इस आर्टिकल मे हम National Education Policy 2020 (NEP 2020) पर आधारित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर शेअर कर रहे है ये प्रश्न आगामी CTET परीक्षा मे पुछे जा सकते है हाल ही मे CBSE ने सीटीईटी परीक्षा को लेकर नया दिशा निर्देश जारी किया है जिसके तहत अब सीटीईटी परीक्षा ऑनलाइन आयोजित होगी तथा परीक्षा के सिलैबस मे नई Education Policy के मुताबिक परिवर्तन किए गए है।
Read More: CTET 2021 New Notification: अब ऑनलाइन होगी CTET परीक्षा, परीक्षा पेटर्न भी बदला
यदि आप CTET परीक्षा की तैयारी कर रहे है तो आपको National Education Policy 2020 ( राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 ) पर आधारित प्रश्न आगामी सीटीईटी परीक्षा मे जरूर देखने को मिलेंगे। तो चलिये जानते है संभावित प्रश्न उत्तर जो CTET परीक्षा की द्रष्टि से महत्वपूर्ण है।
NEP 2020 Questions for CTET Exam
1. राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसार शिक्षक मातृभाषा या क्षेत्रीय भाषा में कक्षा तक का पाठ पढ़ा सकेंगे……..
A) ग्रेड 3
B) ग्रेड 4
C) ग्रेड 5
D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- C
व्याख्या: एनईपी 2020 में, कम से कम ग्रेड 5 तक मातृभाषा / क्षेत्रीय भाषा में पढ़ाना। किसी भी छात्र पर कोई भाषा थोपी नहीं जाएगी।
2. किस वर्ष तक शिक्षण के लिए न्यूनतम डिग्री योग्यता 4 वर्षीय एकीकृत बी.एड. होने जा रही है। डिग्री?
A) 2021
B). 2025
C). 2028
D). 2030
उत्तर- D
व्याख्या: 2030 तक शिक्षण के लिए न्यूनतम डिग्री योग्यता 4 वर्षीय एकीकृत बी.एड. होने जा रही है. राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसार डिग्री।
3. निम्नलिखित में से कौन जून 2017 में नवगठित मसौदा एनईपी 2020 के अध्यक्ष थे?
A) वसुधा कामती
B) डॉ के कस्तूरीरंगनो
C) के जे अल्फोंस
D) राम शंकर कुरीली
उत्तर- B
व्याख्या: प्रख्यात वैज्ञानिक डॉ. के. कस्तूरीरंगन की अध्यक्षता में जून 2017 में ‘राष्ट्रीय शिक्षा नीति के मसौदे के लिए समिति’ का गठन किया गया, जिसने 31 मई को माननीय मानव संसाधन विकास मंत्री को मसौदा राष्ट्रीय शिक्षा नीति, 2019 प्रस्तुत की। , 2019।
4. किसकी अध्यक्षता में ‘नई शिक्षा नीति के विकास के लिए समिति’ ने मई 2016 में अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की?
A). स्वर्गीय श्री टी.एस.आर. सुब्रमण्यम
B) डॉ के कस्तूरीरंगनो
C) रीना राय
D) श्री संजय धोत्रे
उत्तर- A
व्याख्या: स्वर्गीय श्री टी.एस.आर. सुब्रमण्यम, पूर्व कैबिनेट सचिव, ‘नई शिक्षा नीति के विकास के लिए समिति’ ने मई 2016 में अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की। और इसके आधार पर मंत्रालय ने ‘राष्ट्रीय शिक्षा नीति, 2016 के मसौदे के लिए कुछ इनपुट’ तैयार किया है।
5. ……… को एनईपी 2020 के अनुसार एक मजबूत अनुसंधान संस्कृति को बढ़ावा देने और उच्च शिक्षा में अनुसंधान क्षमता के निर्माण के लिए एक शीर्ष निकाय के रूप में बनाया जाएगा।
A) राष्ट्रीय आयोग फाउंडेशन
B) उच्च आयोग शिक्षा
C) राष्ट्रीय अनुसंधान फाउंडेशन
D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans.C
व्याख्या: एनईपी 2020 के अनुसार, उच्च शिक्षा में एक मजबूत अनुसंधान संस्कृति को बढ़ावा देने और अनुसंधान क्षमता के निर्माण के लिए राष्ट्रीय अनुसंधान फाउंडेशन को एक शीर्ष निकाय के रूप में बनाया जाएगा।
6. एनईपी 2020 में, वर्तमान 10+2 प्रणाली को एक नई पाठ्यचर्या संरचना द्वारा प्रतिस्थापित किया जाना है। नई पाठ्यचर्या संरचना क्या है?
A) 3+4+4+5
B) 5+3+3+4
C). 4+3+3+5
D). 5+4+3+3
उत्तर- B
व्याख्या: एनईपी 2020 में, वर्तमान 10+2 प्रणाली को क्रमशः 3-8, 8-11, 11-14 और 14-18 वर्ष की आयु के अनुरूप एक नई 5+3+3+4 पाठ्यचर्या संरचना द्वारा प्रतिस्थापित किया जाना है।
7. राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसार उच्च शिक्षा में सकल नामांकन अनुपात को कितने प्रतिशत तक बढ़ाया जाना है?
A) 25%
B) 30%
C) 40%
D). 50%
उत्तर- D
व्याख्या: राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसार, उच्च शिक्षा में सकल नामांकन अनुपात को 2035 तक बढ़ाकर 50% किया जाना है.
Read More:
CTET Certificate Validity Extended Till Lifetime Get complete Details Here
For Latest Update Please join Our Social media Handle
Follow Facebook – Click Here |
Join us on Telegram – Click Here |
Follow us on Twitter – Click Here |