Site icon ExamBaaz

MPTET Exam Analysis 2022: [5 March Shift 2] परीक्षा में शामिल अभ्यर्थीयो ने दिया यह फ़ीड्बैक, देखें पूछे गए सवाल

MP TET Shift 2 Exam Analysis 2022: मध्य प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन 5 मार्च से शुरू हो चुका है आज परीक्षा के शुरुआती दिन दोनों शिफ्ट की परीक्षाएं सफलतापूर्वक आयोजित की गई जिसमें प्रदेश के विभिन्न शहरों में बनाए गए ऑनलाइन परीक्षा केंद्रों में हजारों अभ्यर्थियों ने परीक्षाएं दी . यहां हम एमपी टेट परीक्षा में सम्मिलित हुए अभ्यर्थियों द्वारा दिए गए फीडबैक के आधार पर परीक्षा का विश्लेषण तथा अभ्यर्थियों द्वारा शेयर किए गए स्मृति आधारित (Memory Based) सवाल शेयर कर रहे हैं.

जाने ! कैसा रहा MP संविदा वर्ग 3 Shift 2 का Exam, परीक्षार्थियों ने दिया अपना फीडबैक

आज 5 मार्च 2022 को संविदा शिक्षक वर्ग 3 परीक्षा की दूसरी शिफ्ट दोपहर 3:00 बजे से शाम 5:30 बजे तक आयोजित की गई. परीक्षा में परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थियों ने बताया कि परीक्षा में पहले शिफ्ट की तरह ही मॉडरेट to ईजी लेवल के सवाल पूछे गए थे. पर्यावरण अध्ययन में पूछे गए सवालों का लेबल कठिन था, जिसमें अंतरिक्ष विज्ञान और इसरो पर आधारित सवाल ज्यादा पूछे गए, इसके अलावा बाल विकास और शिक्षाशास्त्र के अंतर्गत वाइगोत्सकी, जीन पियाजे, स्पीयर मैन के सिद्धांत और वंशानुक्रम वातावरण से प्रश्न पूछे गए. आगे लैंग्वेज सेक्शन की बात की जाए तो इसमें परीक्षा में पूछे गए सवालों का स्तर आसान था. गणित में विभाज्यता के नियम और प्रतिशत को लेकर पिछले शिफ्ट के जैसे ही सवाल पूछे गए.

MPTET परीक्षा (samvida shikshak varg -3) में शामिल हुए उम्मीदवारों के फीडबैक के आधार पर नीचे सभी विषयों से पूछे गए सवालों का कठिनाई स्तर बताया गया है। 


Subject Name
Good AttemptDifficulty Level
CDP (Child Development & Pedagogy)23-27Moderate
Environment Studies15-17Difficult
Mathematics22-25Moderate
Hindi Language23-28Easy
English Language21-26Moderate
Sanskrit Language24-28Easy
Overall Average Score110-117Moderate to Easy

यहाँ देखें! 5 जनवरी 2022 को MPTET Grade 3, Shift-2 में पूछे गए सवाल-

CDP- Child development and pedagogy

EVS- Environmental Studies (पर्यावरण अध्ययन)

Mathematics -(गणित)

Hindi Language

English Language

More Questions Update soon… Please stay with us

Read more:-

MPTET Exam Analysis 2022: [5 March Shift 1] जाने कैसा रहा पेपर , यहाँ देखिए परीक्षा का सटीक विश्लेषण

MPTET सहित सभी TET परीक्षाओ की ऐसी ही अन्य महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारे Social Media Handle को जरूर फॉलो करें। आप MPTET परीक्षा से संबन्धित किसी भी जानकारी के लिए नीचे कमेंट करके अपने प्रश्न पूछ सकते है।

Follow Facebook – Click Here
Join us on Telegram – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here
Exit mobile version