Site icon ExamBaaz

REET 2022: NCF-2005 से पूछे जाने वाले इन सवालों को हल कर, रीट परीक्षा में अपने 1 से 2 नंबर पक्के करें

NCF 2005 Objective Question for REET 2022: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET 2022) के आयोजन में अब  लगभग 12 दिन का समय शेष है ऐसे में एक रणनीति के तहत पढ़ाई पर फोकस करना ही अभ्यर्थियों को बेहतर परिणाम दिलाएगा आपको बता दें कि यह परीक्षा 23 और 24 जुलाई को ऑफलाइन माध्यम से आयोजित की जाएगी माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान के द्वारा इस परीक्षा को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं एडमिट कार्ड परीक्षा के कुछ दिन पूर्व जारी कर दिए जाएंगे.

इस पात्रता परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए हमारे द्वारा नियमित रूप से पाठ्यक्रम को ध्यान में रखते हुए विभिन्न विषयों से संबंधित प्रैक्टिस सेट उपलब्ध करवाए जा रहे हैं परीक्षा के बचे हुए दिनों का उचित लाभ लेते हुए अभ्यर्थियों को सिलेबस के अनुसार सभी टॉपिक का रिवीजन ध्यान पूर्वक करना चाहिए साथी विगत वर्षों में पूछे गए सवालों पर भी एक नजर जरूर डालें आज के इस आर्टिकल में हम परीक्षा में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण टॉपिक NCF-2005 के कुछ चुनिंदा सवाल आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं जिनका अभ्यास परीक्षा से पूर्व एक बार जरूर करें.

राष्ट्रीय पाठ्यचर्या रूपरेखा 2005 की परीक्षा में पूछे जाते हैं कई सवाल, यहां पढ़िए संभावित प्रश्न—NCF 2005 objective questions for REET exam 2022 level 1 and 2

प्रश्न-1 स्वतंत्रता के बाद भारतीय पाठ्यचर्या में मूल रुओ से परिवर्तन करने का कार्य सबसे पहले किसने किया?

(1) मुदालियर आयोग 

(2) कोठारी आयोग

(3) प्रथम राष्ट्रीय शिक्षा नीति 

(4) प्रथम नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति

Ans- (3)

प्रश्न-2 NCF 2005 के अध्यक्ष के पद पर किसको नियुक्त किया गया था ?

(1) प्रो. यशपाल

(2) दौलत सिंह कोठारी

(3) अटल बिहारी वाजपेयी 

(4) प्रो नामवर सिंह

Ans- (1)

प्रश्न – 3 भारत मे NCF 2005 लागू हुआ ?

(1) 30 अप्रैल 2005 

(2) 25 मार्च 2005

(3) 1 जुलाई 2005

(4) 29 मार्च 2005

Ans- (3)

प्रश्न – 4 NCF 2005 में कुल अध्यायों की संख्या है ?

(1) सात

(3) चार

(2) पांच

(4) तीन

Ans- (2)

प्रश्न-5 NCF 2005 के उद्देश्य किस अध्याय में निश्चित किये गए ?

(1) अध्याय 1

(2) अध्याय 2

(3) अध्याय 3

(4) अध्याय 4

Ans- (2)

प्रश्न – 6 NCF के अध्याय 4 में –

(1) भाषा सम्बन्धी सूंझाव दिए गए

(2) नीति निर्देशक सिद्धान्त प्रस्तुत किये गए

(3) उद्देश्य निश्चित किये गए

(4) सभी

Ans- (2)

प्रश्न – 7 NCF 2005 का मुख्य उद्देश्य है? 

(1) बोझ रहित शिक्षा 

(2) अध्यापक केन्द्रित शिक्षा 

(3) पाठ्यक्रम आधारित शिक्षा 

(4) सभी

Ans- (1)

प्रश्न-8 NCF 2005 के भाषा सम्बन्धी सुझावों में किसे सम्मिलित नही किया जाता है ?

(1) प्राथमिक स्तर पर भाषा का माध्यम मातृभाषा हो

(2) विद्यार्थियों को बहुभाषी बनानां

(3) अंग्रेजी को कक्षा 3 से पाठ्यक्रम में सम्मिलित करना

(4) पूरे भारत मे अनिवार्य रूप से त्रिभाषा सूत्र लागू करना

Ans- (3)

प्रश्न-9 विद्यालय शिक्षा का अब तक का सबसे नवीनतम दस्तावेज है ?

(1) rte 2009 

(2) सर्व शिक्षा अभियान 

(3) प्रथम नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 1986

(4) राष्ट्रीय पाठ्यचर्या की रूपरेखा 2005

Ans- (4)

प्रश्न-10 किसकी पहल पर NCF 2005 का गठन किया गया था ?: 

(1) माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राज

(2) मानव संसाधन विकास मंत्रालय

(3) शिक्षा मंत्रालय

(4) कोई नही

Ans- (2)

प्रश्न-11 NCF 2005 में किन शिक्षण सूत्रों को अधिक महत्व दिया गया ?

(1) ज्ञात से अज्ञात की ओर

(2) मूर्त से अमूर्त की ओर

(3) विश्लेषण से संश्लेषण की ओर

(4) 1 व 2

Ans- (4)

प्रश्न-12 NCF 2005 का प्रारंभ रविन्द्र नाथ टैगोर के किस निबन्ध होती है ?

(1) सभ्यता की प्रगति 

(2) सभ्यता और प्रगति 

(3) सभ्यता में प्रगति

(4) सभ्यता के लिए प्रगति

Ans- (2)

प्रश्न-13 caricullam शब्द की उत्तपत्ति किस भाषा से हुई है ?

(1) लेटिन

(2) ग्रीक

(3) जर्मनी

(4) यूनान

Ans- (1)

प्रश्न-14 NCF 2005 के अनुसार सीखना है ?

(1) मानसिक विकास

(2) शिल्प कला केंद्र

(3) व्यावसायिक ज्ञान

(4) सभी

Ans- (4)

प्रश्न-15 NCF 2005 में किस परीक्षा के सम्बन्ध में सुधार के लिए सूंझाव दिए थे ? 

(1) कक्षा 12 तक किसी भी छात्र को फैल नही किया जाए

(2) कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा खत्म हो

(3) कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा ऐच्छिक हो

(4) सभी

Ans- (3)

Read more:

REET 2022: जीन पियाजे, वाइगोत्सकी और ब्रूनर के सिद्धांत के ऐसे सवाल जो विगत वर्षों में आयोजित TET परीक्षा में पूछे जा चुके हैं, अभी पढ़े

REET 2022: पावलव के अनुकूलित अनुक्रिया सिद्धांत से जुड़े बेहद सामान्य लेबल के सवाल, जो REET परीक्षा में पूछे जा सकते हैं, अभी पढ़ें

यहां हमने REET परीक्षा के लिए ‘राष्ट्रीय पाठ्यचर्या रूपरेखा 2005’ पूछे जाने वाले (NCF 2005 Objective Question for REET 2022) महत्वपूर्ण प्रश्नों का अध्ययन किया रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है।

Exit mobile version