MP Samvida Varg 3 NEP-2020 MCQ: संविदा वर्ग 3 परीक्षा में पूछे जाएंगे ‘नई शिक्षा नीति’ पर आधारित कुछ ऐसे सवाल, यहां पढ़ें 15 संभावित प्रश्न

Spread the love

New Education Policy Important MCQ: 5 मार्च 2022 से शुरू होने जा रही संविदा शिक्षक वर्ग 3 परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए यह समय बेहद ही महत्वपूर्ण है क्योंकि परीक्षा के आयोजन में अब बहुत कम समय शेष बचा है ऐसे में परीक्षा में अच्छे अंकों से सफलता प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थियों को रिवीजन के साथ-साथ प्रैक्टिस सेट का अभ्यास करना जरूरी है इस परीक्षा के माध्यम से मध्य प्रदेश के प्राथमिक स्कूलों में 5000 से अधिक रिक्त पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी.

ऐसे में शिक्षक बनने की चाह रखने वाले अभ्यर्थियों के लिए यह एक सुनहरा अवसर है जिससे उन्हें गवाना नहीं चाहिए इस आर्टिकल में हम नई शिक्षा नीति पर आधारित कुछ 15 संभावित सवाल आपके लिए लेकर आए हैं सभी शिक्षक पात्रता परीक्षाओं में “नई शिक्षा नीति” (New Education Policy 2020) से संबंधित सवाल जरूर पूछे जाते हैं एग्जाम हॉल में जाने से पूर्व आपको एक नजर जरूर पढ़ लेना चाहिए.

नई शिक्षा नीति पर आधारित परीक्षा में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण सवाल—New Education Policy Based MCQ for Samvida Shikshak Varg 3 Exam

Q.1 – नई शिक्षा नीति 2020 के मसौदा समिति (Drafting Committee) के अध्यक्ष कौन हैं?

(a) डॉ कृष्णास्वामी कस्तूरीरंगन

(b) जवाहर लाल नेहरु

(c) मोती लाल नेहरु

(d) इंदिरा गांधी

Ans-(a)

Q.2 शिक्षा विकास ऐजेण्डा के अनुसार विश्व में 2030 तक सभी के लिय किन अवसरो को बढावा देने का लक्ष्य है ?

(a) गुणवत्तायुक्त शिक्षा

(b) जीवनपर्यन्त शिक्षा

(c) समावेशी शिक्षा

(d) उपरोक्त सभी

Ans- (d)

Q.3 – नई शिक्षा नीति 2020 के अनुसार, शिक्षा पर, सकल घरेलू उत्पाद (GDP) का कितने प्रतिशत खर्च किया जाएगा ?

(a) 8%

(b) 10%

(c) 12%

(d)  6%

Ans- (d)

Q.4 राष्ट्रीय साक्षरता मिशन की शुरुआत किस वर्ष की गयी थी ?

(a) 1990

(b) 1986

(c) 1992

(d) 1988

Ans-(b)

Q.5 भारत में पहली राष्ट्रीयशिक्षा नीति की घोषणा किस वर्ष की गई थी?

(a) 1670

(b) 1664

(c) 1668

(d) 1665

Ans -(c)

Q.6 – भारत में नई शिक्षा नीति 2020 की घोषणा कितने वर्षों के बाद की गई?

(a) 32

(b) 30

(c) 34

(d) 35

Ans – (c)

Q.7 – पीटीआर (PTR) का पूरा नाम बताइए?

(a) शिक्षक छात्र अनुपात

(b) छात्र शिक्षक अनुपात

(c) छात्र शिक्षा अनुपात

(d) छात्र-छात्रा अनुपात

Ans- (b)

Q.8 प्राचीन एवं सनातन भारतीय ज्ञान तथा विचार की समृद्ध परम्परा के आलोक में कौन सी नीति तैयार की गयी ?

(a) राष्ट्रीय शिक्षा व्यवस्था

(b) राज्य शिक्षा प्रणाली

(c) राष्ट्रीय शिक्षा नीति

(d) राष्ट्रीय शिक्षण संस्थान

Ans-(c)

Q.9 – BEO (बीईओ) का विस्तार रूप लिखिए?

(a) ब्लॉक शिक्षक अधिकारी

(b) ब्लॉक शिक्षा अधिकारी

(c) ब्लॉक स्कूल अधिकारी

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans- b

Q.10 – भारत में दूसरी राष्ट्रीय शिक्षा नीति की घोषणा किस वर्ष की गई थी?

(a)1984

(b)1985

(c)1986

(d) 1987

Ans – (c)

Q.11 एसडीपी (SDP) का पूरा नाम बताइए?

(a) राज्य विकास योजना

(b) राज्य निर्माण योजना

(c) स्कूल विकास योजना

(d) स्कूल निर्माण योजना

Ans- (c)

Q.12 – नई शिक्षा नीति 2020 में कौन सी भाषा को कक्षा 5 तक खत्म कर दिया गया है?

(a) हिंदी

(b) संस्कृत

(c) उर्दू 

(d) अंग्रेजी

Ans-(d)

Q.13 नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 का लक्ष्य किस वर्ष तक3-18 आयु वर्ग के प्रत्येक बच्चों को गुणवत्तापूर्ण व समावेशी शिक्षा प्रदान करना है?

(a) वर्ष 2032 तक

(b) वर्ष 2025 तक

(c) वर्ष 2030 तक

(d). वर्ष 2022 तक

Ans- (c)

Q.14 – ऑपरेशन ब्लैक बोर्ड’ नामक कार्यक्रम किस वर्ष लाग किया गया था?

(a)  वर्ष 1987-90 में

(b)  वर्ष 1987-95 में

(c) वर्ष 1987-88 में

(d)  वर्ष 1987-87 में

Ans – (c)

Q.15 – NEP का पूरा नाम बताइए?

(a) National educational policy

(b) National education policy

(c)National educations policy

(d) National education policy

Ans – (b)

Read more:-

MPTET 2022: मध्यप्रदेश शिक्षक भर्ती परीक्षा में पूछे जाएँगे ‘नई शिक्षा नीति 2020’ पर आधारित सवाल, यहाँ पढ़ें 15 सम्भावित प्रश्न

यहाँ हमने परीक्षा हेतु ‘नई शिक्षा नीति 2020’ पर आधारित सवाल आपके साथ शेयर किये (New Education Policy Important MCQ) सभी शिक्षक पात्रता परीक्षाओ के सभी नवीनतम न्यूज़ एवं अपडेट प्राप्त करने के लिए हमारी वैबसाइट को नियमित विजिट करते रहे। साथ ही हमारे टेलीग्राम चेनल के सदस्य जरूर बने। इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए आपका शुक्रिया!!

For the Latest Update Please join Our Social media Handle

Follow Facebook – Click Here
Join us on Telegram – Click Here

Spread the love

1 thought on “MP Samvida Varg 3 NEP-2020 MCQ: संविदा वर्ग 3 परीक्षा में पूछे जाएंगे ‘नई शिक्षा नीति’ पर आधारित कुछ ऐसे सवाल, यहां पढ़ें 15 संभावित प्रश्न”

Leave a Comment