Site icon ExamBaaz

NTA NEET UG 2023 Result: मेडिकल कॉलेज में दाखिले के लिए लाखों अभ्यर्थियों को रिजल्ट का इंतजार, जानें क्या है नई अपडेट?

exam3

NEET Result 2023 Date and Time: मेडिकल की पढ़ाई के लिए नीट यूजी परीक्षा 2023 में शामिल हुए लाखों कैंडिडेट को अब रिजल्ट जारी होने का इंतजार है. नवीनतम मीडिया रिपोर्ट के अनुसार नेशनल टेस्टिंग एजेंसी याने NTA  द्वारा जल्द ही प्रोविजनल आंसर-की जारी की जा सकती है। आंसर-की जारी होने पर कैंडिडेट इसे ऑफिशियल वेबसाइट https://neet.nta.nic.in. से डाउनलोड कर पाएंगे,  इसके साथ ही कैंडिडेट्स को आंसर-की पर ऑब्जेक्शन दर्ज करने का मौका भी दिया जाएगा.

आपको बता दें कि इस बार मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET UG के लिए तकरीबन 18.72 लाख से ज्यादा कैंडिडेट के एडमिट कार्ड जारी किए गए थे. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बार का कट-ऑफ पिछले वर्ष से अधिक रहेगा. इस बार देश भर के तकरीबन 692 मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की कुल 105733 सीट हैं. कैंडिडेट्स को उनके NEET Score के आधार पर इन कॉलेजों में सीट आवंटित की जाएंगी.

ये भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश सरकारी नौकरी: यूपी में ग्राम पंचायत अधिकारी के पदों पर बंपर भर्ती, 12वी पास जल्द करे आवेदन

कब जारी होगी आंसर-की तथा रिजल्ट ? (NEET UG Result 2023 Date and Time)

फिलहाल नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा नीट यूजी 2023 परीक्षा की आंसर-की तथा रिजल्ट जारी करने की तिथियों की घोषणा नहीं की गई है। विगत वर्षों में आयोजित हुई NEET-UG परीक्षा तथा रिजल्ट से हम इस साल आयोजित हुई नीट यूजी 2023 परीक्षा परिणाम जारी होने का अंदाजा लगा सकते हैं। 

साल 2021 में नीट यूजी परीक्षा का आयोजन 12 सितंबर को किया गया था जिसका रिजल्ट 1 नवंबर को जारी किया गया था, यानी कि परीक्षा के आयोजन के 50 दिन भीतर रिजल्ट जारी किया गया था। इसके साथ ही यदि बात करें साल 2022 में आयोजित परीक्षा की तो 17 जुलाई को आयोजित हुई परीक्षा का रिजल्ट 7 सितंबर को जारी किया गया था जो कि लगभग 50 दिनों के बाद जारी हुआ था। 

इस बार नीट परीक्षा का आयोजन 7 मई को आयोजित किया गया था, परंतु  NTA द्वारा मणिपुर राज्य में नीट परीक्षा आयोजित नहीं हुई है ऐसे में जब तक मणिपुर में परीक्षा आयोजित नहीं होगी, नीट 2023 का रिजल्ट तथा आंसर-की जारी होने का परीक्षार्थियों को इंतजार करना पड़ सकता है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यदि NTA द्वारा 31 मई तक मणिपुर में नीट परीक्षा आयोजित कर दी जाती है तो संभावना है कि 15 जून तक रिजल्ट जारी किया जा सकता है।

नीट यूजी कट ऑफ? (NEET UG Cut-Off 2023)

नीट यूजी परीक्षा का रिजल्ट जारी होने के पश्चात मेडिकल काउंसलिंग कमिटी (MCC) द्वारा काउंसलिंग का आयोजन किया जाएगा।  इस काउंसलिंग में सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को शामिल होने के लिए 50th परसेंटाइल जबकि SC/ST/OBC कैंडिडेट को 40th परसेंटाइल NEET UG स्कोर लाना आवश्यक है.

NEET UG 2023 Important FAQs

How and when will the NEET UG Exam 2023 results be declared?

The NEET UG Exam 2023 results are usually declared by the National Testing Agency (NTA) on their official website. The NTA will announce the exact date of the result declaration soon. Candidates can check their results by entering their roll number and other required details on the official website.

When and where can I access the NEET UG Answer Key?

The NTA usually releases the NEET UG Answer Key a few days after the examination. It is published on the official website of the NTA. As per the media reports the Answer key will be expected to release first week of June 2023.

Can I challenge the NEET UG Answer Key?

Yes, the NTA allows candidates to challenge the NEET UG Answer Key if they find any discrepancies. Candidates need to submit their objections within the specified time frame, along with the requisite fee. The NTA reviews the challenges and releases a final answer key incorporating any valid changes before declaring the results.

How is the NEET UG Result calculated?

The NEET UG Result is determined based on the candidate’s performance in the examination. The result is calculated using the marking scheme specified by the NTA, where each correct answer earns four marks, and one mark is deducted for each incorrect answer. The total marks obtained by the candidate are then converted into a percentile score.

Exit mobile version