MP TET Grade 3 Language and Thought MCQ: मध्य प्रदेश के प्राथमिक स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती के लिए लंबे समय से लंबित संविदा वर्ग 3 परीक्षा का आयोजन 5 मार्च से किया जाना संभावित है, मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल (MPPEB) के द्वारा वर्ग 3 के लगभग 5000 से अधिक रिक्त पदों के लिए परीक्षा आयोजित की जानी हैं, जिसमें 6 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है,परीक्षा के एडमिट कार्ड इस माह के अंत तक जारी किए जा सकते हैं यदि आप भी इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं तो यहां दिए गए ‘भाषा और विचार’ के इन सवालों को परीक्षा से पूर्व एक नजर अवश्य पढ़ लेवे.
संविदा वर्ग 3 परीक्षा में भाषा और विचार से पूछे जाने वाले संभावित सवाल—Samvida Varg 3 Exam 2022 Language & Thought MCQ
Q1. भाषा एक माध्यम है?
(a) भावों को अभिव्यक्त करने का
(b) विचारों को अभिव्यक्त करने का
(c) भावों एवं विचारों दोनों को अभिव्यक्त करने का
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans:- (c)
Q2. भाषा विकास में सहयोग करने का कौन-सा तरीका गलत है?
(a) बच्चे को बिना टोके प्रकरण पर बात करना
(b) उसकी अपनी भाषा के प्रयोग को अमान्य करना
(c) उसके प्रयोगों का समर्थन करना
(d) भाषा के प्रयोग के अवसर उपलब्ध करना
Ans:- (b)
Q3. एक कक्षा में बहुभाषी विद्यार्थी हैं; यह स्थिति उत्पन्न करती है?
(a) शिक्षण अधिगम प्रक्रिया में बाधा
(b) विद्यार्थियों के मध्य सामंजस्य की समस्या
(c) अध्यापक में कुण्ठा
(d) सीखने के समृद्ध संसाधन
Ans:- (d)
Q4. बच्चों के भाषायी विकास के लिए जरूरी है कि?
(a) उनको अधिक-से-अधिक अपने विचार व्यक्त करने के अवसर देने चाहि
(b) भाषायी कौशलों के विकास हेतु गतिविधियाँ आयोजित की जानी चाहिए
(c) लिखना, पढ़ना, बोलना तथा सुनने का अभ्यास करना चाहिए
(d) उपरोक्त सभी
Ans:- (d)
Q5. “चिन्तन मानसिक क्रिया का ज्ञानात्मक पहलू है” चिन्तन की यह परिभाषा किसने दी?
(a) वॉरेन
(b) रॉस
(c) वेलेण्टाइन
(d) स्किनर
Ans:- (b)
Q6. चिन्तन शक्ति के विकास की प्रक्रिया में निम्न में से कौन-सा कथन गलत है?
(a) ज्ञान व अनुभवों की यथेष्टता
(b) यथेष्ट अभिप्रेरणा
(c) यथेष्ट स्वतन्त्रता व लचीलापन
(d) कम बुद्धि व ज्ञान
Ans:- (d)
Q7. भाषा में अर्थ की सबसे छोटी इकाई है।
(a) स्वनिम
(b) संकेत प्रयोग विज्ञान (प्रैगमैटिक्स)
(c) वाक्य
(d) रूपिम
Ans:- (a)
Q8. सृजनात्मकता मुख्य रूप से से सम्बन्धित है।
(a) मॉडलिंग
(b) अनुकरण
(c) अभिसारी चिन्तन
(d) अपसारी (बहुविध) चिन्तन
Ans:- (d)
Q9. बालक सांवेगिक अभिव्यक्ति प्रस्तुत करता है?
(a) रोकर
(b) हँसकर
(c) रोकर एवं हँसकर दोनों द्वारा
(d) इनमें से किसी के द्वारा नहीं
Ans:- (c)
Q10. निम्नलिखित में से कौन-सा भाषा का अभिलक्षण नहीं है?
(a) भाषा एक अर्जित सम्पत्ति है
(b) भाषा गतिशील एवं परिवर्तनशील होती है
(c) भाषा का जुड़ाव संस्कृति एवं सभ्यता से होता है
(d) भाषा का अर्जन अनुकरण द्वारा नहीं हो सकता
Ans:- (d)
Q11. निम्नलिखित में से कौन- -सा भाषा दोष से सम्बन्धित नहीं है?
(a) स्पष्ट उच्चारण
(c) तुतलाना
(b) हकलाना
(d) ध्वनि परिवर्तन
Ans:- (a)
Q12. ‘बच्चे’ संसार का आन्तरिक निरूपण चिन्तन के माध्यम से ही करते है। चिन्तन के सन्दर्भ में यह कथन किस मनोवैज्ञानिक का है?
(a) पियाजे
(b) चोमस्की
(C) शर्ली
(d) वाइगोत्स्की
Ans:- (a)
Q13. निम्नलिखित कथनों के बारे में विचार कीजिए?
(a) तर्क उद्देश्यपूर्ण होती है
(b) तर्क चिन्तन का एक मुख्य पक्ष होता है
(C) अधिकतम वैज्ञानिक तर्क आगमन प्रकृति के होते हैं
(d) उपरोक्त सभी
Ans:- (d)
Q14. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य नहीं है?
(a) सृजनात्मक चिन्तन, सोचने की एक नवीनतम तकनीक है
(b) यह चिन्तन खोज, आविष्कार एवं मौलिकता को जन्म देती है.
(C) सृजनात्मक चिन्तन को अभिसारी चिन्तन भी कहा जाता है
(d) यह चिन्तन किसी व्यक्ति के मन मस्तिष्क में अचानक ही सृजित होता है
Ans:- (c)
Q15. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए?
(a) स्वनिम ध्वनि की सबसे छोटी इकाई होती है।
(b) रूपिम शब्द का छोटा रूप होता है।
(c) जब बच्चों को स्वनिम का ज्ञान हो जाता है, तो वह शब्दों को सीखना आरम्भ देता है।
(d) उपरोक्त सभी
Ans:- (d)
Read More:-
यहा हमने बाल विकास और शिक्षाशास्त्र के कुछ महत्वपूर्ण (MP TET Grade 3 Language and Thought MCQ) सवालो का अध्ययन किया है। MPTET सहित सभी TET परीक्षाओ की ऐसी ही अन्य महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारे Social Media Handle को जरूर फॉलो करें। आप CTET परीक्षा से संबन्धित किसी भी जानकारी के लिए नीचे कमेंट करके अपने प्रश्न पूछ सकते है।
Join us on Telegram – Click Here (MPTET Special) |
Follow us on Twitter – Click Here |