Site icon ExamBaaz

CTET 2022: सीटेट परीक्षा में पियाजे, कोहलवर्ग और वाइगोत्सकी के सिद्धांत से सबसे अधिक पूछे जाने वाले सवाल, यहां पढ़िए!

Piaget Kohlberg and Vygotsky Theory Based MCQ: लंबे समय से केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2022 नोटिफिकेशन जारी होने का इंतजार कर रहे लाखों युवाओं के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है सूत्रों के मुताबिक सीटेट का नोटिफिकेशन जल्द ही जारी किया जाएगा, जिसके बाद अभ्यर्थी ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर अपने आवेदन जमा कर सकेंगे प्रतिवर्ष आयोजित होने वाली इस परीक्षा का आयोजन सीबीएसई द्वारा किया जाता है जिसमें लाखों युवा शिक्षक बनने का सपना लिए शामिल होते हैं, किंतु इस वर्ष परीक्षा के आयोजन को लेकर अभ्यर्थियों के मन में संशय बना हुआ है.

 यदि आप भी देश की इस बड़ी शिक्षक पात्रता परीक्षा का हिस्सा बनने जा रहे हैं तो यहां हम नियमित रूप से परीक्षा के पाठ्यक्रम के अनुसार प्रैक्टिस सेट लेकर आ रहे हैं आज के आर्टिकल में हम शिक्षा मनोविज्ञान के मनोवैज्ञानिकों के सिद्धांत पर आधारित सवालों को आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं. जिनमें जीन पियाजे, कोहलवर्ग और वाइगोत्सकी का सिद्धांत से पूछे जाने वाले सवाल शामिल हैं, इसलिए इन्हें एक बार जरूर पढ़ें.

सीटेट में उत्तम परिणाम पाने के लिए मनोवैज्ञानिकों के सिद्धांत से पूछे जाने वाले सवालों को, जरूर पढ़ें—question on piaget, kohlberg vygotsky theory MCQ For CTET EXAM 2022

1. A five year old child cannot argue that when water is poured from a tall and deep glass into a wider vessel, the amount of water remains the same. This happens because/ एक पाँच साल का बच्चा यह तर्क नहीं कर पाता कि जब पानी को ऊँचे और गहरे ग्लास से चौड़े बरतन में डाला जाता है तो पानी की मात्रा उतनी ही रहती है। ऐसा इसलिए होता है कि –

(a) वह प्रतीक नहीं बना पाता।

(b) यह अनुकरण नहीं कर पाता।

(c) वह वैपर्पयी चिन्तन नहीं कर सकता। 

(d) उसका व्यवहार उद्देश्योन्मुखी नहीं होता।

Ans- c 

2. The process of ‘adjusting, deleting and creating new schemas’ to maintain balance is called -/संतुलन बनाए रखने के लिए ‘स्कीमाओं को समायोजित करने, हटाने और नए स्कीमा बनाने की प्रक्रिया को कहा जाता ह

(a) निकटतम विकास का क्षेत्र 

(b) आधारभूत सहायता

(c) अनुकूलन

(d) स्कीमा निर्माण

Ans- c 

3. The term ‘private language’ was used for the first time by/’निजी भाषा’ शब्दावली का प्रयोग पहली बार …….. द्वारा किया गया।

(a) कोहलबर्ग

(b) वाइगोत्स्की

(c) एरिक्सन

(d) पियाजे

Ans- b 

4. According to Vygotsky, children learn a lot by doing……… with their peers.//वाइगोत्स्की के अनुसार, बच्चे अपने समवयस्कों के साथ ……….. करके बहुत कुछ सीखते हैं।

(a) मारपीट

(b) अनुकरण

(c) अंतःक्रिया

(d) प्रतियोगिता

Ans- c

5. The levels of Kohlberg’s idea of moral development are:/ कोहलबर्ग के नैतिक विकास के विचार के स्तर हैं:

(a) तीन

(b) चार

(c) दो

(d) आठ

Ans- a

6. “Communication with others is an important factor in the development of a child’s language.”/“ एक बच्चे की भाषा के विकास में दूसरों के साथ सम्प्रेषण एक महत्त्वपूर्ण कारक है।” यह कथन है –

(a) बंडूरा का

(b) वाइगोत्स्की का 

(c) कोहलवर्ग का

(d) फ्रायड का

Ans- b

7. According to Lev Vygotsky the root cause of cultural development is -/लेव वाइगोत्स्की के अनुसार संहानात्मक विकास का मूल कारण है –

(a) मानसिक प्रारूपों (स्कीमाज) का समावेशन

(b) उद्दीपक-अनुक्रिया युन्मन

(c) संतुलन

(d) सामाजिक अन्योन्यक्रिया

Ans- d

8. The specific answer given by a child would fall under which level of content of Kohlberg’s stages of moral reasoning?

“If you are honest, your parents will be proud of you. So you have to be honest.”

