MPTET 2023: एमपीटीईटी Grade-1 परीक्षा में पेडगॉजी सेक्शन के अंतर्गत पूछे जा सकते हैं नई शिक्षा नीति 2020 से जुड़े कुछ ऐसे सवाल, इन्हें जरूर पढ़ ले

Spread the love

MCQ On New Education Policy 2020: मध्य प्रदेश में 1 मार्च 2023 से शिक्षक पात्रता परीक्षा वर्ग 1 के आयोजन का क्रम जारी है बता दे परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से 2 Shift में आयोजित की जा रही है. जिसमें शामिल अभ्यर्थियों के फीडबैक के अनुसार परीक्षा का लेबल मोड़रेट बताया जा रहा है ऐसे में आने वाले दिनों में जिन अभ्यर्थियों के एग्जाम होना बाकी है उन्हें  रिवीजन पर फोकस करना बेहद आवश्यक है ताकि बेहतर अंक हासिल किए जा सके. इस आर्टिकल में हम नई शिक्षा नीति 2020 के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न को आपके लिए लेकर आए हैं जो, पेडगॉजी सेक्शन के अंतर्गत पूछे जा सकते हैं इसलिए इन्हें एक बार जरूर पढ़ ले.

नई शिक्षा नीति से जुड़े इन प्रश्नों को हल कर, परीक्षा में अपने 1 से 2 अंक पक्के करें—MCQ On New Education Policy 2020 For MPTET 2023

Q1. Who has prepared the New Education Policy, 2020?

 नई शिक्षा नीति, 2020 किसने तैयार की है ?

(1) Kothari Commission

(2) C. Kasturi ranjan Samiti

(3) CBSE

(4) Indian Planning Commission

Ans- 2 

Q2. What is the new pattern of 10+2 Education Policy in the New Education Policy, 2020 ?

नई शिक्षा नीति, 2020 में 10+2 शिक्षा नीति का नया पैटर्न क्या है ?

(1) 5+3+4+3

(2) 5+3+3+4

(3) 5+4+3+4

(4) 5+4+3+4

Ans- 2 

Q3. In the New Education Policy of 2020, the number 5 is called what stage? 

संख्या 5 को 2020 की नई शिक्षा नीति में, किस चरण में कहा जाता है ?

(1) Middle Stage

(2)Foundation Stage

(3)Secondary Stage 

(4) Preparatory Stage

Ans- 2 

Q4. From which level, foreign language teaching will start in New Education Policy, 2020?

नई शिक्षा नीति, 2020 में विदेशी भाषा शिक्षण किस स्तर से, शुरू होगा ?

(1) Primary Level

(2) Secondary Level 

(3) Both i and ii

(4) None of the above

Ans-  2

Q5. नई शिक्षा नीति 2020 के अनुसार 5वीं कक्षा तक की शिक्षा किस भाषा में होगी ?

(1) फ्रेंच भाषा

(2) अंग्रेजी भाषा

(3) मातृ भाषा, स्थानीय भाषा या क्षेत्रीय भाषा

(4) संस्कृत भाषा

Ans- 3 

Q6. By which year, The New Education Policy aims to provide quality education to every child in the age group of 3 to 18 years.

किस वर्ष तक, द न्यू एजुकेशन पॉलिसी का लक्ष्य 3 से 18. वर्ष की आयु के प्रत्येक बच्चे को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना है।

(1) 2028

(2) 2030

(3) 2036

(4) 2034

Ans- 2 

Q7. एनईपी 2020 ———- के विकास पर विशेष जोर देता है/ NEP 2020 lays particular emphasis on the development of————–

(1)दुनिया में सबसे अच्छा बुनियादी ढांचा /the best infrastructure in the world

(2)100 रोजगार देने का प्रावधान /the provision to give 100 employment

(3)मुफ्त शिक्षा देने का प्रावधान  /the provision to give free education 

(4)प्रत्येक व्यक्ति की रचनात्मक क्षमता /the creative potential of each individual

Ans- 4 

Q8. NEP-2020 के अनुसार क्या नाम है।/What is the name of the assessment related formation according to NEP 2020.

(1) परख/’Parakh’

(2) प्रतिभा/Pratibha

(3) मापन/’Maapan’

(4) निष्ठा / Nishtha’ 

Ans- 1 

09. NEP-2020 के अनुसार, आनुभाविक ज्ञान को बढ़ावा देने की अनुशंसा की गई है, जिसके लिए शिक्षक की क्या नहीं करना चाहिए।/ As per NEP-2020, it is recommended to promote experiential knowledge, for which the teacher should not do what.

(1) पाश्र्व चिंतन को बढ़ावा मिलना चाहिए। /Lateral thinking should be encouraged.

(2) वैकल्पिक अवधारणाओं को सम्मान करते हुए उन्हें उसी रूप में स्वीकृत किया जाए /Accepting alternative concepts as they are

(3) ज्ञान की संरचना में छात्र की सक्रियता को महत्व दें/give importance to the activity of the student in the construction knowledge 

(4) उपरोक्त सभी/All of the above 

Ans- 1

Q10. NEP-2020 में किन बदलावों को महत्वपूर्ण माना गया है।/ What changes are considered important in NEP-2020 

(1) प्री-स्कूल शिक्षा को अनऔपचारिक शिक्षा के अंतर्गत लाया गया है।/Pre-school education has been brought under Informal education

(2) सैकण्डरी स्टेज पर बहुअनुशंसिक प्रणाल को लाया गया है। /Multidisciplinary system has been brought to the secondary stage

(3) त्रि-भाषाई सूत्र को कक्षा-5 तक प्रस्तावित किया गया है।/The three-language formula has been proposed up to class V. 

(4) उपरोक्त सभी/All of the above VISIT

Ans- 2 

Q11. पेपरेटरी स्टेज के संदर्भ में NEP-2020 में अनुशंसा की गई है।/ With reference to the Preparatory  stage, the recommendation has been made in the NEP-2020.

(a) कार्यात्मक साक्षरता एवं संख्या/ Functional Literacy and Numbers

(b) तीन H’s/Three H’s

(C) केवल भाषाई विकास /linguistic development only

(d) बहुअनुशासिक प्रणाली/ Multidisciplinary System

Ans- d

Read More:

MPTET Varg 1 Exam 2023: एमपी टेट वर्ग 1 परीक्षा में पूछे जा रहे हैं पेडगॉजी के कुछ ऐसे सवाल, यहां पढ़िए संभावित प्रश्न

MPTET Varg 1 Exam 2023: मध्य प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा वर्ग 1 में पूछे जाएंगे शिक्षण विधियों से जुड़े कुछ ऐसे सवाल, अभी पढ़ें

यहा हमने MPTET (वर्ग-1) परीक्षा के लिए नई शिक्षा नीति से संबंधित सवालों (MCQ On New Education Policy 2020) का अध्ययन किया है। सभी TET परीक्षाओ की नवीनतम जानकारी के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने Join Link नीचे दी गई है।

For Latest Update Please join Our Social media Handle

Join us on Telegram – Click Here
Follow Facebook – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

Spread the love

Leave a Comment