UPTET/CTET: Pavlov Classical Conditioning Theory सभी टीईटी मे आते है ये सवाल, अभी देखें

Spread the love

Pavlov Classical Conditioning Theory in Hindi: यदि आप CTET, UPTET या किसी भी शिक्षक पात्रता परीक्षा की तैयारी कर रहे है तो “Pavlov Classical Conditioning Theory” (पावलव का शास्त्रीय अनुबंधन का सिद्धांत) टॉपिक आपको अच्छे से पढ़ लेना चाहिए। इस टॉपिक से सभी शिक्षक पात्रता परीक्षाओ मे हमेशा सवाल पूछे जाते है। इसीलिए इस आर्टिकल मे हम Pavlov Theory Notes शेअर कर रहे है, जिसमे हमने —  पावलव का शास्त्रीय अनुबंधन का सिद्धांत क्या है? सिद्धांत के अन्य नाम, तथा परीक्षा मे पूछे जाने वाले इस सिद्धांत से संबंधित बहुविकल्पीय प्रश्न आदि कवर किये है। TET परीक्षा में इस सिद्धांत से संबंधित एक से दो प्रश्न मुख्य रूप से पूछे ही जाते है ये जानकारी आपको आगामी परीक्षा मे सहायता करेंगी।

READ MORE: UPTET 2021 CDP Final Recap: परीक्षा से पहले ‘बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र’ के ये सम्भावित सवाल

इवान पावलोव (Ivan Pavlov) कौन थे?

Ivan Pavlov (Russian physiologist)
रूसी मनोवैज्ञानिक इवान पावलोव का जन्म 26 सितंबर 1849 को हुआ था । इनके द्वारा अधिगम का शास्त्रीय अनुबंधन सिद्धांत (Classical Conditioning Theory of Learning) दिया । जिसके लिए वर्ष 1904 मे इनको चिकित्सा के क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार दिया गया।पावलव  एकमात्र ऐसे मनोवैज्ञानिक हैं। जिन्हें नोबेल पुरस्कार प्राप्त हुआ है। पावलव ने अपने सिद्धांत का आधार अनुबंधन को माना है । इन्हें अनुबंध के जनक भी कहा जाता है।अनुबंधन एक ऐसी प्रक्रिया है, जिसके द्वारा उद्दीपन तथा अनुक्रिया के बीच एक साहचर्य स्थापित हो जाता है, पावलव के इस  शास्त्रीय अनुबंधन सिद्धांत को Classical Conditioning कहा जाता है। 

इस सिद्धांत को अन्य नामों से जाना जाता है जो इस प्रकार हैं। (Other name of principal)

(1) शास्त्रीय अनुबंधन का सिद्धांत (Principle of classical contracting)

(2) अनुकूलित अनुक्रिया का सिद्धांत (Principle of optimized response)

(3) प्राचीन अनुबंधन /प्रतिक्रिया का सिद्धांत (Ancient contract/theory of reaction)

(4) संबद्ध प्रत्यावर्तन का सिद्धांत (Principle of repeated repatriation)

(5) अनुबंधित अनुप्रिया प्रतिक्रिया का सिद्धांत (Theory of contracted response)

(6) अनुबंधित प्रतिवर्त का सिद्धांत (Theory of contracted reflex)

(7) पुरातन अनुबंधन का सिद्धांत (Principal Of archaic contracting)

(8) सहज क्रिया का सिद्धांत (Theory of spontaneous action)

पावलव का सिद्धांत क्या है? what is pavlov classical conditioning theory

“पावलव के अनुसार अस्वाभाविक उद्दीपक (conditional stimulus/bell) के प्रति स्वाभाविक उद्दीपक (unconditional stimulus/food) के समान होने वाली अनुक्रिया को अनुकूलित अनुक्रिया (classical conditioning) कहा जाता है।”

(According to Pavlov, the response to a conditional stimulus (bell) similar to that of unconditional stimulus (food) is called classical conditioning.)

TET परीक्षा मे पूछे जाते इवान पावलोव सिद्धांत पर आधारित ये प्रश्न- Pavlov Classical Conditioning Theory based Questions for UPTET/CTET and All TET Exams

Q1. किस मनोवैज्ञानिक को “पशु मनोवैज्ञानिक”के लिए नोबेल पुरस्कार मिला था?

(a) पावलाव को

(b) थार्नडाइक

(c) स्किनर

(d) महात्मा गांधी

Ans: (a)

Q2. ई पावलव के प्राचीन अनुबंधन सिद्धांत में भोजन है?

