MP TET Varg 2 Hindi Grammar Question: माध्यमिक स्तर पर शिक्षकों की नियुक्ति हेतु पात्रता परीक्षा का आयोजन मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा किया जा रहा है. आपको बता दें कि इस पात्रता परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों ने लाखों की संख्या में अपने आवेदन किए यदि आप भी उनमें से एक हैं तो, यहां दी गई जानकारी आपके लिए महत्वपूर्ण है इस आर्टिकल में हम हिंदी व्याकरण और साहित्य से जुड़े कुछ हुआ आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं जिनका ध्यान आपको एग्जाम हॉल में जाने से पूर्व एक बार जरूर करना चाहिए.
हिंदी व्याकरण से कुछ ऐसे ही सवाल शिक्षक पात्रता परीक्षा वर्ग 2 में पूछे जाएंगे, एक नजर जरूर पढ़ें—MP TET varg 2 Hindi grammar expected question answer
Q. ‘अद्भुत रस’ का स्थायी भाव इनमें से कौन-सा है?
(a) विस्मय
(b) हास
(c) जुगुप्सा
(d) शोक
Ans- (a)
Q. “कै कै कारण रोवै वाला, जनु टूटै मोतिन्ह के माला” उपरोक्त पंक्तियों में कौन-सा अलंकार है?
(a) प्रतीप
(b) उपमा
(c) दीपक
(d) उत्प्रेक्षा
Ans- (d)
Q. “पाऊय महावर देन को, नायन बैठी आय। फिर फिर जान महावरी, ऐड़ी, मिड़ति जाए। “ उपरोक्त दोहे में कौन-सा अलंकार है?
(a) उत्प्रेक्षा
(b) उपमा
(c) भ्रान्तिमान
(d) सन्देह
Ans- (c)
Q. निम्न में से शुद्ध वाक्य छाँटिए।
(a) लेन-देन बुरा रिवाज है दहेज का
(b) बुरा रिवाज है लेन-देन दहेज का
(c) दहेज का लेन-देन बुरा रिवाज है
(d) लेन-देन बुरा है दहेज का
Ans- (c)
Q. निम्न में से अशुद्ध वाक्य छाँटिए
(a) तुम सबसे सुन्दर हो
(b) तुम भी कहते थे
(c) तुमने पत्र लिखा
(d) तुम सबसे सुन्दरतम हो
Ans- (d)
Q. ‘छल’ नामक चौतीसवाँ संचारी भाव मानने वाले आचार्य है।
(a) अभिनव गुप्त
(b) आचार्य शुक्ल
(c) केशवदास
(d) कवि देव
Ans- (d)
Q. ‘मानस का हंस’ के लेखक का नाम क्या है?
(a) जयशंकर प्रसाद
(b) महावीर प्रसाद, द्विवेदी
(c) प्रेमचन्द
(d) अमृतलाल नागर
Ans- (d)
Q. मंगलेश डबराल की कृति जिसके लिए इन्हें साहित्य अकादमी पुरस्कार मिला।
(a) घर का रास्ता
(b) इम जो देखते हैं
(c) पहाड़ पर लालटेन
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans- (b)
Q. “सोहत ओढ़े पीत पटु, श्याम सलोने गात मनहु नील मणि शैल पर, आतपु पर्यो प्रभात।।” में कौन-सा अलंकार है?
(a) सन्देह अलंकार
(b) उपमा अलंकार
(c) रूपक अलंकार
(d) उत्प्रेक्षा अलंकार
Ans- (d)
Q. सारी बीच नारी है नारी बीच सारी हे।
सारी ही की नारी है कि नारी की ही सारी है। में कौन सा अलंकार है? सही विकल्प चुनिए ।
(a) सन्देह अलंकार
(b) भ्रान्तिमान अलंकार
(c) अनुप्रास अलंकार
(d) यमक अलंकार
Ans- (a)
Q. कौन-सा महीना ‘भाद्रपद’ महीने के बाद आता है?
(a) श्रावण
(b) आश्विन
(c) पौष
(d) आषाढ़
Ans- (b)
Q. ‘रामचरितमानस’ में काण्ड का सही क्रम है।
(a) सुन्दरकाण्ड, अंयोध्याकाण्ड, बालकाण्ड, लंकाकाण्ड
(b) बालकाण्ड, अयोध्याकाण्ड, सुन्दरकाण्ड, लंकाकाण्ड
(c) अयोध्याकाण्ड, बालकाण्ड, सुन्दरकाण्ड, लंकाकाण्ड
(d) लंकाकाण्ड, अयोध्याकाण्ड, बालकाण्ड, सुन्दरकाण्ड
Ans- (b)
Q. ‘भाषा-शिक्षण’ के सन्दर्भ में बाल-साहित्य का उद्देश्य।
(a) बच्चो को जीवन-कौशल सिखाना
(b) बच्चों को साहित्यिक विधाओं से परिचित करवाना
(c) बच्चों को उत्साही पाठक बनने के लिए प्रोत्साहित करना
(d) बच्चों को भाषा के नियमों की जानकारी देना
Ans- (c)
Q. “भाषा, शून्य में विकसित नहीं होती।” इसका शैक्षिक निहितार्थ है कि भाषा सीखने के लिए………………. अनिवार्य है।
(a) भाषा प्रयोगशाला
(b) विद्यालयी पढाई-लिखाई
(c) सामाजिक अन्त: क्रिया
(d) पारिवारिक संवाद
Ans- (c)
Read More:MP TET 2023:
For the Latest Update Please join Our Social media Handle
Follow Facebook – Click Here |
Join us on Telegram – Click Here |
Follow us on Twitter – Click Here |