायनिक सूत्र होता है-

The chemical formula of urea is-

(a) NH CI

(b) NH₂CONH4

(c) NH,CONH2

(d) NH3

Ans c

Q. सूर्य का लगभग 70% भाग निम्नलिखित में से किससे बना है?

About 70% of the Sun is made up of which of the following?

(a) हीलियम / helium

(b) कार्बन/ Carbon

(c) ऑक्सीजन/ Oxygen

(d) हाइड्रोजन/ hydrogen

Ans d

Q. भार के अनुपात में जल में हाइड्रोजन व ऑक्सीजन का अनुपात होता है-

The ratio of hydrogen and oxygen in water to mass is-

(a) 1:8

(b) 8:1

(c) 1:2

(d) 2:1

Ans a

Q. समुद्री जल से शुद्ध जल किस प्रक्रिया द्वारा प्राप्त किया जा सकता है?

By what process can pure water be obtained from sea water?

(a) आसवन द्वारा / by distillation

(b) संघनन द्वारा / by condensation

(c) वाष्पन द्वारा / by evaporation

(d) प्रभाजी आसवन द्वारा/ by fractional distillation

Ans a

Q. वह गुण जिसके कारण एक ही तत्व कई रूपों में पाया जाता है, कहलाता है-

The property due to which the same element is found in many forms is called-

(a) बहुलीकरण/ polymerization

(b) समभारिक/ Isobar

(c) समस्थानिक/ isotopes

(d) अपरूपता/ allotropy

Ans d

Q. श्रृंखलन का गुण …. में प्रबल होता है?

The property of catenation is strong in ….?

(a) कार्बन / Carbon

(b) सल्फर/ Sulphur

(c) सिलिकॉन/ silicone

(d) नाइट्रोजन/ nitrogen

Ans a

Q. निम्नलिखित में से किसको भूरा कोयला कहा जाता है?

Which of the following is called brown coal?

(a) एन्थ्रासाइट / anthracite

(b) बिटुमिनस / bituminous

(c) कोक/ Coke

(d) लिग्नाइट/ lignite

Ans d

Q. वातावरण की वायु में कार्बन डाइऑक्साइड की मात्रा होती है-

The amount of carbon dioxide in the air of the atmosphere is-

(a) 0.003%

(b) 0.03%

(c) 0.13%

(d) 30%

Ans b

Q. ताँबा का शत्रु तत्व है-

The enemy element of copper is-

(a) गंधक / sulfur

(b) कार्बन/ Carbon

(c) हाइड्रोजन/ hydrogen

(d) नाइट्रोजन/ nitrogen

Ans a

Q. हैलोजनों में सर्वाधिक अभिक्रियाशील है-

The most reactive among halogens is-

(a) फ्लोरीन / fluorine

(b) क्लोरीन / chlorine

(c) ब्रोमीन / bromine

(d) आयोडीन / lodine

Ans a

Q. अक्रिय गैसें अन्य तत्वों से अभिक्रिया नहीं करती है, क्योंकि-

Inert gases do not react with other elements because-

(a) एक परमाणवीय है/ is an atom

(b) इनके परमाणुओं का आकार बहुत छोटा है/ the size of their atoms is very small

(c) यह अधिक मात्रा में नहीं पायी जाती है/ It is not found in large quantities 

(d) इनमें पूर्णत: युग्मित स्थायी कोश है/ They have fully paired permanent shells

Ans d

Q. तरल अवस्था में पायी जाने वाली अधातु है-

The non-metal found in liquid state is-

(a) ब्रोमीन / bromine

(b) नाइट्रोजन/nitrogen

(c) फ्लुओरीन/ fluorine

(d) क्लोरीन/ chlorine

Ans a

Q. प्रोटियम, ड्यूटीरियम और ट्राइटियम ….. के प्राकृतिक रूप से पाए जाने वाले समस्थानिक है?

Naturally occurring isotopes of protium, deuterium and tritium are?

(a) हाइड्रोजन / hydrogen

(b) नाइट्रोजन / nitrogen

(c) कार्बन/ Carbon

(d) स्वर्ण/ Gold

Ans a

Q. पीने के पानी को शुद्ध करने के लिए निम्नलिखित गैसों में से किसे प्रयोग में लाया जाता है?

Which of the following gases is used to purify drinking water?

(a) सल्फर डाइऑक्साइड / sulphur dioxide

(b) क्लोरीन / chlorine

(c) कार्बन डाइऑक्साइड / Carbon dioxide

(d) फ्लोरीन / fluorine

Ans b

Q. निम्नलिखित में से कौन-सी उत्कृष्ट गैस नहीं है?

Which of the following is not a noble gas?

(a) हाइड्रोजन/ hydrogen

(b) हीलियम / helium

(c) नियॉन/ neon

(d) ऑर्गन / organ

Ans a

Read More:

MP Patwari Exam Analysis: पटवारी चयन परीक्षा में 21 मार्च की दोनों शिफ्ट में सामान्य ज्ञान (GK) से पूछे गए स्मृति पर आधारित सवाल, यहां पढ़िए

MP Patwari 2023: मध्यप्रदेश पटवारी भर्ती परीक्षा में सामान्य कंप्यूटर से पूछे जाने वाले संभावित प्रश्न, यहां पढ़िए

For Latest Update Please join Our Social media Handle

Join us on Telegram – Click Here
Follow Facebook – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here
Exit mobile version