MP Samvida Varg 3 Paryavaran Adhyayan MCQ: पर्यावरण अध्ययन में ‘परिवार’ के अंतर्गत पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण सवाल, यहां पढ़ें संभावित 15 प्रश्न

Spread the love

MP Samvida Varg 3 Paryavaran MCQ: मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) के द्वारा मध्य प्रदेश के प्राइमरी स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती हेतु संविदा वर्ग 3 परीक्षा का आयोजन 5 मार्च से किया जाना संभावित है, इस परीक्षा के लिए प्रदेश के 6 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है, बता दें कि पहले यह परीक्षा 25 अप्रैल 2020 को आयोजित होने वाली थी किंतु कोविड-19 के खतरे के चलते इसे स्थगित कर दिया गया था लेकिन अब पुनः इसकी आयोजन की तिथि घोषित कर दी गई है, इसीलिए परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों को अपनी परीक्षा की तैयारी शुरू कर देना चाहिए, क्योंकि अब परीक्षा के आयोजन में बेहद कम समय बचा है, इस आर्टिकल में हम पर्यावरण अध्ययन

में ‘परिवार’ के अंतर्गत पूछे जाने वाले (MP Samvida Varg 3 Paryavaran MCQ) कुछ चुनिंदा सवाल लेकर आए हैं, जिनका अभ्यास परीक्षा से पूर्व आपको जरूर कर लेना चाहिए।

परीक्षा पैटर्न पर आधारित ‘पर्यावरण अध्ययन’ (Family) कें सवालों को एक बार —Environmental Study Important MCQ for Samvida Varg 3 Exam 2022

Q.1 परिवार कितने प्रकार के होते हैं ?

(a) एक

(b) दो

(c) तीन

(d) चार

Ans – (b)

Q.2 जस परिवार में दादा-दादी ,चाचा-चाची, ताऊ-ताई, बुआ ,मां-बाप और बच्चे रहते हैं उसे कहते हैं?

(a) एकल

(b) संयुक्त

(c) व्यापक

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Ans – (b)

Q.3 एकल परिवार के अधिक प्रचलित होने के क्या कारण हैं?

(a) जनसंख्या

(b) महंगाई

(c) कल्ह की संभावना

(d) यह सभी

Ans – (d)

Q.4 किसी परिवार को किससे दर्शाया जाता है?

(a) पारिवारिक वृक्ष से

(b) पारिवारिक वार चार्ट से

(c) पारिवारिक पाई चार्ट से

(d) किसी से भी

Ans – (a)

Q.5 परिवार की परिकल्पना के पीछे आधारभूत तत्व है –

(a) मानव का सामाजिक प्राणी होना।

(b) मानव का अकेला होना।

(c) कार्य करने में परेशानी होना।

(d) उत्तर दायित्व के निर्वाह की भावना।

Ans – (a)

Q.6 “संयुक्त परिवारों में आश्रित व्यक्तियों की देखभाल में कोई परेशानी नहीं होती ” आश्रितों में शामिल है –

(a) वृद्ध 

(b) बच्चे

(c) अस्वस्थ व्यक्ति

(d) यह सभी

Ans – (d)

Q.7 निम्न में से कौन सा कथन सत्य है?

(a) सभी परिवारों के नियम एक जैसे होते हैं।

(b) मां बाप से बच्चों में गुणों के स्थानांतरण को अनुवांशिकता कहते हैं।

(c) एक परिवार के सदस्यों की संख्या कभी घट बढ़ नहीं सकती ।

(d) बच्चा स्कूल में सब कुछ सीखता है।

Ans – (b)

Q.8 समरक्त संबंध का उदाहरण किस परिवार के परिवार में परिलक्षित होता है?

