MP Samvida Varg 3 Result 2022: कब जारी होगा एमपीटीईटी परीक्षा का रिजल्ट? इतनी रह सकती है कट-ऑफ

Spread the love

MP Samvida Varg 3 Result 2022 date: मध्य प्रदेश संविदा शिक्षक वर्ग 3 भर्ती परीक्षा (MPTET) में शामिल हुए लाखों अभ्यर्थी अब बेसब्री से रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं यह परीक्षा 5 मार्च से 26 मार्च तक ऑनलाइन सीबीटी मोड़ में आयोजित की गई थी. बतादें कि MPPEB (professional examination board) द्वारा 30 मार्च को परीक्षा की प्रोविजनल आंसर-की जारी की जा चुकी है. 

कब आएगा MP Samvida Varg 3 रिज़ल्ट 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक MPPEB द्वारा Samvida varg 3 परीक्षा परिणाम अप्रैल के अंतिम सप्ताह तक जारी किए जा सकते हैं. हाल ही में MPPEB द्वारा मध्य प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के परिणाम प्रोविजनल आंसर की जारी होने के 1 माह बाद जारी किए गए हैं ऐसे में संभावना है कि संविदा शिक्षक वर्ग 3 परीक्षा का रिजल्ट भी इसी माह जारी कर दिया जाएगा.

MP Samvida Varg 3 2021 कट ऑफ (MPTET 2022 Cut Off) 

MPPEB द्वारा जारी किए गए नोटिफ़िकेशन के अनुसार MP संविदा शिक्षक वर्ग 3 भर्ती परीक्षा में कैटेगरी वाइज कट ऑफ निर्धारित किया किया गया है, जिसमें सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी को 60% जबकि आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी को 55% अंक लाना होगा. हालाँकि यह न्यूनतम अंक है जिसे हासिल करके अभ्यर्थी MPTET सर्टिफ़िकेट प्राप्त करने के हक़दार हो जाएँगे. जबकि शिक्षक की नौकरी हासिल करने के लिए कटऑफ़ अधिक होगा जो कि कुल भर्तियों (पोस्ट) तथा अभ्यर्थीयो द्वारा नॉर्मलिज़ेशन के बाद प्राप्त अंको पर निर्भर होगा।

CategoryCut off Marks
General60% (90 Marks)
OBC, SC, ST and PWD55% (82 Marks)

MP संविदा शिक्षक वर्ग 3 भर्ती परीक्षा 2022 संभावित कट ऑफ मार्क– MPTET Expected Cut off

CATEGORYMALEFEMALE
General 113-116107-110
EWS109-112102-105
OBC107-110102-105
SC95-10093-98
ST91-9389-94
PH85-9083-88

How to Download the MP TET Result 2022?

Step-1 अधिकारिक website peb.mp.gov.in पर जाए 

Step-2  होम पेज पर दिए गए रिज़ल्ट सेक्शन पर क्लिक करें 

Step-3 रिज़ल्ट चेक करने के लिए ऐप्लिकेशन नम्बर/रोल नम्बर/ DOB डाल कर सबमिट करें 

Step-4 रिज़ल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा इसे डाउनलोड कर लेवें व प्रिंट आउट ले लें

ये भी पढ़ें-

CTET / Bihar TET 2022 EVS NCERT Set 10: NCERT पर आधारित पर्यावरण अध्ययन के ऐसे सवाल जो आगामी CTET और बिहार टेट परीक्षा में पूछे जा सकते हैं, अभी पढ़े

CTET / Bihar TET 2022 EVS NCERT Mock Test 9: सीटेट और बिहार TET दोनों ही शिक्षक पात्रता परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है पर्यावरण के ये सवाल, अभी पढ़े

For Latest Update Please join Our Social media Handle

Join us on Telegram – Click Here
Follow Facebook – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

Spread the love

Leave a Comment