Mudaliar Commission 1952 Question Answer: इस पोस्ट मे हम माध्यमिक शिक्षा आयोग ( मुदालियर कमीशन 1952 53) से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न का अध्यान करेगे।
Important Question on Mudaliar Commission 1952-53 |
Q.ताराचंद्र समिति का गठन कब किया गया था?
उत्तर- सन 1940 में
Q. माध्यमिक शिक्षा आयोग का गठन कब किया गया?
उत्तर- 23 सितंबर 1952 को
Q. माध्यमिक शिक्षा आयोग के अध्यक्ष कौन थे?
उत्तर- डॉक्टर लक्ष्मणस्वामी मुदालियर जो मद्रास विश्वविद्यालय के कुलपति थे
Q. माध्यमिक शिक्षा आयोग के अन्य सदस्य के नाम बताइए?
उत्तर- डॉ. श्रीमाली, श्रीमती हंसा मेहता, डॉ केनेथ रस्ट विलियम,जॉन क्रिस्ती,डॉ के.श्री. सैयदन,श्री एम.टी व्यास,डॉ ए. एम
Q.आयोग की नियुक्ति का उद्देश्य एवं कार्यक्षेत्र क्या था?
उत्तर- भारत की तत्कालीन माध्यमिक शिक्षा के सभी पक्षों की जांच करना एवं उनके विषय में रिपोर्ट देना और उसके पुनर्गठन एवं सुधार के संबंध में सुझाव देना।
Important Notes On Mudaliar Commission
Q. माध्यमिक शिक्षा आयोग ने अपनी रिपोर्ट सरकार को कब प्रेषित की?
उत्तर- 29 अगस्त 1953
Q. माध्यमिक शिक्षा आयोग ने माध्यमिक शिक्षा को कितने भागों में विभाजित किया?
उत्तर- दो भागों में
Q. माध्यमिक शिक्षा के उद्देश्य निर्धारण हेतु क्या सुझाव थे?
उत्तर- व्यक्तित्व का विकास, लोकतांत्रिक नागरिकता का विकास, नेतृत्व शक्ति का विकास, व्यवसायिक कुशलता का विकास
Q. माध्यमिक शिक्षा आयोग ने माध्यमिक शिक्षा के पाठ्यक्रम संबंधी क्या सुझाव दिए?
उत्तर- मातृभाषा, राष्ट्रभाषा हिंदी, अंग्रेजी, सामान्य विज्ञान, गणित, सामाजिक विषय, कला एवं संस्कृति, हस्तशिल्प, शारीरिक शिक्षा, त्रिभाषा सूत्र
Q. माध्यमिक शिक्षा आयोग ने कितने कार्य दिवस निर्धारित किए?
उत्तर- 200 कार्य दिवस, दो माह का ग्रीष्मावकाश\ शीतकालीन
Q. केंद्र में अखिल भारतीय माध्यमिक शिक्षा सलाहकार बोर्ड स्थापित करने का उद्देश्य क्या था?
उत्तर- संपूर्ण भारत में माध्यमिक शिक्षा के संबंध में समान नीति एवं सम्मान योजना बनाना
Q. मुदालियर आयोग ने माध्यमिक शिक्षा के पाठ्यक्रम को कितने भागों में विभाजित किया था?
उत्तर- 7 वर्गों में
Q.प्रांतों में तकनीकी शिक्षा बोर्ड स्थापित करने का सुझाव दिया?
उत्तर- माध्यमिक शिक्षा आयोग
Q. माध्यमिक स्तर की पाठ्य चर्या में कितने विषय रखे गए?
उत्तर- 8 विषय
Q.प्रांतों में तकनीकी शिक्षा बोर्ड स्थापित करने का सुझाव किस आयोग के द्वारा दिया गया?
उत्तर- माध्यमिक शिक्षा आयोग
Q.उच्चतर माध्यमिक स्तर पर बहुउद्देशीय स्कूल खोलने का सुझाव किस आयोग के द्वारा दिया गया?
उत्तर- माध्यमिक शिक्षा आयोग
Q.माध्यमिक शिक्षा आयोग ने अनुशासन संबंधी क्या सुझाव दिए थे?
उत्तर- 17 वर्ष से कम आयु के बच्चों के राजनैतिक आंदोलनों में भाग लेना बात चुनाव प्रचार कराना गैरकानूनी घोषित किया जाए।
Q. माध्यमिक शिक्षा आयोग ने शिक्षकों की नियुक्ति व सेवा शर्तों के संबंध में क्या सुझाव दिए?
उत्तर- परीक्षण काल साधारणतया 1 वर्ष,58 वर्ष के स्थान पर 60 वर्ष पर सेवानिवृत्ति, शिक्षकों को प्राइवेट ट्यूशन करने की स्वीकृति ना दी जाए।
Q.’स्कूल स्वास्थ्य सेवा’ योजना शुरू करने का सुझाव किस आयोग के द्वारा दिया गया था?
उत्तर- माध्यमिक शिक्षा आयोग के
Q. योग्य अध्यापकों के लिए प्रशिक्षण के इस कोर्स को जोड़ने का सुझाव मुदालियर कमीशन ने दिया?
उत्तर- M.Ed कोर्स
Q. शैक्षिक एवं व्यावसायिक निर्देशन ब्यूरो स्थापित है?
उत्तर- माध्यमिक शिक्षा आयोग
Q. माध्यमिक शिक्षा आयोग शिक्षकों की शिकायतों पर विचार करने हेतु किस बोर्ड की नियुक्ति का सुझाव दिया?
उत्तर- आर्बीटेशन बोर्ड
[To Get latest Study Notes Join Us on Telegram- Link Given Below]
For Latest Update Please join Our Social media Handle
Follow Facebook – Click Here |
Join us on Telegram – Click Here |
Follow us on Twitter – Click Here |