NMMSS Scholarship 2022: नेशनल मीन्स-कम-मेरिट स्कॉलर्शिप स्कीम के सत्र 2022-23 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि को आगे बढ़ा दिया गया है। अब अभ्यर्थी 15 अक्टूबर 2022 तक इस स्कॉलर्शिप स्कीम के लिए आवेदन कर सकते हैं। ये स्कॉलर्शिप कक्षा 8वीं के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के मेधावी छात्रों को उनके माध्यमिक स्तर की शिक्षा के लिए प्रदान की जाती है। आवेदन के लिए पात्र अभ्यर्थी नेशनल स्कॉलर्शिप पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट scholarships.gov.in के माध्यम से अपना आवेदन कर सकते हैं।
आपको बता दें, पहले इस स्कीम में आवेदन के लिए अंतिम तिथि 30 सितंबर 2022 निर्धारित की गई थी, लेकिन बाद में इस तिथि को आगे बढ़ा दिया गया। अब अभ्यर्थी 15 अक्टूबर 2022 तक अपना आवेदन कर सकते हैं। 8वीं कक्षा में अध्ययनरत ऐसे सभी अभ्यर्थी जिनके अभिभावक की वार्षिक आय 3,50,000 से कम है, वे इस स्कीम में आवेदन के लिए पात्र मानें जाएंगे।
ऐसे करें आवेदन– Step by Step Guide to Apply for NMMSS Scholarship 2022
अभ्यर्थी अपना आवेदन इस प्रक्रिया के माध्यम से कर सकते हैं-
1. सर्वप्रथम अभ्यर्थी नेशनल स्कॉलर्शिप पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट scholarships.gov.in पर जाएँ।
2. होमपेज पर दिख रही “NMMS Scholarship 2022” की लिंक पर क्लिक करें।
3. यहाँ पूछी गई जानकारी दर्ज कर अपना रजिस्ट्रेशन करें।
4. फॉर्म को क्रॉस-चेक कर लें तथा लॉक करें।
5. कन्फ़र्मेशन पेज को डाऊनलोड करें तथा प्रिंटआउट निकलवा लें।
इस स्कॉलर्शिप स्कीम में चयनित अभ्यर्थी को कक्षा 9वीं से प्रतिवर्ष 12,000 रु. की राशि प्रदान की जाएगी एवं कक्षा 10वीं तथा 12वीं में उनका नवीनीकरण कराना होगा। बता दें, इस स्कॉलर्शिप स्कीम में राज्य सरकार के विद्यालय, शासकीय सहायता प्राप्त विद्यालय तथा स्थानीय निकाय विद्यालयों के छात्र आवेदन कर सकते हैं।
News Source: department of school education and literacy
ये भी पढ़ें-