MPTET 2023: 1 सप्ताह बाद प्रारंभ होने वाली मध्य प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (वर्ग 2) में शामिल होने से पूर्व ‘विज्ञान’ के इन प्रश्नों को जरूर पढ़ें!

Spread the love

MP TET Varg 2 Science Practice Question: मध्यप्रदेश में शिक्षकों के रिक्त पदों पर नियुक्ति हेतु माध्यमिक स्तर पर शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है जिसकी परीक्षा तिथि अब बेहद नजदीक आ चुकी है सूत्रों के मुताबिक या परीक्षा अप्रैल के अंतिम सप्ताह में या जाना संभावित है एडमिट कार्ड जल्द ही जारी कर दिए जाएंगे, जिन्हें अभ्यर्थी ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. बता दें कि यह एक पात्रता परीक्षा है जिसमें क्वालीफाई अभ्यर्थी है आगामी शिक्षक भर्ती परीक्षा में शामिल होने के पात्र होंगे.

 परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए नियमित रूप से प्रैक्टिस सेट की श्रंखला लेकर आ रहे हैं. इसी क्रम को जारी रखते हुए आज हम आपके लिए विज्ञान से जुड़े कुछ प्रश्नों को शेयर करने जा रहे हैं जिनका अभ्यास आपको परीक्षा से पूर्व अवश्य करना चाहिए.

विज्ञान की ऐसे ही सवाल, मध्य प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा वर्ग 2 में पूछे जाएंगे, अभी पढ़े—MP TET varg 2 science practice question and answer

Q. Sugar can be extracted from its aqueous solution by:

चीनी को इसके जलीय घोल से इस विधि द्वारा निष्कर्षित किया जा सकता है:

(a) Chromatography/क्रोमैटोग्राफी

(b) Distillation / आसवन

(c) Evaporation/वाष्पीकरण

d) Filtration / निस्पंदन

Ans- c

Q. Calculate percentage of nitrogen in ammonium sulphate.

अमोनियम सल्फेट में नाइट्रोजन के प्रतिशत की गणना करें।

(a) 28%

(b) 36%

(c) 6.02%

(d) 21.2%

Ans d

Q. Which type of energy transformation takes place when fuel is burnt ? / ईंधन जलाए जाने पर किस प्रकार का ऊर्जा रूपांतरण होता है?

(a) Chemical energy is converted into heat energy. / रासायनिक ऊर्जा, ऊष्मीय ऊर्जा में परिवर्तित हो जाती है ।

(b) Chemical energy is converted into mechanical energy./रासायनिक ऊर्जा, यांत्रिक ऊर्जा में परिवर्तित हो जाती है

(c) Heat energy is converted into chemical energy. / ऊष्मीय ऊर्जा, रासायनिक ऊर्जा में परिवर्तित हो जाती है।

(d) Heat energy is converted into mechani energy. / ऊष्मीय ऊर्जा, यांत्रिक ऊर्जा में परिवर्तित हो जाती है।

Ans a

Q. Which one of the following will take the shape of an open container in which it is kept ? / निम्नलिखित में से क्या एक खुले पात्र में रखने पर उसका आकार ले लेगा?

(a) Lemon juice / नींबू का रस

(b) Ice cubes/बर्फ के टुकड़े

(c) Chilly powder / मिर्च पाउडर

(d) Oxygen gas / ऑक्सीजन गैस

Ans a

Q. Which is a set of transparent material? पारदर्शी सामग्री का एक सेट कौन-सा है?

(a) Water and air / पानी और हवा

(b) Turmeric powder and water/हल्दी पाउडर और पानी

(c) Alum and water / फिटकरी और पानी

(d) Charcoal and water / चारकोल और पानी

Ans a

Q. मिट्टी के निर्माण के बारे में दिए गए कथनों में से एक अनुचित है। अनुचित कथन ज्ञात करें।

(a) तेज हवाएं चट्टानों के कटाव में कोई भूमिका नहीं निभाती हैं।

(b) तेज बहता पानी, बड़े और छोटे चट्टान कणों को ले , जाता है और ये अन्य चट्टानों से रगड़ खा जाते हैं ।

(c) असमान ताप के दौरान बनी चट्टानों के दरारो में पानी घुस जाता है। जब पानी जम जाता है, तो इससे दरारें चौड़ी हो जाती हैं।

(d) सूरज के संपर्क में आने के कारण, चट्टान के सभी हिस्सों का प्रसरण नहीं होता है और समान तौर से सभी भाग में ऐसा न होने के कारण दरारें बन जाती हैं और चट्टानें टूट जाती है

Ans a

Q. Which gas is pumped into plastic bags containing food items fried in oils and ghee so as to slow down the oxidation of oils and fats? /तेल और घी में तले हुए खाद्य पदार्थ के प्लास्टिक थैलियों में तेल और वसा के ऑक्सीकरण को धीमा करने के लिये किस गैस को स्पंदित किया जाता है?

(a) CO2/CO2

(b) SO2/SO2

(c) N2/N2

(d) H2/H2

Ans c

Q. What is the common name of chemical NaHCO3? /रासायनिक NaHCO3 का सामान्य नाम क्या है?

(a) Lime soda / चूने का सोडा (लाइम सोडा)

(b) Washing soda / धुलाई का सोडा (वॉशिंग सोडा)

(c) Caustic soda/कास्टिक सोडा

(d) Baking soda/खाने का सोडा (बेकिंग सोडा)

Ans d

Q. What is the name of the ion with the formula CIO,-?

सूत्र CIO,- वाले एक आयन का नाम क्या है?

(a) Perchlorate/Re

(b) Hypochlorite/हाइपोक्लोराइट

(c) Chlorate / क्लोरेट

(d) Chloride / क्लोराइड

Ans c

Q. A pendulum makes 20 oscillations in 10 seconds, then the period and frequency of oscillation are respectively.

एक पेंडुलम 10 सेकंड में 20 दोलन करता है, तो दोलन की आवृत्ति और अवधि क्रमशः हैं:

(a) 2s & 2 s hertz

(b) 2s & ½ hertz

(c) 1/2s & ½ hertz

(d) ½s & 2 hertz

Ans d

Read More:

MP TET Varg 2 Pedagogy MCQ: पेडागोजी के बेहद रोचक सवाल, मध्य प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा वर्ग 2 में आपके Score को बेहतर बनाएंगे

MP TET Varg 2 Exam 2023: अप्रैल में आयोजित होगी मध्य प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा वर्ग 2,पूछे जाएंगे पेडगॉजी से जुड़े ये सवाल, अभी पढ़ें

For the Latest Update Please join Our Social media Handle

Follow Facebook – Click Here
Join us on Telegram – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

Spread the love

Leave a Comment