MP TET Varg 2 Science MCQ: मध्य प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा वर्ग 2 देने जा रहे हैं तो, विज्ञान के इन जरूरी सवालों को जरूर पढ़ें

Spread the love

MP TET Varg 2 Science Mock Test 2023: मध्यप्रदेश के सरकारी विद्यालयों में रिक्त पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति हेतु शिक्षक पात्रता परीक्षा वर्ग 2 का आयोजन किया जा रहा है जिसमें क्वालीफाई होने वाले अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा में शामिल होने की पात्र होंगे. 2 मई से प्रारंभ इस परीक्षा के आयोजन का क्रम लगातार जारी है ऐसे में यदि आपका एग्जाम होना अभी बाकी है तो, एग्जाम के Analysis के आधार पर विज्ञान से पूछे जा रहे कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नों को इस आर्टिकल में हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं, जिनका अभ्यास आपको परीक्षा में शामिल होने से पहले एक बार अवश्य करना चाहिए.

मध्य प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा वर्ग 2 में बेहद काम आएंगे विज्ञान से जुड़े यह सवाल, अभी पढ़े—MP TET varg 2 science mock test 2023

Q. नाइट्रीकरण किसे परिवर्तित करने की जैविक प्रक्रिया है?/ Nitrification is the biological process of converting- 

(a) अमोनियम को नाइट्राइट में / Ammonium into nitrite 

(c) अमोनिया को N2 में / Ammonia into Ne

(b) N2 को नाइट्राइट में / N½ into nitrite

(d) N2 को नाइट्रेट में / Ammonia into N2

Ans- (a)

Q. रिकेट्स विटामिन की कमी के कारण होता है/ Rickets is caused by the deficiency of Vitamin

(a) K

(b) B12

(c) C 

(d) D

Ans- (d)

Q. निम्न में से कौन-सा तत्व लैथेनाइड है?/ Which of the following elements is a lanthanide?

(a) पोलोनियम / Polonium

(b) फ्रैनशियम / Francium

(c) ऐक्टिनियम / Actinium

(d) सेरियम / Cerium

Ans- (d)

Q. निम्नलिखित में से कौन खिले हुए पुष्प का एक प्रमुख भाग होता है?/Which among the following is the prominent part of an flower? 

(a) पंखुडियाँ / Petals

(b) बाह्यदल / Sepals

(c) पुंकेसर / Stamens

(d) स्त्रीकेसर / Pistil

Ans- (a)

Q. हृदय की धड़कन की गति निम्नलिखित में से किससे बढ़ती हैं?/ Which of the following increases the rate of heart beat?

(a) परनुकम्पी तंत्रिका / parasympathetic nerves

(b) अनुकम्पी तंत्रिका / Sympathetic nerves

(c) परिधीय तंत्रिका/ Peripheral nerves

(d) कपाल तंत्रिका / Cranial nerves

Ans- (b)

Q. निकट दृष्टि दोष से पीडित व्यक्ति की दृष्टि सही करने के लिए किस प्रकार के लेन्स का प्रयोग किया जाता है?/What type of lens is used to correct vision of a person suffering from Myopia?

(a) उत्तललेंस / Convex lens

(b) सिलिड्रिकल लेंस / Cylindrical lens

(c) अल्पतम विपथी लेंस / Crossed lens

(d) अवतल लेंस / Concave lens

Ans- (a)

Q. एक समदर्शी (प्रिज्म) सूर्य के प्रकाश की किरण को कितने रंगों में विभाजित करता है?/ A prism splits a beam of sunlight in how many colors?

(a) 2

(b) 3 

(c) 5 

(d) 7

Ans- (d)

Q. पोलियों किसके कारण होता है?/Polio is caused by-

(a) विषाणु / Virus

(b) परजीवी / Protozoa

(c) कवक / Fungus

(d) जीवाणु / Bacteria

Ans- (a)

Q. लकड़ी की लुगदी के रासायनिक उपचार से प्राप्त रेशा कहलाता है-/Fiber obtained by chemical treatment of wood pulp is called-

(a) जूट / Jute

(b) रेयान / Rayon

(c) ऊन / Wool

(d) प्लास्टिक / Plastic

Ans- (b)

Q. कोयला गैसका मिश्रण है।/Coal gas is the mixture of-

(a) ऑक्सीजन, मीथेन और कार्बन डाइऑक्साइड / Oxygen, methane and carbon dioxide.

(b) हाइड्रोजन, मीथेन और कार्बन मोनोऑक्साइड / Hydrogen, methane and carbon monoxide.

(c) कार्बन और हाइड्रोजन गैसें / carbon and hydrogen gases.

(d) मीथेन और कार्बन / methane and carban.

Ans- (b)

Q. अत्यधिक प्रदूषित उद्योग किस रंग की श्रेणी में आते हैं?/Under which colour category do highly polluted industries come?

(a) नीला / Blue

(b) नांरगी / Orange 

(c) काला / Black

(d) लाल / Red

Ans- (d)

Q. आग लगने की स्थिति में फायर अलार्म आमतौर पर धुएं का पता लगाता है। इस तरह के अलार्म को कमरे में कहाँ रखा जाना चाहिए?/A fire alarm usually detects smoke in case of fire. Where should such an alarm be placed in a room?

(a) दरवाजे के पास / Near the door

(b) फर्श पर / On the floor

(c) किसी भी दीवार पर / On any wall

(d) छत पर / On the ceiling

Ans- (d)

Read More:

MPTET VARG 2 Exam: मध्य प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा वर्ग 2 में बाल विकास से पूछे जाने वाले चुनिंदा सवाल, यहां पढ़िए!

CTET 2023: पहले आओ पहले पाओ के आधार पर आवंटित होंगे परीक्षा केंद्र, सीबीएसई ने बताएं यह नए नियम

CTET के साथ ही अन्य सभी टीईटी परीक्षाओ की नवीनतम अपडेट एवं अध्ययन नोट्स प्राप्त करने के लिए आप हमारी वैबसाइट Exambaaz को बूक मार्क कर लेवे साथ ही हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने, Join Link नीचे दी गई है।


Spread the love

Leave a Comment