Site icon ExamBaaz

NEET UG 2022 Answer Key Released: नीट यूजी परीक्षा की आन्सर की जारी, इस दिन तक दर्ज कराएं आपत्ति, जानें कैसे करें डाऊनलोड

NEET UG Answer Key: नेशनल टेस्टिंग एजन्सि यानि एनटीए द्वारा राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा, स्नातक (NEET, UG) परीक्षा की आन्सर की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी गई है। अब अभ्यर्थी इस आन्सर की के विरुद्ध आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। जो अभ्यर्थी इस परीक्षा में सम्मिलित हुए थे, वे नीट यूजी की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in के जरिये अपनी आन्सर की डाऊनलोड कर सकते हैं

आपको बता दें, एनटीए द्वारा यह परीक्षा इस वर्ष 17 जुलाई 2022 को आयोजित कराई गई थी। परीक्षा की आन्सर की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जा चुकी है। अब अभ्यर्थी निर्धारित तिथि तक इस आन्सर की के विरुद्ध आपत्ति दर्ज करा सकते हैं।

2 सितंबर तक दर्ज कराएं आपत्ति, देना होगा इतना शुल्क

बता दें, एनटीएस द्वारा नीट यूजी परीक्षा की आन्सर की जारी की गई है। अब इस आन्सर की के विरुद्ध आपत्ति दर्ज करने की प्रक्रिया चलाई जाएगी। यदि अभ्यर्थियों को इस आन्सर की के किसी प्रश्न/उत्तर से कोई आपत्ति है, तो अभ्यर्थी 2 सितंबर 2022 (रात्रि 11:50 बजे) तक संबन्धित के विरुद्ध आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। ध्यान रहे, केवल ऑनलाइन माध्यम से दर्ज कराई गई आपत्तियाँ ही मान्य मानी जाएंगी।

बता दें, आपत्ति दर्ज कराने के लिए अभ्यर्थियों को 200 रु. प्रति प्रश्न/उत्तर आपत्ति शुल्क देना होगा। एक बार जमा किए जा चुके शुल्क को किसी भी परिस्थिति में वापिस (रिफ़ंड) नहीं किया जाएगा। इन आपत्तियों के निवारण के पश्चात एनटीए द्वारा परीक्षा की फ़ाइनल आन्सर की तथा रिज़ल्ट घोषित किया जाएगा।

ऐसे करें अनुमानित प्राप्तांकों की गणना

अभ्यर्थियों को बता दें, कि जारी की गई आन्सर की में उनके द्वारा प्राप्त किए गए अंकों का कोई विवरण नहीं दिया जाता है, केवल निहित प्रश्न के सही उत्तर तथा अभ्यर्थी द्वारा चुने गए उत्तर का विवरण दिया जाता है। जिससे अभ्यर्थियों को प्राप्तांकों की गणना करने में काफी परेशानी होती है। अतः अभ्यर्थी आन्सर की के माध्यम से अपने अनुमानित अंकों की गणना करने के लिए इस सूत्र की सहायता ले सकते हैं-

(सही उत्तरों की कुल संख्या X 4) – (गलत उत्तरों की कुल संख्या X 1) = अनुमानित अंक

ऐसे कर सकते हैं आन्सर-की डाउनलोड (How to Download NEET UG Answer Key 2022)

Step-1 अभ्यर्थी अपनी आन्सर की नीचे बताई गई प्रक्रिया के माध्यम से डाऊनलोड करें-

Step-2 सबसे पहले अभ्यर्थी नीट की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएँ।

Step-3 होमपेज पर कैंडिडैट एक्टिविटी सेक्शन के अंदर दिख रही “Answer Key, Scanned Image of OMR Answer Sheet and Recorded Response Challenge” की लिंक पर क्लिक करें।

Step-4 यहाँ अपनी सुविधा अनुसार किसी एक ऑप्शन को चुनें।

Step-5 नया पेज खुलेगा, यहाँ अपने लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज कर लॉगिन करें।

Step-6 आन्सर की आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी।

Step-7 आन्सर की को डाऊनलोड करें व प्रिंट निकलवाएँ।

Read More:

Career Options after BCA: बीसीए करने के बाद क्या आप भी हैं कन्फ्युज? आज ही जानें ये 5 सबसे बेस्ट करियर चॉइस 

Exit mobile version