Site icon ExamBaaz

MPPEB Patwari Exam 2023: मध्यप्रदेश पटवारी भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो, जरूर पढ़ें GK के यह 15 सवाल

MP Patwari GK MCQ Questions: मध्यप्रदेश में सरकारी नौकरी तलाश रहे लाखों युवाओं के लिए यह एक सुनहरा अवसर है क्योंकि मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल पटवारी के हजारों पदों पर आगामी माह में परीक्षा का आयोजन करने जा रहा है जिसमें शामिल होने के लिए लाखों अभ्यर्थियों ने अपने आवेदन किए हैं वह तरंग पाने के लिए एक रणनीति के तहत पढ़ाई पर फोकस करना भी है जरूरी है इस आर्टिकल में पाठ्यक्रम के अनुसार जीके से पूछे जाने वाले प्रश्नों (MP Patwari GK MCQ Questions) को आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं जिनका अभ्यास आपको एग्जाम के दृष्टिकोण से जरूर करना चाहिए.

जीके के सवालों को हल कर, जांचें! अपनी परीक्षा की तैयारी—MP patwari exam 2023 GK MCQ question answer

1. Achanakmar Tiger reserve is located in which state?

अचनकमार टाइगर रिजर्व किसमें स्थित है राज्य?

a) West Bengal पश्चिम बंगाल

b) Kerala केरल

c) Chhattisgarh छत्तीसगढ़

d) Rajasthan राजस्थान

Ans- c 

2. Which organization releases the World Happiness Index?

वर्ल्ड हैप्पीनेस इंडेक्स कौन सा संगठन जारी करता है?

(a). WHO

(b). IMF

(c). WB

(d). UN

Ans- d

3. How many times can a person be elected as the President of India?

किसी व्यक्ति को भारत के राष्ट्रपति के रूप में कितनी बार चुना जा सकता है?

(a) एक बार

(b) दो बार

(c) तीन बार

(d) अनगिनत बार

Ans- d

4. ‘Hoffman Cup’ is related to which sport?

‘हॉफमैन कप’ का सम्बन्ध किस खेल से है ?

(a) Hockey / हॉकी

(b)Tennis/टेनिस

(c) Football/फुटबॉल

(d) Cricket/ क्रिकेट

Ans- b 

5. Euro is the currency of which of the following country?

यूरो निम्नलिखित में से किस देश की मुद्रा है?

(a) Colombia कोलंबिया 

(b) Cyprus साइप्रस 

(c) Chile चिली 

(d) Canada कनाडा 

Ans- b 

6. Where is the headquarter of Asian Development Bank located?

एशियाई विकास बैंक का मुख्यालय कहाँ स्थित है?

(a). Netherlands नीदरलेंड 

(b. Switzerlandस्विट्ज़रलैंड

(c). manilaमनीला

(d). Germany जर्मनी 

Ans- c 

7. In which state is the “Namdapha National Park” located?

“नमदफा राष्ट्रीय उद्यान” किस राज्य में स्थित है?

(a) Arunachal Pradesh अरुणाचल प्रदेश

(b) Jharkhand झारखंड

(c) Sikkimfufany

(d) Manipurमणिपुर

Ans- a 

8. Tilaiya Dam is located in which state of India ?

तिलैया बांध भारत के किस राज्य में स्थित है ?

(a) Jharkhand झारखंड

(b) Haryanaहरियाणा

(c) Odisha ओडिशा

(d) West Bengalपश्चिम बंगाल

Ans- a

9. Where in India is the “Tiruchirapalli International Airport” located?

(a) Andhra Pradesh आंध्र प्रदेश 

(b) Kerala केरल

(c) Telangana तेलंगाना

(d) Tamil Nadu तमिलनाडु

Ans- d 

10. The time period of eleventh five year plan is –

ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना की समयावधि है –

(a) 2007-2012

(b) 2002-2007

(c) 1991-2002

(d) 2008-2013

Ans- a

11. Where is Khajuraho Temples located?

 खजुराहो मंदिर कहाँ स्थित है ?

(a) Joshimath Uttarkhand जोशीमठ उत्तराखंड

(b) Chhatarpur, Madhya Pradeshछतरपुर, मध्य प्रदेश 

(c) Mathura Uttar Praseshमथुरा उत्तर प्रेश

(d) Puskar Rajsthanपुस्कर राजस्थान

Ans- b 

12.  The line that determines the boundary between India and Pakistan is

भारत व पाकिस्तान के बीच की सीमा का निर्धारण करने वाली रेखा है.

(a) Durand Line / डयूरंड रेखा 

(b) McMahon Line / मैकमोहन रेखा

(c) Radcliffe Line /रेडक्लिफ रेखा

(d) Maginot Line / मैगिनॉट रेखा

Ans- c

13. ‘टिबिया’ अस्थि……..में होते है।

‘Tibia’ bone is found in ……..

(a) कपाल / Cranium

(b) भुजा / Arm

(c) पैर / Feet

(d) LOWER LEG

Ans- d 

14. Melghat Tiger reserve is located in which State?

मेलघाट टाइगर रिजर्व किस राज्य में स्थित है?

(a) Maharashtra 

(b) Telangana

(c) Uttarakhand

(d) West Bengal

Ans- a 

15. Which is the warmest current of the Atlantic Ocean?

अटलांटिक महासागर की गर्म जलधारा कौनसी है ?

(a) Gulf Stream/ गल्फ स्ट्रीम

(b) Sushima / सुशीमा 

(c) Humboldt/ हम्बोल्ट

(d) Labrador / लेब्राडोर

Ans- a 

Read More:

MP Patwari 2023: एमपी पटवारी भर्ती परीक्षा के नवीनतम पाठ्यक्रम पर आधारित ‘सामान्य प्रबंधन’ से पूछे जाने वाले 15 चुनिंदा प्रश्न, यहां देखें

MP जेल प्रहरी भर्ती 2023: खुशखबरी! जेल प्रहरी समेत वन रक्षक और क्षेत्र रक्षक के पदों पर होगी एक साथ भर्ती, जाने पूरी डिटेल 

Exit mobile version