(a) अनुबंधित उद्दीपक

(b) अननुबंधित उद्दीपक

(c) अनुबंधित अनुक्रिया

(d) अननुबंधित अनुक्रिया

Ans: (b)

Q3. पावलव  ने शास्त्रीय अनुबंध के सिद्धांत का प्रयोग किस पर किया?

(a) कुत्ते पर

(b) चूहे पर

(c) बिल्ली पर

(d) बंदर पर

Ans: (a)

Q4. मैं अपनी चाबियां मेरे टेलीफोन के पास खूंटी पर टांगता था, अब मैंने चौबिया रखने की जगह बदल दी है, फिर भी मैं चाबियां लेने खुटी के पास ही जाता हूं। यह उदाहरण है?

(a) अनुबंधन का

(b) प्रयत्न और भूल का

(c) अभिप्रेरणा का

(d) लापरवाही का

Ans: (a)

Q5. निम्नलिखित में से शास्त्रीय अनुबंध का उदाहरण है?

(a) कुत्ता विद्युत शक की मजबूरी को सीख लेता है।

(b) चूहा भोजन प्राप्ति हेतु लीवर दबा देता है।

(c) कुत्ता घंटी बजने पर लाल टपकाना सीख लेता है।

(d) कबूतर भोजन प्राप्ति हेतु कुंजी मे से झांकना सीख लेता है।

Ans: (c)

Q6. पावलव  के क्लासिकल अनुबंधन सिद्धांत हेतु कौन सा कथन सही है?

(a) स्वाभाविक उद्दीपक के प्रति स्वाभाविक अनुक्रिया

(b) स्वाभाविक अनुक्रिया के प्रति अस्वाभाविक अनुक्रिया

(c) स्वाभाविक उद्दीपक के प्रति अस्वाभाविक अनुक्रिया

(d) अस्वाभाविक उद्दीपक के प्रति स्वाभाविक अनुक्रिया

Ans: (a)

Q7. सीखने के S-R  सिद्धांत की निम्न में से कौन-सी उपयोगिता है?

(a) मंदबुद्धि बालको को पढ़ाने में सहायक

(b) गंभीर चिंतन वाले विषयों के अध्ययन में उपयोगी

(c) बालकों में अच्छी आदतों के निर्माण में सहायक

(d) उपयुक्त सभी

Ans: (d)

Q8. पावलव  के अनुबंधन प्रयोग में केवल ध्वनि के उपस्थित करने पर होने वाली अनुक्रिया को कहते हैं?

(a) अनानुबंधित अनुक्रिया

(b) अनुबंधित अनुक्रिया

(c) अव्यक्त अनुक्रिया

(d) अदृश्य अनुक्रिया

Ans: (b)

Q9. पावलव किस देश के मनोवैज्ञानिक थे?

(a) रूस

(b) स्वीडन

(c) अमेरिका

(d) जर्मनी

Ans: (a)

Q10. निम्न में से कौन सा अधिगम सिद्धांत पुनर्बलन को महत्वपूर्ण मानता है?

(a) थार्नडाइक का संबंधबाद सिद्धांत

(b) स्किनर का क्रिया प्रसूत अनुबंधन सिद्धांत

(c) पावलव  का अनुबंध सिद्धांत

(d) उपरोक्त सभी

Ans: (d)

ये भी पढ़ें…

UPTET 2021 Exam Center List: यूपीटेट एग्जाम सेंटर लिस्ट जारी, यहाँ चेक करें अपना नजदीकी परीक्षा केंद्र

CTET/UPTET 2021: एडवर्ड थार्नडाइक के सिद्धांतों पर आधारित सवाल, जो TET परीक्षाओ मे हमेशा पूछे जाते है

यहा हमने Pavlov Classical Conditioning Theory के महत्वपूर्ण नोट्स एवं परीक्षा के लिहाज से जरूरी सवालो का अध्ययन किया है। CTET सहित सभी TET परीक्षाओ की ऐसी ही अन्य महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारे Social Media Handle को जरूर फॉलो करें। आप CTET परीक्षा से संबन्धित किसी भी जानकारी के लिए नीचे कमेंट करके अपने प्रश्न पूछ सकते है।

For Latest Update Please join Our Social media Handle

Follow Facebook – Click Here
Join us on Telegram – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

Spread the love

Leave a Comment