Site icon ExamBaaz

MPTET Exam: मध्यप्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए नए नियम जारी, अब 50 फीसदी मार्क्स वाले भी MPTET में होंगे पास

MP Teacher Eligibility Test Amendment (MP Samvida shikshak Exam Update): मध्यप्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (MPTET) के अभ्यर्थियों के लिए राहत की खबर निकलकर आई है। मध्यप्रदेश शिक्षा मण्डल द्वारा MPTET परीक्षा आयोजित कराई जाती है जिसके माध्यम से उत्तीर्ण अभ्यर्थी मध्यप्रदेश की आगामी शिक्षक भर्ती मे आवेदन के लिए पात्र होते है। बात दे कि आयोग की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार 2018 मे परीक्षा के नियमानुसार परीक्षा मे उत्तीर्ण होने के लिए 60 फीसदी मार्क्स की जरूरत रहती थी, लेकिन जारी संशोधन के अनुसार अभ्यर्थियों को उत्तीर्ण होने के लिए 60 की वजाय अब 50 फीसदी ही मार्क्स ही काफी है। लेकिन यह फायदा सिर्फ कमजोर वर्ग के छात्रों को ही मिल रहा है।

इन छात्रों को मिलेगा लाभ

मध्यप्रदेश शिक्षा मंडल बोर्ड द्वारा जारी नोटिस के अनुसार नए पासींग मार्क्स मे संशोधन किया गया। जिसके अंतर्गत कमजोर वर्ग के अभ्यर्थियों को उत्तीर्ण होने के लिए 60 की बजाय अब सिर्फ 50 फीसदी मार्क्स की ही आवश्यकता रहेगी। बात दे कि स्कूल शिक्षा भर्ती नियम 2018 मे संशोधन किया गया है। जो भी अभ्यर्थी आर्थिक रूप से कमजोर है, उनको इस संशोधन का लाभ मिलेगा। ऐसे अभ्यर्थी जिनका 50% फीसदी अंक होंगे वे मध्यप्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा मे उत्तीर्ण माने जाएंगे।

अक्टूबर मे होने जा रही है शिक्षक भर्ती

आयोग द्वारा जारी नोटिस के अनुसार अक्टूबर के अंतिम सप्ताह मे स्कूल शिक्षा विभाग मे शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया शुरू होगी। स्कूल शिक्षा विभाग मे लगभग 7439 पदो पर भर्ती की जाएगी और जनजातीय कार्य विभाग के 11 हजार 98 पदों पर भर्ती की जाएगी। इस प्रकार कुल 18 हजार 527 पदों पर एक साथ भर्ती की जाएगी।

ये भी पढ़ें- REET Result 2022: रीट रिज़ल्ट को लेकर बोर्ड एक्टिव मोड पर, मुख्यमंत्री नें लगाई फटकार, जानें कब तक होगा जारी 

Exit mobile version