MP Samvida Shikshak Varg 3: एमपी टेट परीक्षा में पूछे जा रहे हैं अंतरिक्ष विज्ञान से संबंधित यह सवाल, अभी पढ़ें

Spread the love

MPTET Exam 2022 (MP Samvida Varg 3 EVS Space Related MCQ): मध्य प्रदेश के प्राथमिक सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती हेतु MP प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा संविदा शिक्षक वर्ग 3 (MPTET Exam) परीक्षा 5 मार्च से 26 मार्च तक ऑनलाइन सीबीटी मोड में आयोजित की जा रही है। इस परीक्षा में लाखों अभ्यर्थी सम्मिलित हो रहे हैं, यदि आप भी MPTET परीक्षा  देने जा रहे हैं तो इस आर्टिकल में दिखी जानकारी आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं।

MPTET परीक्षा के शुरुआती दिन परीक्षा का स्तर मॉडरेट रहा, अभ्यर्थियों द्वारा दिए गए फीडबैक में बताया गया कि पेपर में EVS सेक्शन के अंतर्गत “अंतरिक्ष विज्ञान”

से संबंधित कई सवाल पूछे गए थे। ऐसे में यहां हम आगामी शिफ्ट की परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए अंतरिक्ष विज्ञान से संबंधित बेहद महत्वपूर्ण संभावित सवाल शेयर कर रहे हैं। अभ्यर्थियों को परीक्षा में शामिल होने से पूर्व इन सवालों पर एक नजर जरूर डाल लेनी चाहिए।

परीक्षा से पहलें पढ़ें ये सम्भावित सवाल- MP Samvida Varg 3 EVS Space Related MCQ

Q.1 नासा के मंगल ग्रह पर यान का क्या नाम है?

(a) फोनिक्स

(b) रोजर

(c) फ्लोरिडा

(d) जॉन कैनेडी

Ans -(a)

Q.2 विश्व का प्रथम शैक्षणिक उपग्रह है

(a) एड्रसैट

(d) एप्पल

(b) अप्सरा

(c) आर्यभट्ट

Ans -(a)

Q.2 मंगल ग्रह पर जनवरी 2004 में वाला प्रथम अमरीकन रोवर था

(a) डिस्कवरी 

(b) पॉयनियर

(c) स्पिरिट

(d) वैनगार्ड

Ans – (c)

Q.4 श्रीहरिकोटा द्वीप निकट अवस्थित है

(a) चिलका झील के 

(b) पुलिकट झील के

(c) महानदी मुहाना के 

(d) गोदावरी मुहाना के

Ans- (b)

Q.5 थुंबा रॉकेट छोड़ने का केन्द्र अवस्थित है

(a) उत्तर प्रदेश में

(b) बिहार मे

(c) झारखंड में

(d) केरल में

Ans -(d)

Q.6 शैक्षणिक सेवाओं के लिए उपग्रह ‘एजुसैट’ अन्तरिक्ष में भेजने में भारत पहला राष्ट्र हो गया है। यह उपग्रह कब प्रक्षेपित किया गया था? – 

(a) 20 सितम्बर, 2003 

(b) 20 सितम्बर, 2004

(d) 20 दिसम्बर, 2003

(c) 4 जुलाई, 2004

Ans- (b)

Q.7 एक भूस्थिर उपग्रह का परिभ्रमण काल होता है

(a) बारह घंटे 

(b) चौबीस घंटे 

(c) अड़तालीस घंटे 

(d) छह घंटे

Ans -(b)

Q.8 भारत का पहला रिमोट सेंसिंग सैटेलाइट छोड़ा गया था

(a) बैंकानूर से

(b) केप कैनेडी से

(c) फ्रेंच गुयाना से से

(d) श्रीहरिकोटा से

Ans -(a)

Q.9 मंगलयान-2 मिशन किसके द्वारा लांच किया जाएगा?

 (b) डी.आर.डी.ओ.

(a) इसरो

(c) यू.आर.एस.सी.

(d) सी.एस.आई.आर

Ans- (a)

Q.10 भारत की कौनसी संस्था ने चन्द्रयान मिशन-2 लांच किया?

(a) डी.आर.डी.ओ.

(b) इसरो

(c) बार्क

(d) आई.सी.ए.आर.

Ans- (b)

Q.11 चन्द्रयान मिशन-1 के समय इसरो (ISRO) ने अध्यक्ष कौन थे?

(a) जी. माध्वन नायर

(b) ए. एस. किरण कुमार

(c) शैलेश नायक

(d) प्रो.यू.आर. राव

Ans – (a)

Q.12 भारतीय राष्ट्रीय अंतरिक्ष अनुसंधान समिति (INCOSPAR) नाम बदलकर इसरो (ISRO) किया गया?

(a) 5 मई 1962

(b) 19 अप्रैल 1975

(c) 21 नवंबर 1963

(d) 15 अगस्त 1969

Ans- (d)

Q.13 निम्नलिखित में से किस प्रक्षेपण यान में का प्रयोग किया जाता है?

(a) पी.सी.एल.वी.

(b) जी.एस.एल.वी.

(c) एस.एल.वी.

(d) ए.एस.एल.वी.

Ans – (b)

Q.14 PSLV का पूरा नाम है

(a) Polar Statellite Locating Vehicle

(b) Polar Satellite Launching Vehicle

(c) Past Satellite Launching Vehicle

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans- (b)

Q.15 BARC का पूरा नाम है

(a) Big Atomic Re-Centre

(b) Big Atomic Research Centre

(c) Bhabha Atomic Research Centre

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans- (c)

Read More:

MPTET Exam Analysis 2022: [5 March Shift 1] जाने कैसा रहा पेपर , यहाँ देखिए परीक्षा का सटीक विश्लेषण

MPTET 2022 परीक्षा में बेहतर परिणाम के लिए पढ़िए मैथ्स टीचिंग मेथड के ये सम्भावित सवाल

MPTET सहित सभी TET परीक्षाओ की ऐसी ही अन्य महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारे Social Media Handle को जरूर फॉलो करें। आप MPTET परीक्षा से संबन्धित किसी भी जानकारी के लिए नीचे कमेंट करके अपने प्रश्न पूछ सकते है।

Follow Facebook – Click Here
Join us on Telegram – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

Spread the love

Leave a Comment