Site icon ExamBaaz

NEET UG Answer Key 2022 Date: जल्द ही जारी होंगी नीट परीक्षा की आन्सर की, कैसे कर सकेंगे डाऊनलोड 

NEET UG Answer Key 2022: नेशनल टेस्टिंग एजन्सि यानि एनटीए द्वारा आयोजित नेशनल एलिजीबिलिटी कम एंट्रैन्स टेस्ट, स्नातक (NEET, UG) परीक्षा 17 जुलाई 2022 को आयोजित कराई गई थी। परीक्षा में सम्मिलित हुए अभ्यर्थी बेसब्री से इस परीक्षा की आन्सर की जारी होने की प्रतीक्षा कर रहे हैं। जल्द ही परीक्षा की आन्सर की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी जाएंगी। आन्सर की जारी होते ही अभ्यर्थी अपनी आन्सर की नीट की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाकर डाऊनलोड कर सकेंगे। 

आपको बता दें, इस वर्ष इस परीक्षा के लिए लगभग 18 लाख अभ्यर्थियों नें अपना आवेदन किया था। नीट स्नातक की परीक्षा आयोजित हुए लगभग 1 माह होने वाला है, किन्तु अब तक इस परीक्षा की आन्सर की जारी नहीं की गई है। संभावनाएँ हैं, कि जल्द ही इस परीक्षा की आन्सर की जारी की जा सकती है। हालाँकि आन्सर की के संबंध में एनटीए द्वारा अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है। 

क्या हो सकता है इस वर्ष का अनुमानित कट-ऑफ? यहाँ जानें 

श्रेणी अनुमानित कट-ऑफ 
सामान्य (General)720 to 138
अनुसूचित जाति (SC)137 to 108
अनुसूचित जनजाति (ST)137 to 108
अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC)137 to 108
सामान्य – दिव्याङ्ग (General-PH)137to 122
अनुसूचित जाति – दिव्याङ्ग (SC-PH)121 to 108
अनुसूचित जनजाति – दिव्याङ्ग (ST-PH)121 to 108
अन्य पिछड़ा वर्ग – दिव्याङ्ग (OBC-PH)121 to 108

कैसे कर सकेंगे एड्मिट कार्ड डाऊनलोड  

अभ्यर्थी अपनी आन्सर की इस प्रक्रिया के जरिये डाऊनलोड कर सकेंगे- 

Step-1. सबसे पहले नीट की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएँ। 

Step-2. होमपेज पर दिख रही “NEET 2022 Answer Key” की लिंक पर क्लिक करें। 

Step-3. यहाँ अपने लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज कर लॉगिन करें। 

Step-4. आन्सर की आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी। 

Step-5. इसे डाऊनलोड करें व प्रिंट निकलवाएँ।

Exit mobile version