Site icon ExamBaaz

MPTET Varg 1 Syllabus 2023: मध्य प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा का नया सिलेबस जारी, यहाँ से करें डाउनलोड

MPTET Varg 1 Syllabus 2023 in Hindi

MPTET Varg 1 Syllabus 2023 in Hindi: मध्य प्रदेश में सरकारी शिक्षक बनने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए एक सुनहरा अवसर है। हाल ही में आयोग की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार मध्य प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा अगले साल 1 मार्च 2023 को आयोजित की जाएगी। जिसके लिए आवेदन की प्रक्रिया 12 जनवरी से प्रारंभ की जाएगी तथा 27 जनवरी किस की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है।

किसी भी परीक्षा में अपनी तैयारी को बेहतर रूप देने हेतु उसका पाठ्यक्रम जान लेना अनिवार्य है इसी संदर्भ में हम मध्य प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा का सिलेबस आपके साथ इस लेख में शेयर करने जा रहे हैं। जानने के लिए आप इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें। 

परीक्षा का पैटर्न (MPTET Varg 1 Syllabus 2023 in Hindi)

सबसे पहले परीक्षा के पैटर्न के बारे में बताए तो इस MPTET परीक्षा का पेपर 150 अंक का रहने वाला है, जिसमे 150 अंक के 150 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। अभ्यर्थी के पास परीक्षा की अवधि के रूप मे ढाई घंटे का अतिरिक्त समय रहेगा। बता दें इस बार परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का भी प्रावधान लागू किया गया है जिसके अंतर्गत प्रत्येक चार प्रश्नों के गलत आंसर पर एक अंक की माइनस मार्किंग की जाएगी। 

बता दे परीक्षा दो भागों में आयोजित की जाएगी, जिसके अंतर्गत पहले भाग ‘अ’ में 30 अंक के बहुविकल्पीय प्रश्न का पेपर अभ्यर्थियों को हल करना होगा जो सभी के लिए अनिवार्य है। इस भाग में 4 विषय से प्रश्न पूछे जाएंगे जिनके अंको का अधिभार नीचे दिया हुआ है। 

S.N.SubjectsNumber Of QuestionTotal Marks
1. सामान्य हिन्दी 8 MCQ08 Marks
2. सामान्य अंग्रेजी 05 MCQ05 Marks
3.सान्य ज्ञान व संसमयिकी घटनाक्रम, तार्किक एवं आंकिक योग्यता 07 MCQ07 Marks
4. शिक्षाशास्त्र (Pedagogy)10 MCQ10 Marks
Total30 MCQ30 Marks 

भाग ‘ब’ की बात करे तो यह 120 अंक का रहने वाला है जिसके अनुसार अभ्यर्थी को शामिल 16 विषयों में से किसी एक विषय का चयन करना होगा। यहां हमने 16 विषयवार सूची नीचे विवरण में दी हुई है. 

S.N.SubjectsNumber Of QuestionTotal Marks
1. हिन्दी भाषा120 MCQ120 Marks
2. अंग्रेजी भाषा120 MCQ120 Marks
3.संस्कृत भाषा120 MCQ120 Marks
4. उर्दू भाषा120 MCQ120 Marks
5.गणित120 MCQ120 Marks
6.भौतिक विज्ञान120 MCQ120 Marks
7.जीव120 MCQ120 Marks
8.रसायन विज्ञान120 MCQ120 Marks
9.गृह विज्ञान120 MCQ120 Marks
10.वाणिज्य120 MCQ120 Marks
11.इतिहास120 MCQ120 Marks
12.भूगोल120 MCQ120 Marks
13.राजनीति शास्त्र120 MCQ120 Marks
14.अर्थशास्त्र120 MCQ120 Marks
15.कृषि120 MCQ120 Marks
16.समाजशास्त्र120 MCQ120 Marks

Download MPTET GRADE 1 COMPLETE SYLLABUS – CLICK HERE

Read More:

Exit mobile version