MPPEB PNST 2022: 6 सितंबर से करें प्री-नर्सिंग सिलेक्शन टेस्ट के लिए आवेदन, MBBS न मिलने पर नर्सिंग है बढ़िया विकल्प

MPPEB PNST 2022 Notification: मध्यप्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मण्डल यानि MPPEB या व्यापम द्वारा प्री नर्सिंग सिलेक्शन टेस्ट (PNST) परीक्षा के लिए आधिकारिक नोटिफ़िकेशन जारी किया गया है। जारी किए गए नोटिफ़िकेशन के अनुसार PNST परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया 6 सितंबर 2022 से प्रारम्भ की जाएगी। परीक्षा के लिए योग्य व इच्छुक अभ्यर्थी निर्धारित तिथि से अपना आवेदन व्यापम की आधिकारिक वेबसाइट peb.mp.gov.in के माध्यम से करें। 

आपको बता दें, व्यापम द्वारा PNST परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया 6 सितंबर 2022 से शुरू की जाएगी। जो अभ्यर्थी नर्सिंग कोर्स में प्रवेश लेना चाहते हैं, वे इस प्रक्रिया में आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थी ध्यान रखें, कि यह परीक्षा केवल महिला अभ्यर्थियों के लिए आयोजित कराई जाती है। आवेदन से संबन्धित अन्य जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक नोटिफ़िकेशन चेक करें। 

जानें परीक्षा से संबन्धित अन्य महत्वपूर्ण तिथियाँ– Important Dates

प्रक्रिया तिथि 
ऑनलाइन आवेदन प्रारम्भ होने की तिथि 6 सितंबर 2022 से 20 सितंबर 2022 तक 
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 20 सितंबर 2022
एप्लिकेशन फॉर्म में संशोधन की अंतिम तिथि 25 सितंबर 2022
परीक्षा की तिथि 17 अक्टूबर तथा 18 अक्टूबर 2022 

कौन कर सकता है इस परीक्षा के लिए आवेदन (MPPEB PNST Eligibility Criteria) 

इस परीक्षा में केवल महिला अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए अभ्यर्थी के पास निम्न योग्यताएँ होना अनिवार्य है- 

1. आयुसीमा- इस प्रक्रिया में आवेदन के लिए अभ्यर्थी की आयु 1 अक्टूबर 2021 तक 17 वर्ष से कम तथा 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए (आरक्षित वर्ग को छूट)। 

2. शैक्षणिक योग्यता- आवेदन के लिए आवश्यक है, कि अभ्यर्थी माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्यप्रदेश से कक्षा 12वीं (भौतिक शास्त्र, रसायन शास्त्र, जीव विज्ञान एवं अङ्ग्रेज़ी विषय अनिवार्य) न्यूनतम 45% अंकों के साथ उत्तीर्ण हो। आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को 5% अंकों की छूट दी जाएगी। 

OR 

अभ्यर्थी मध्यप्रदेश में संचालित केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा मण्डल (CBSE) से मान्यता प्राप्त विद्यालय से कक्षा 12वीं (भौतिक शास्त्र, रसायन शास्त्र, जीव विज्ञान एवं अङ्ग्रेज़ी विषय अनिवार्य) न्यूनतम 45% अंकों के साथ उत्तीर्ण हो। 

Application Fee for MPPEB PNST 2022: जानें किस वर्ग के अभ्यर्थी को देना होगा कितना आवेदन शुल्क?  

इस प्रक्रिया में आवेदन के लिए अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को 400 रु. आवेदन शुल्क देना होगा। इसके अतिरिक्त अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) तथा दिव्याङ्ग वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 200 रु. निर्धारित किया गया है। बता दें, यदि अभ्यर्थी कियोस्क के माध्यम से आवेदन शुल्क जमा कर रहे हैं, तो उन्हें 60 रु. एवं रैजिस्टर्ड सिटिज़न यूज़र के माध्यम से शुल्क भरने पर केवल 20 रु. पोर्टल शुल्क देना होगा।

ये भी पढ़ें-

MP PAT Exam 2022: 31 अगस्त से प्रारम्भ होगी एमपी पीएटी परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया, जानें अन्य संबन्धित जानकारी 

Leave a Comment