Site icon ExamBaaz

NEET 2022 Preparation: नीट परीक्षा में बहुत काम आएंगी ये बुक्स, देखें सब्जेक्ट वाइज लिस्ट

NEET 2022 Preparation Best books List

NEET 2022 Preparation Best books List

NEET 2022 Preparation Best books List: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा नीट यूजी एग्जाम 2022 आयोजित आयोजित किया जाएगा। यह परीक्षा जून के तीसरे सप्ताह और जुलाई के पहले सप्ताह के बीच आयोजित की जा सकती है। अंडर ग्रैजुएट मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम (NEET-UG) में हर साल लगभग 15 लाख स्टूडेंट MBBS, BDS तथा अन्य मेडिकल कोर्स /डिग्री में एडमिशन के लिए शामिल होते हैं। 

NEET परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती है ऐसे में स्टूडेंट्स को NEET UG Exam 2022 में सफलता हासिल करने के लिए सही रणनीति के साथ तैयारी करना बेहद आवश्यक है, इस एग्जाम में सफलता हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत के साथ सही स्टडी मटेरियल का चुनाव करना बेहद आवश्यक है। एक्सपोर्ट के मुताबिक नीट यूजी एग्जाम की तैयारी हेतु स्टूडेंट्स को NCERT Text books तथा प्रीवियस ईयर क्वेश्चन पेपर का अध्ययन करना बेहद आवश्यक है। क्योंकि NCERT Books से स्टूडेंट्स के बेसिक क्लियर हो जाते हैं और इसके बाद स्टूडेंट्स को अपनी तैयारी और अधिक इंप्रूव करने के लिए स्पेशल बुक्स की सहायता लेनी चाहिए।

इस आर्टिकल में हम एक्सपर्ट्स टीचर द्वारा सुझाई गई सब्जेक्ट वाइज बुक लिस्ट (NEET 2022 Subject-Wise Book List) शेयर कर रहे हैं जो स्टूडेंट्स को नीट यूजी एग्जाम की तैयारी करने में सही स्टडी मैटेरियल के चुनाव में सहायक होगी।

NEET 2022 परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण पुस्तकें Physics, Chemistry and Biology (Botany and Zoology)

NEET 2022 Preparation Best books List

NEET 2022: Books For Chemistry

NEET 2022: Books For Physics

  1. Concepts of Physics by H. C. Verma
  2. DC Pandey Physics for NEET
  3. Fundamentals of Physics by Halliday, Resnick and Walker
  4. Fundamental Physics by Pradeep

NEET 2022: Books For Biology

ये भी पढ़ें-

CBSE Term 1 Result 2021: कक्षा 10वी/12वी परीक्षा परिणाम की सम्भावित तिथि, इन website से चेक कर सकेंगे रिज़ल्ट

Exit mobile version