Top Science Question For MP Police Constable 2021

Spread the love

MP Police Science Question 2021:

मध्यप्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) 6 अप्रैल 2021 से कांस्टेबल भर्ती परीक्षा आयोजित करने जा रहा है। रिक्त 4000 पुलिस आरक्षक पदों के लिए लाखों युवाओं ने आवेदन किया है। बोर्ड के द्वारा परीक्षा के एडमिट कार्ड मार्च के अंतिम सप्ताह मे जारी कर दिए जाएँगे। जिसे उम्मीदवार peb.mp.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।
इस आर्टिकल मे हम विज्ञान के बहुविकल्पीय प्रश्न शेअर कर रहे है। यदि आप भी इस परीक्षा मे सम्मलित होने जा रहे है ,तो इन प्रश्नो का आध्यान आपको आवश्य करना चाहिये।

Science Question  For MP Police Constable 2021

Q1. पानी को वाष्प में बदलने को क्या कहा जाता है?

(a)  प्राकृतिक
(b) भौतिक
(c) रासायनिक
(d)  जैविक

Ans:  b

Q2.  निम्नलिखित में से कौन सी सबसे कठोर धातु है?

(a) सोना
(b) लोहा
(c) प्लैटिनम
(d) चांदी

Ans: c

Q3.  ध्वनि की तीव्रता की SI इकाई क्या है?

(a) डेसिबल
(b) न्यूटन
(c) हर्ट्ज़
(d)  टेस्ला

Ans: a

Q4.  नीले और हरे रंग को मिलाने पर कौन सा रंग बनता है?

(a) सियान
(b) भूरा
(c) काला
(d)  बैंगनी

Ans: a

Q5.  पावर की SI इकाई क्या है?

(a) बॉयल
(b) वाट
(c)  न्यूटन
(d) पास्कल

Ans: b

Q6. ऑप्टिकल सजावट और विज्ञापन के लिए डिस्चार्ज ट्यूब में किस गैस का उपयोग किया जाता है?

(a) कार्बन डाइऑक्साइड
(b) अमोनिया
(c) सल्फर डाइऑक्साइड
(d) नियॉन

Ans:  d

Q7.  स्कर्वी (मसूड़ों में खून) किस विटामिन की कमी के कारण होता है?

(a) विटामिन K
(b) विटामिन B2
(c) विटामिन C
(d) विटामिन A

Ans:  c

Q8.  आच्रस सपोटा किसका वैज्ञानिक नाम है?

(a)  शरीफा
(b)  गुलमोहर
(c) इमली
(d) चीकू

Ans:  d

MP Police ASI Computer Quiz 2021«Click Here»

Q9.  हमारे शरीर में कौन सी कोशिका विकार वर्णांधता के लिए ज़िम्मेदार है?

(a) (WBC) सफेद रक्त कोशिकाएं
(b) (Cone cell) शंकु कोशिका
(c) (Rod Cell) रॉड कोशिका
(d) (Neuron) न्यूरॉन

Ans:  b

Q10. मस्तिष्क का वह हिस्सा जो हमारे शरीर में भावनात्मक प्रतिक्रियाओं को नियंत्रित करता है?

(a)हाइपोथेलेमस
(b) सेरेब्रम
(c) मेनिंग्स
(d) थलामस

Ans: a

Q11. शुष्क कोशिका में कौन सी ऊर्जा पाई जाती है?

(a) यांत्रिक
(b) विद्युतीय
(c) रासायनिक
(d) विद्युतचुंबकीय

Ans:  c

Q12. अग्निशामक में कौन सी गैस का उपयोग किया जाता है?

(a) कार्बन डाइआक्साइड
(b) हाइड्रोजन
(c) ऑक्सीजन
(d) सल्फर डाइऑक्साइड

Ans: a

Q13. सूर्य का प्रकाश पृथ्वी पर कितनी देर में पहुँचता है?

(a)2 मिनट
(b) 4 मिनट
(c)  8 मिनट
(d) 16 मिनट

Ans: c

Q14. पानी का सबसे शुद्ध रूप कौन सा है?

(a) नल का पानी
(b)  सागर का पानी
(c) वर्ष का पानी
(d)  आसुत पानी

Ans: c

Q15 समुद्र के पानी की औसत लवणता कितनी है?

(a)3%
(b) 3.5%
(c)2.5%
(d)2%

Ans:b

Read More……

MP Police Constable Free* Mock Test (2021)

»Free Mock Test for MP Police Constable 2021
»MP Police Constable Online Mock Test 2021 (Topic wise)
»MP GK Quiz Test in Hindi
»MP Police Constable [Free*] Online Test
»MP Current Affairs Quiz 2021
»MP Police Constable Science Quiz Test in Hindi
»Maths Quiz For MP Police

ये भी पढे:

[To Get latest Study Notes for MP Police Constable Exam 2020  NEWS UPDATE Join Us on Telegram- Link Given Below]

For Latest Update Please join Our Social media Handle

Follow Facebook – Click Here
Join us on Telegram – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

Spread the love

Leave a Comment