Site icon ExamBaaz

MPPSC Prelims Result 2022: MPPSC नें राज्य सेवा तथा वन्य सेवा के प्रिलिम्स परीक्षा का स्कोरकार्ड किया जारी, जाने कैसे करें चेक

MPPSC Prelims Result 2022: मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा एमपीपीएससी की प्रिलिम्स की परीक्षा 2021 का रिज़ल्ट घोषित कर दिया गया है। यह परीक्षा एमपीपीएससी द्वारा 19 जून 2022 को आयोजित कराई गई थी। बता दें, रिज़ल्ट स्कोरकार्ड के रूप में जारी किया गया है। जो भी अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अपना रिज़ल्ट/स्कोरकार्ड एमपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in के जरिये चेक व डाऊनलोड कर सकते हैं। 

आपको बता दें, रिज़ल्ट/स्कोरकार्ड के साथ ही साथ ओएमआर शीट भी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जा चुकी है। ओएमआर शीट डाऊनलोड करने के लिए अभ्यर्थियों को 50 रु. का शुल्क देना होगा। अभ्यर्थी ध्यान रखें, कि  ओएमआर शीट केवल 8 नवंबर 2022 तक ही आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी। अभ्यर्थी निर्धारित समयावधि में ओएमआर शीट डाऊनलोड करें। 

एमपीपीएससी द्वारा राज्य सेवा तथा राज्य वन सेवा की मेंस की परीक्षा 25 नवंबर 2022 से 29 नवंबर 2022 तक आयोजित कराई जाएगी। बता दें, एमपीपीएससी की मेंस परीक्षा में केवल वे ही अभ्यर्थी शामिल हो सकेंगे, जो एमपीपीएससी प्रिलिम्स परीक्षा में चयनित किए जाएंगे।  

कैसे कर सकेंगे रिज़ल्ट चेक 

अभ्यर्थी अपना रिज़ल्ट चेक करने के लिए इस प्रक्रिया को फॉलो करें- 

1. सबसे पहले एमपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाएँ। 

2. होमपेज पर ‘Notification’ टैब के अंदर दिख रही ‘State Service And State Forest Service Preliminary Examination 2021 – Download Scorecard And OMR Sheet” की लिंक पर जाएँ। 

3. नया पेज खुलेगा, यहाँ अपना रोल नं. तथा अन्य पूछी गई जानकारी दर्ज कर लॉगिन करें। 

4. स्कोरकार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। 

5. इसे डाऊनलोड करें व प्रिंट निकलवाएँ।

Exit mobile version