MP Patwari 2023: मध्यप्रदेश पटवारी भर्ती परीक्षा में सामान्य कंप्यूटर से पूछे जाने वाले संभावित प्रश्न, यहां पढ़िए

Computer Practice Question and Answer: 15 मार्च से शुरू पटवारी भर्ती परीक्षा में रोजाना लाखों अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं बता दी कि मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल द्वारा इस परीक्षा के माध्यम से पटवारी के 6000 से अधिक पदों को भरा जाएगा यदि बात की जाए परीक्षा में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की तो यह आंकड़ा इस बार 12 लाख से भी अधिक है ऐसे में एक तगड़ा कॉन्पिटिशन हमें देखने को मिलेगा अभी तक की सभी शब्दों में शामिल अभ्यर्थियों के अनुसार परीक्षा का लेबल इजी से मॉडरेट बताया जा रहा है ऐसे में यदि आने वाले दिनों में आपका एग्जाम नहीं होने वाला है तो यहां दिए गए कंप्यूटर के जरूरी सवालों को एक नजर जरूर पढ़ लें.

पटवारी भर्ती परीक्षा में कंप्यूटर से पूछे जा रहे हैं कुछ ऐसे सवाल, इन्हें जरूर पढ़ ले—MP Patwari computer practice question and answer

Q. एनालॉग संकेतों को डिजिटल संकेतों में परिवर्तित करने के लिए किस डिवाइस का इस्तेमाल किया जाता है?

Which device is used to convert analog signals into digital signals? NERS

(a) मॉड्यूलेटर / Modulator

(b) डी-मॉड्यूलेटर / de-modulato

(c) मॉडेम / modem

(d) मल्टीप्लेक्सर / multiplexer

Ans:- (c)

Q. निम्नलिखित में से किस मेमोरी यूनिट को सबसे बड़ा माना जाता है?

Which one of the following memory units is considered as the largest?

(a) Peta Byte (PB)

(b) Exa Byte (EB)

(c) Zetta Byte (ZB)

(d) Yotta Byte (YB)

Ans:- (d)

Q. असेम्बली भाषा है-

Assembly language’ is-

(a) उच्चस्तरीय / high level

(b) निम्नस्तरीय / low level

(c) मशीनी भाषा / machine language

(d) ऑब्जेक्ट ओरिएन्टेड भाषा / object oriented language

Ans:- (b)

Q. हाइब्रिड कम्प्यूटर में ….. के गुण होते हैं।

Hybrid computer has the properties of …………

(a) एनालॉग कम्प्यूटर / Analog computer

(b) डिजिटल कम्प्यूटर / digital computer 

(c) A एवं B दोनों / Both A and B

(d) कोई नहीं / none

Ans:- (c)

Q. कंप्यूटर प्रोसेसिंग के संदर्भ में, GIGO का पूर्ण रूप क्या है?

With reference to computer processing, what is the full form of GIGO?

(a) गार्बेज इन गुड आउट / Garbage In Good Out

(b) गुड इन गार्बेज आउट / Good In Garbage Out

(c) गार्बेज इन गार्बेज आउट / Garbage In Garbage Out

(d) गुड इन गुड आउट / Good In Good Out

Ans:- (c)

Q. CAD का पूर्ण रूप है –

The full form of CAD is –

(a) कंप्यूटर एडेड डिजाइन / Computer Aided Design

(b) कंप्यूटर एडेड ड्राफ्टिंग / Computer Aided Drafting RS

(c) कंप्यूटर एडेड ड्रॉइंग / computer aided drawing

(d) कंप्यूटर एप्लाइड ड्राफ्टिंग / Computer Applied Drafting

Ans:- (a)

Q. निम्नलिखित में से कौनसा MS Excel फ़ंक्शन दिए गए सेल रेंज के सभी नंबरों को जोड़ता है?

Which of the following MS-Excel functions adds all the numbers in a range of cells? 

(a) ADDO

(b) COSO

(c) SUMO

(d) MAXO

Ans:- (c)

Q. 0 और 1 इनपुट्स के साथ XOR गेट का आउटपुट क्या है?

 What is the output of an XOR gate with inputs 0 and 1 ?

(a) 10

(b) 0

(c) 11

(d) 1

Ans:- (d)

Q. लेज़र प्रिंटर की स्पीड की गणना में की जाती है।

The speed of laser printer is measured in :

(a) Pages per minute

(b) Characters per second

(c) lines per minute

 (d) दिए गए विकल्पों में से कोई नहीं / None of the given options

Ans:- (a)

Q. निम्नलिखित में से क्या आउटपुट डिवाइस है ? Which of the following is an output device?

(a) स्कैनर / scanner

(b) एल.सी.डी. प्रोजेक्टर / L. C. D. projector

(c) माउस / mouse

(d) लाइट पेन / Light pen

Ans:- (b)

Q. निम्नलिखित में से कौन -सा शब्द समूह प्राथमिक स्टोरेज डिवाइस जैसे रैम की विशेषताओं का सबसे अच्छा वर्णन करता है।

primary storage device, like RAM- Which of the following sets of words best describes the characteristics of NERS

(a) Cheap, non-volatile, fast access

(b) Volatile, Expensive, Slow access

(c) Expensive, Volatile, fast access

(d) Fast access, non – volatile, cheap

Ans:- (c)

Q. आईबीएम ……… नामक एक आईबीएम कंप्यूटर ने छह गेम के मैच के बाद विश्व शतरंज चैंपियन गैरी कास्परोव को हराया। यह मानव शतरंज चैंपियन को हराने वाला पहला कंप्यूटर था ।

An IBM computer named IBM……… defeated world chess champion Garry Kasparov after a six-game match. It was the first computer to defeat a human chess champion.

(a) Deep Blue

(b) Open AI

(c) Windows 10

(d) Siri

Ans:- (a)

Read More:

MP Patwari 2023: पटवारी चयन परीक्षा में पूछे जा रहे तत्सम और तद्भव के इन सवालों से, पक्के करें 1 से 2 अंक

MP Patwari Exam: पटवारी चयन परीक्षा में सामान्य विज्ञान से पिछली Shift में पूछे गए स्मृति पर आधारित सवाल यहां पढ़िए

For Latest Update Please join Our Social media Handle

Join us on Telegram – Click Here
Follow Facebook – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

Leave a Comment