NSDC Skill India Free Certification Courses
भारत में बेरोजगारी एक बहुत बड़ी समस्या है और इसी समस्या को दूर करने के लिए भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा 15 जुलाई 2015 स्किल इंडिया मिशन की शुरुआत की गई थी। मिशन का उद्देश्य भारत के बेरोजगार लोगों को skill development training देकर रोजगार उपलब्ध कराना है साथ ही इस मिशन के अंतर्गत भारत के 40 करोड़ से अधिक लोगों को वर्ष 2022 तक विभिन्न क्षेत्रों में काम देने हेतु निशुल्क ट्रेनिंग देकर उन्हें रोजगार उपलब्ध कराना है जिससे कि वे अपना एवं अपने परिवार का अच्छे से भरण पोषण कर सकें।
इस आर्टिकल में हम भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे NSDC Skill India Free Online Certification Courses के बारे में विस्तार से जानकारी शेयर कर रहे हैं आप इन फ्री ऑनलाइन सर्टिफिकेट कोर्स को करके अपने स्किल को बढ़ा सकते हैं इन कोर्स को करने के बाद आपको एक सर्टिफिकेट भी मिलता है जिसे आप किसी भी कंपनी में जॉब लेने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
खास बात यह है कि इन फ्री ऑनलाइन कोर्स को करने के लिए आपको कहीं जाने की आवश्यकता नहीं है यह फ्री कोर्स आप अपने घर पर ही अपने मोबाइल फोन या कंप्यूटर के माध्यम से आसानी से कर सकते हैं।
कैसे करें NSDC Skill India Free Online Certification Courses?
स्किल डेवलपमेंट के लिए फ्री कोर्स करना बहुत ही आसान है इसके लिए आपको सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट eskillindia.org पर जाना होगा वेबसाइट के होम पेज पर आपको National Skill Development Corporation (NSDC) चलाए जा रहे विभिन्न कोर्सों से संबंधित जानकारी दिखाई देगी अब आप जिस कोर्स को करना चाहते हैं उसे आपको सेलेक्ट करना होगा
Eskillindia.org Website के होम पेज पर आपको लेटेस्ट कोर्ट सेक्शन दिखाई देगा यहां पर सभी नवीनतम कोर्सों के बारे में जानकारी अपडेट की जाती है साथ ही आप Hadder section में दिए गए Find course section के माध्यम से अपने मुताबिक कोर्स को खोज कर उसमें Enroll कर सकते हैं.
Step by Step Process to Enroll in Free Online courses
Step 1 सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट eskillindia.org पर जाना होगा। किसी भी Online Certification Courses को करने के लिए सबसे पहले आपको साइन अप करना होगा यदि आप पहले से रजिस्टर्ड हैं तो आप अपने यूजर नेम और पासवर्ड का इस्तेमाल करके लॉगइन कर सकते हैं
Step 2 साइन अप बटन पर क्लिक करने पर Form open होगा जिसमें आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, राज्य, जन्मतिथि, नया पासवर्ड जैसी मूलभूत जानकारी को भरना होगा साथ ही आपके द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर एवं ईमेल आईडी को OTP के माध्यम से वेरीफाई भी कराना होगा
Step 3 साइन अप करने के पश्चात आपको दोबारा लॉगइन बटन पर क्लिक करके लॉग इन करना होगा लॉग इन करने के पश्चात आपका डैशबोर्ड ओपन होगा
Step 4 किसी भी नए कोर्स को करने के लिए सबसे पहले आपको क्या डिग्री सेक्शन में जाकर अपने पसंद की कोर्स को चयन करके एंड रोल करना होगा
Step 5 कोर्ट स्कोर एंड रोल करने पर कोर्स की सारी जानकारी आपको नीचे दी गई होगी जिसमें कोर्स से संबंधित विभिन्न जानकारी जैसे कि कोर्स के मॉड्यूल कोर्स को कंप्लीट करने के लिए लगने वाला समय साथ ही और कंप्लीट होने पर मिलने वाले सर्टिफिकेट संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त होंगी.
Step 6 अब आप अपने चयनित Certification Courses को कंप्लीट करके सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकते हैं
NSDC Online Certification Courses- Frequently Asked Questions
नीचे कुछ प्रश्नो के उत्तर दिये गए है जो कि हर किसी के मन मे NSDC Skill India प्रोग्राम को लेकर उठ सकते है। यदि इसके अतिरिक्त कोई भी प्रश्न आप पूछना चाहते है तो आप नीचे कमेन्ट करके पूछ सकते है। हमारी टीम जल्द ही आपको उत्तर देने का प्रयास करेगी।
प्रश्न- क्या ऑनलाइन कोर्स को करने के लिए कोई आयु सीमा है?
नहीं, NSDC Skill India Free Online Certification Courses करने के लिए कोई अधिकतम आयु सीमा की बाध्यता नहीं है किसी भी आयु का व्यक्ति ये फ्री कोर्स कर सकता है।
प्रश्न- क्या NSDC Skill India के paid courses भी है?
हाँ, NSDC Skill India प्रोग्राम के अंतर्गत फ्री एवं paid courses उपलब्ध है। NSDC के KNOWLEDGE PARTNER IBM, BSE Institute Ltd.,iPRIMED, LinkedIn, Microsoft India Private Limited जैसी multinational company है जिनके द्वारा world-class Skill development Certification Courses कराये जाते है।
प्रश्न- क्या NSDC Skill India Online Certification Courses करें के लिए किसी शैक्षणिक योग्यता की आवश्यकता है?
NSDC Skill India के अंतर्गत विभिन्न शैक्षणिक योग्यता के आधार पर 400 से अधिक निशुल्क Certification Courses कराये जाते है परंतु यदि किसी व्यक्ति के पास कोई भी शैक्षणिक योग्यता नहीं हो तो भी वह कुछ विशेष Certification Courses से शुरुआत कर सकता है। हालाकी यदि 10वी पास व्यक्ति से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट व्यक्ति के लिए सभी विभिन्न फ्री एवं paid Courses है
दोस्तों इस पोस्ट में हमने आपको NSDC Skill India Free Online Certification Courses के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी देने का प्रयास किया है NSDC द्वारा ऑनलाइन कोर्स के साथ ही भारत के विभिन्न राज्यों में स्किल डेवलपमेंट ट्रेंनिंग सेंटर भी खोले गए हैं जहां पर 400 से अधिक फ्री स्किल डेवलपमेंट ट्रेनिंग कोर्स कराए जा रहे हैं परंतु वर्तमान समय में कोरोनावायरस महामारी के चलते ऑनलाइन ट्रेनिंग कोर्स को कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया गया है जैसे ही nsdc द्वारा ऑफलाइन कोर्स की दोबारा शुरुआत की जाएगी तो हमारे द्वारा इसकी जानकारी अपडेट कर दी जाएगी.
यदि आपको NSDC Skill India Free Online Certification Course से संबंधित कोई भी प्रश्न अथवा अपने सुझाव हमें देना तो आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में हमें बता सकते हैं.
यदि यह जानकारी आपको पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें ताकि Free Online Certification Course कोर्स करके वे भी अपनी स्किल्स को बढ़ा सकें।
Sir I nave been completed course in front office in hotel management January