
Nobel Prize 2022:
आपको बता दें, नोबेल समिति नें इस पुरस्कार के संबंध में यह बयान जारी किया है, कि स्वीडन के जेनेसिस्ट ‘स्वांते पैबो’ को उनके विलुप्त होमोनिम तथा मानव विकास के जीनोम पर किए गए शोध के लिए इस वर्ष फ़िज़ियोलॉजी या चिकित्सा के नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया जा रहा है। समिति द्वारा आगामी दिनों में अन्य क्षेत्रों के पुरस्कार विजेताओं की घोषणा भी कर दी जाएगी।
जानें आगामी दिनों में कब होनी है कौनसे पुरस्कार की घोषणा
आपको बता दें, नोबेल पुरस्कार समिति द्वारा आगामी मंगलवार को यानि कल भौतिक विज्ञान के क्षेत्र के पुरस्कार विजेता, बुधवार को रासायनिक विज्ञान के क्षेत्र के पुरस्कार विजेता एवं गुरुवार को साहित्य क्षेत्र के नोबेल पुरस्कार विजेता की घोषणा की जाएगी। तत्पश्चात नोबेल शांति पुरस्कार की घोषणा की जानी है, जो शुक्रवार के दिन होगी एव, 10 अक्टूबर को अर्थशास्त्र के क्षेत्र के पुरस्कार विजेता की घोषणा की जाएगी।