MP Shikshak Bharti 2022: इस तिथि से शुरू होगी मध्यप्रदेश शिक्षक भर्ती प्रक्रिया प्रारम्भ, जाने कौन दे सकते है आवेदन

Spread the love

MP Shikshak Bharti 2022: मध्यप्रदेश में शिक्षक बनने का सपना संजोए हुए शिक्षक भर्ती प्रक्रिया की प्रतीक्षा कर रहे अभ्यर्थियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। दरअसल मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग ने शिक्षक भर्ती चयन प्रक्रिया के आवेदन की तिथि जारी कर दी गई है। इसके अंतर्गत साल 2020 में मध्य प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (MPTET) में उत्तीर्ण हुए अभ्यर्थी आवेदन दे सकेंगे।
बता दें

मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग ने शिक्षक भर्ती के लिए 17 नवंबर से 24 नवंबर 2022 तक आवेदन प्रक्रिया रखी है, इस भर्ती के अंतर्गत स्कूल शिक्षा विभाग के 7429 और जनजातीय कार्य विभाग के 11098 पदों पर भर्ती की जानी है।

फरवरी 2023 में होगी शिक्षकों की नियुक्ति

प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) ने इस भर्ती के संबंध में स्कूल शिक्षा विभाग को आदेश जारी किए है कि भर्ती प्रक्रिया ऑनलाइन होगी तथा शिक्षकों की नियुक्ति फरवरी 2023 में ही कर दी जाएगी।
इसके अलावा अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है यह खुशखबरी ग्रामीण व शहरी उम्मीदवारों के संबंध में है अर्थात ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के उम्मीदवारों को नजदीकी क्षेत्र में ही नियुक्ति करने का अवसर प्राप्त होगा।

आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज़

शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के लिए आवेदन करने के समय अभ्यर्थियों को कुछ जरूरी दस्तावेज जैसे कक्षा दसवीं-बारहवीं की मार्कशीट, ग्रेजुएशन के तीनों वर्ष की अंकसूची, पोस्ट ग्रेजुएशन के दोनों साल की अनुसूची ये सभी मार्कशीट होना अनिवार्य है। वहीं मध्य प्रदेश का स्थान मूल निवासी प्रमाण पत्र होना जरूरी है, तथा ऐसें उम्मीदवार जिन्होंने अतिथि शिक्षक के रूप में काम किया है उन्हें सक्षम अधिकारी से प्राप्त अतिथि शिक्षक अनुभव से संबंधी प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है। वहीं अगर अभ्यर्थी दिव्यांग है तो संबंधित प्रमाण पत्र विशेष रूप से होना अनिवार्य है।

आवेदन प्रक्रिया का शेड्यूल

आपको बता दें स्कूल शिक्षा विभाग ने हाल ही में 31 अक्टूबर को पब्लिक नोटिस के अनुसार मध्य प्रदेश शिक्षक भर्ती प्रक्रिया की तिथि की सूचना दी है जिसके अंतर्गत 17 नवंबर से 24 नवंबर तक रजिस्ट्रेशन की प्रोसेस रहेगी। जिसके पश्चात 9 से 16 दिसंबर तक आवेदकों के दस्तावेजों कि सत्यापन किए जाएंगे, फिर 31 दिसंबर से 1 जनवरी 2023 तक जिला स्तरीय दस्तावेज सत्यापन किए जाएंगे। फिर उसके बाद जनवरी में ही अंतिम मेरिट लिस्ट जारी किए जाएंगे, जिसके बाद फरवरी 2023 तक आयोग द्वारा शिक्षकों की नियुक्ति के आदेश जारी कर दिए जाएंगे।

आपके लिए अन्य महत्वपूर्ण पोस्ट-

CTET 2022: सीबीएसई ने जारी किया इंफॉर्मेशन बुलेटिन, नहीं दी परीक्षा तिथि की जानकारी
CTET 2022 Registration ctet.nic.in: सीटेट के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू, जाने आवेदन करने का सही तरीका
MP Vyapam: MP प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड का बदल गया है नाम, बार्ड के लिए Logo डिज़ाइन कर आप जीत सकते है 25 हज़ार का इनाम

Spread the love

Leave a Comment