Site icon ExamBaaz

REET EXAM 2022: मनोवैज्ञानिक ‘थार्नडाइक’ के सिद्धांत से परीक्षा में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण सवाल, यहां पढ़िए!

Thorndike Learning Theory MCQ for REET:राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा जिसे हम REET के नाम से जानते हैं का आयोजन आगामी जुलाई माह में किया जाना है शिक्षक बनने की चाह लेकर राज्य के हजारों युवा इस भर्ती परीक्षा में भाग लेंगे यदि आप भी इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं तो यहां दी गई जानकारी आपके लिए बेहद काम की है इस आर्टिकल में हम राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में अधिगम के सिद्धांतों में से एक थार्नडाइक के सिद्धांत पर आधारित कुछ महत्वपूर्ण सवाल (Thorndike Learning Theory MCQ for REET) आपके साथ सांझा करने जा रहे हैं जिसमें से आपको एक से दो प्रश्न परीक्षा में देखने को मिल सकते हैं इसलिए इन सवालों का अभ्यास जरूर करें.

थार्नडाइक के सिद्धांत से परीक्षा में पूछे जाने वाले संभावित प्रश्न—Thorndike Learning Theory MCQ for REET EXAM 2022

Q.थार्नडाइक के निम्नलिखित नियमों में से कौन-सा नियम सीखने में पुरस्कार और दण्ड के महत्त्व को बताता है? 

(a) तत्परता का नियम

(b) प्रभाव का नियम

(c) अभ्यास का नियम

(d) उपर्युक्त सभी

Ans- b

Q. निम्नलिखित कथनों में से कौन सा कथन थार्नडाइक के सिद्धांत से संबंधित नहीं है

(a) अधिगम एक यांत्रिक प्रक्रिया है।

(b ) यह चयन व संबंधन से संबंधित है।

(c) अधिगम प्रयास व त्रुटि द्वारा होता है।

(d) इसमें साहचर्य की कोई भूमिका नहीं होती।

Ans – d

Q. जिन प्रक्रियाओं को सीखने के उपरांत संतुष्टि प्राप्त होती है उन्हें सीख लिया जाता है । यह है –

(a) अभ्यास का नियम

(b ) तत्परता का नियम

(c) प्रभाव का नियम

(d) सापेक्षता का नियम

Ans-c

Q. थार्नडाइक द्वारा प्रतिपादित गौण नियम में से किस नियम द्वारा तत्परता के मुख्य नियम को स्पष्टता से समझा जा सकता है ?

(a ) बहुअनुक्रिया का नियम

(b) मनोवृत्ति का नियम 

(c) आंशिक क्रिया का नियम

(d) सादृश्यता द्वारा अनुक्रिया का नियम

Ans – b

Q. थार्नडाइक के सिद्धांत के संबंध में असत्य कथन बताइये

(a) यह गलितयों से सीखने पर बल देता है। 

(b) यह सफल चयन को बढ़ावा देता है ।

(c) यह अधिगम की निर्यायता से ग्रसित छात्र-छात्राओं के अधिगम में सहायक नहीं है ।

(d) यह प्रेरणा, पुरस्कार, पुनर्बलन की अधिगम उपयोगिता को उजागर करता है ।

Ans – c

Q. बच्चे रेडियो, टीवी मोबाइल कैमरा आदि चलना किस अधिगम के सिद्धांत द्वारा सीखते हैं

(a) नैमित्तिक अनुबंधन

(b) प्रेक्षणात्मक अधिगम

(c) शास्त्रीय अनुबंधन

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans – a

Q. प्राचीन अनुबंधन में जो अनुबंधित उद्दीपक है वही क्रिया प्रसूत अनुबंधन में है

(a) प्रबलक

(b) विलोपन

(c) विभेदन

(d) पश्चमागी

Ans – a

Q. धीमी गति से सीखने वाले बालकों के अध्यापन के लिए अधिक उपयोगी सिद्धान्त है-[III Grade2013]

(a) थॉर्नडाइक का सिद्धान्त

(b) थर्स्टन का सिद्धान्त

(c) कोहलर का सिद्धान्त

(d) हल का सिद्धान्त

Ans – a

Q.यह कथन अधिगम के किस सिद्धांत पर आधारित है की- “व्यक्ति हमेशा अपनी गलतियों से कुछ ना कुछ सीखता है”

(a) शास्त्रीय अनुबन्ध

(b) अन्तर्दृष्टि

(c) प्रयास एवं त्रुटि

(d) यांत्रिक अनुबन्ध

Ans – c

Q. थॉर्नडाइक के उद्दीपक- अनुक्रिया सिद्धान्त में सीखने की प्रक्रिया में इनमें से क्या महत्वपूर्ण नहीं है

(a) क्रिया प्रसूत व्यवहार

(b) उद्दीपक

(c) अभिप्रेरक

(d) अन्तर्नोद

Ans – a

Q. ‘एक बच्चा अतीत की समान परिस्थिति में की गई अनुक्रियाओं के आधार पर नई स्थिति के प्रति अनुक्रिया करता है।’ यह किससे संबंधित है?

(a) सीखने का ‘सादृश्यता-नियम’ 

(b) सीखने का ‘प्रभाव-नियम’

(c) सीखने की प्रक्रिया का ‘अभिवृत्ति-नियम’ 

(d) सीखने का ‘तत्परता-नियम’

Ans- a

Read More:-

REET EXAM 2022: व्यक्तित्व से जुड़े बेहद रोचक सवाल जो REET परीक्षा में हमेशा पूछे जाते हैं, क्या आप जानते हैं इनके जवाब?

REET 2022 Psychology Model Paper: राजस्थान में जुलाई माह में होगी REET परीक्षा आयोजित, पूछे जाएंगे ‘मनोविज्ञान’ के के सवाल, अभी पढ़े

Exit mobile version