(a) एकल

(b) संयुक्त

(c) 1 और 2 दोनों

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans – (c)

Q.9 विद्यालय परिसर में छात्रों को खेलकूद की क्रियाओं में भाग लेना आवश्यक है क्योंकि –

(a) इससे छात्रों की अपनी सृजनात्मक क्षमता का विकास होगा।

(b) इससे छात्रों में स्वास्थ्य संवेओ का विकास होगा।

(c) छात्रों का शारीरिक विकास उचित ढंग से हो सकेगा।

(d) उपरोक्त सभी

Ans – (d)

Q.10 परिवार से क्या आशय है ?

(a) परिवार एक संस्था है।

(b) इसमें बालक का जन्म होता है।

(c) इसमें बालक का विकास होता है।

(d) ये सभी

Ans – (d)

Q.11 मैंकाईबार के अनुसार परिवार के कार्यों में क्या क्या शामिल है ?

(a) घर के विभिन्न प्रावधान

(b) आर्थिक क्रियाकलाप

(c) लैंगिक व प्रजनन के क्रियाकलाप

(d) ये सभी

Ans – (d)

Q.12 बच्चे को समाजीकरण का पहला पाठ कहां से प्राप्त होता है?

(a) परिवार से

(b) विद्यालय से

(c) सांस्कृतिक केंद्र से

(d) धार्मिक केंद्र से

Ans – (a)

Q.13 एकल परिवार से तात्पर्य है

(a) वर्ष 1950 के बाद बना परिवार

(b) परिवार जिसमें माता पिता एवं उनके बच्चे

(c) संपूर्ण परिवार जिसमें बच्चे उनके माता-पिता एवं दादा-दादी

(d) केवल पति पत्नी

Ans – (b)

Q.14 भारत में लड़के व लड़कियों की विवाह योग की न्यूनतम आयु क्या है?

(a) 21वां 18 वर्ष

(b) 18 या 21 वर्ष

(c) 18 वर्ष 18 वर्ष

(d) 18 वर्ष 16 वर्ष

Ans – (a)

Q.15 प्राथमिक समाजीकरण है

(a) शुरुआती आयु में परिवार एवं मित्रों से सीखना

(b) किशोरावस्था में समाज से सीखना

(c) प्राथमिक स्तर पर समाज से सीखना

(d) शिक्षकों का अनुसरण करना

Ans – (a)

Q.16 कौन सी विशेषता परिवार की नहीं है –

(a) कम से कम दो भिन्न लिंग वाले वयस्क साथ रहते हो

(b) प्रत्येक सदस्य की आए विभिन्न जमा की जाती हो

(c) बे समान आवास भोजन और समान सामाजिक क्रियाओं का उपयोग करते हैं

(d) सुरक्षा एवं बच्चों का सांझा उत्तरदायित्व

Ans – ? इस सवाल का सही उत्तर कमेंट बॉक्स में दीजिए

ये भी पढ़ें…

MP Samvida Varg 3: संविदा वर्ग 3 परीक्षा में पूछे जा सकते हैं ‘पर्यावरण अध्ययन’ से जुड़े 20 महत्वपूर्ण सवाल,अभी देखें

MP Samvida Varg 3: बाल विकास व शिक्षाशास्त्र से पूछे जा सकते हैं ये 15 संभावित सवाल परीक्षा से पूर्व, जरूर पढ़ें

यहाँ हमने MPTET Grade 3 के लिए ‘पर्यावरण अध्ययन’ के महत्वपूर्ण प्रश्न शेअर किए है (MP Samvida Varg 3 Paryavaran MCQ) MP TET सहित सभी TET परीक्षाओ की ऐसी ही अन्य महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलेग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने। आप CTET परीक्षा से संबन्धित किसी भी जानकारी के लिए नीचे कमेंट करके अपने प्रश्न पूछ सकते है।

For Latest Update Please join Our Social media Handle

Join us on Telegram – Click Here
Follow Facebook – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

Spread the love

3 thoughts on “MP Samvida Varg 3 Paryavaran Adhyayan MCQ: पर्यावरण अध्ययन में ‘परिवार’ के अंतर्गत पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण सवाल, यहां पढ़ें संभावित 15 प्रश्न”

Leave a Comment