Site icon ExamBaaz

MP शिक्षक भर्ती 2023: शिवराज सरकार का तोहफा, 29 हजार शिक्षक पदों होगी भर्ती, MPTET के आधार पर मिलेगी नौकरी

MP Teacher Bharti (MPTET Exam 2023): मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार, प्रदेश के युवाओं के लिए नए साल में बड़ा तौफ़ा देने जा रही है। दरसल स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा 5 साल की लंबी अवधि के बाद शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी एमपी टीईटी आयोजित करने की तैयारी की जा रही है इसके अंतर्गत लगभग 29  हजार से अधिक शिक्षकों के पद भरे जाएंगे। इस बार स्कूल शिक्षा विभाग के 15 हजार एवं जनजातीय कार्य विभाग  में 14 हजार पदों की नियुक्ति 2020 के रोस्टर के आधार पर की जा रही है। इससे पहले सितम्बर 2018 में शिक्षक पात्रता परीक्षा के नोटिफ़िकेशन जारी कर आवेदन माँगे गए थे हालाँकि परीक्षा का आयोजन मार्च 2022 में हुआ था जिसमें सफल अभ्यर्थीयो की नियुक्ति प्रक्रिया अभी जारी है।

Read More: CTET Exam 2022: यूपी मे हुई परीक्षा की सीटे फुल, अब परीक्षा देने एमपी और दिल्ली जाएंगे अभ्यर्थी

अब हर साल होगी 29 हजार शिक्षकों की भर्ती 

रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में अभी 70 हजार से अधिक शिक्षकों के पद रिक्त हैं। इसके साथ ही डेढ़ से दो हजार शिक्षकों के पद प्रतिवर्ष खाली हो रहे हैं। भर्ती न होने के कारण स्कूलों में शिक्षकों की कमी होती जा रही है। इसी स्थिति को ध्यान में रखते हुए स्कूल शिक्षा विभाग ने तय किया है कि अब से हर साल शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। सामान्य प्रशासन विभाग नियम के अनुसार विभाग कर्मचारी की संख्या में से 5% पदों की भर्ती की जा सकती है, इससे अधिक पदों पर नियुक्ति हेतु वित्त विभाग से सहमति मांगनी पड़ती है। इसी नियम के अनुसार विभाग द्वारा हर साल करीब 29000 पदों पर शिक्षकों की भर्ती की जा सकती है। 2023 में शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन भी इसी उद्देश्य से किया जा रहा है। 

ओबीसी आरक्षण की स्थिति कैसी है? 

मध्य प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा के माध्यम से 27% आरक्षण देने की मांग को रोक कर रखा है। यह मामला अभी कोर्ट में लंबित है। अगर न्यायालय 27% आरक्षण मामले के अंतर्गत फैसला लेते हुए मंजूरी दे देता है तो ओबीसी वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा अन्यथा 14% ही मान्य होगा। इसके अलावा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 10% आरक्षण देने का प्रावधान निर्धारित किया गया है।

Read More:

RRB Group D Science MCQ: रेलवे ग्रुप डी परीक्षा शुरू होने में अब केवल 4 दिन का समय शेष, विज्ञान के यह सवाल बढ़ाएंगे ग्रुप D परीक्षा में आपका स्कोर

RRB NTPC DV/ME Call Letter: NTPC लेवल 6 पदों के दस्तावेज़ सत्यापन/मेडिकल टेस्ट के लिए कॉल लेटर जारी, ऐसे करें डाउनलोड 

Exit mobile version