Madhya Pradesh (MPPSC Age Limit Extended): मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ‘शिवराज सिंह चौहान’ नें राज्य के पीएससी अभ्यर्थियों के लिए एक राहत देने वाला निर्णय लिया है। निर्णय अनुसार एमपीपीएससी परीक्षा के इस सत्र में आवेदन के लिए अभ्यर्थियों की अधिकतम आयुसीमा में परिवर्तन किया जाएगा। बता दें, एमपीपीएससी के इस सत्र में आवेदन के लिए आवेदक की अधिकतम आयुसीमा में 3 वर्ष बढ़ाए गए हैं। अब विगत वर्ष 1-2 वर्ष अधिक आयु होने के कारण परीक्षा से वंचित रह गए अभ्यर्थी भी इस सत्र की परीक्षा में सम्मिलित हो सकते हैं।
आपको बता दें, विगत वर्षों में कोविड-19 महामारी के चलते राज्य में मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) की परीक्षाएँ बाधित हो गई थीं। परीक्षा न होने के कारण कई पीएससी अभ्यर्थी अर्हक आयुसीमा पार कर गए थे। ऐसे अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित नहीं हो सके, इनकी मांगों को देखते केवल इस सत्र में अधिकतम अर्हक आयुसीमा में बढ़ोतरी करने का निर्णय लिया गया है।
यहाँ जानें क्या बोले मुख्यमंत्री शिवराज
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ‘शिवराज सिंह चौहान’ द्वारा अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर किए गए ट्वीट के माध्यम से एक महत्वपूर्ण सूचना दी गई। मुख्यमंत्री नें इस ट्वीट में बताया, कि कोविड-19 के चलते पीएससी की परीक्षाएं आयोजित न होने के कारण कई पात्र अभ्यर्थी अर्हक आयुसीमा को पार कर गए थे। ऐसे अभ्यर्थी जो इस कारण परीक्षा से वंचित रह गए हैं, उनकी मांगों को देखते हुए तथा उनके साथ न्याय करने के लिए हम पीएससी परीक्षा के इस सत्र के लिए आवेदक की अधिकतम आयु सीमा को 3 वर्षों तक बढ़ाने का फैसला कर रहे हैं। अभ्यर्थी मुख्यमंत्री द्वारा किए गए इस ट्वीट को नीचे दिख रही लिंक के माध्यम से देख सकते हैं-
ये भी पढ़ें-