किसी बच्चे का दिया गया विशिष्ट उत्तर कोलबर्ग के नैतिक तर्क के सोपानों की विषयवस्तु के किस सोपान के अंतर्गत आएगा?

“यदि आप ईमानदार हैं, तो आपके माता-पिता आप पर गर्व करेंगे। इसलिए आपको ईमानदार रहना चाहिए।”

(a) अच्छी लड़की – अच्छा लड़का अनुकूलन 

(b) कानून और व्यवस्था अनुकूलन

(c) दंड – आज्ञाकारिता अनुकूलन

(d) सामाजिक संकुचन अनुकूलन

Ans- a 

9. According to Jean Piaget, which of the following is necessary for learning? /जीन पियाजे के अनुसार अधिगम के लिए निम्नलिखित में से क्या आवश्यक है ?

(a) ईश्वरीय न्याय पर विश्वास

(b) शिक्षकों और माता-पिता द्वारा पुनर्वतन 

(c) शिक्षार्थी के द्वारा पर्यावरण की सक्रिय खोजबीन

(d) वयस्कों के व्यवहार का अवलोकन

Ans- c

10. As a teacher who firmly believes in Lev Vygotsky’s theory of social structure, which of the following method would you prefer for assessing your children?/ लेव वाइगोत्स्की के समाज संरचना सिद्धांत में दृढ़ विश्वास रखने वाले शिक्षक के नाते आप अपने बच्चों के आकलन के लिए निम्नलिखित में से किस विधि को वरीयता देंगे है?

(a) तथ्यों पर आधारित प्रत्यास्मरण के प्रश्न 

(b) वस्तुपरक बहुविकल्पी प्रकार के प्रश्न

(c) सहयोगी प्रोजेक्ट 

(d) मानकीकृत परीक्षण

Ans- c 

11. Which of the following statements cannot be said according to Piaget’s principle?/निम्नलिखित में से कौन-सा कथन पियाजे के सिद्धांत के अनुसार कहा नहीं जा सकता ? 

(a) बच्चे अपने पर्यावरण पर क्रिया करते हैं। 

(b) विकास गुणात्मक चरणों में होता है। 

(c) बच्चे अपनी दुनिया के बारे में ज्ञान का निर्माण और उपयोग करते हैं। 

(d) निरंतर अभ्यास से अधिगम होता है।

Ans- d 

12. Which of the following is not a limitation of pre-operative thought? /निम्नलिखित में से कौन-सी पूर्व संक्रियात्मक विचार की एक सीमा नहीं है?

(a) अनुत्क्रमणियता 

(b) ध्यान केंद्रित करने की प्रवृत्ति

(c) प्रतीकात्मक विचार का विकास 

(d) अंहमन्यता

Ans- c 

13.Which of the following can be considered as a contribution of Kohlberg’s theory?/ कोहलबर्ग के सिद्धांत के योगदान के रूप में निम्नलिखित में से किसे माना जा सकता है? 

(a) उनका विश्वास है कि बच्चे नैतिक दार्शनिक हैं। 

(b) उनके सिद्धांत ने संज्ञानात्मक परिपक्वता और नैतिक परिपक्वता के बीच एक सहयोग का समर्थन किया है।

(c) इस सिद्धात में विस्तृत परीक्षण प्रक्रियाएँ हैं। 

(d) यह नैतिक तर्क और कार्रवाई के बीच एक स्पष्ट संबंध स्थापित करता है।

Ans- b 

14. Area of contiguous development refers to -/ निकटवर्ती विकास का क्षेत्र संदर्भित करता है –

(a) उस सीखने के बिंदु को, जब सहयोग वापस लिया जा सकता है। 

(b) उस चरण को, जब अधिकतम विकास संभव है

(c) उस विकासात्मक चरण को, जब बच्चा सीखने की पूरी जिम्मेदारी लेता है 

(d) एक संदर्भ को, जिसमें बच्चे सहयोग के सही स्तर के साथ कोई कार्य लगभग स्वयं कर सकते हैं

Ans- d 

15. According to Piaget, which of the following is the stage in which the child begins to think logically about abstract concepts? Is ? / पियाजे के अनुसार निम्नलिखित में से कौन-सी अवस्था है जिसमें बच्चा अमूर्त संकल्पनाओं के विषय में तार्किक चिंतन करना आरंभ करता है ?

(a) मूर्त-संक्रियात्मक अवस्था (07-11 वर्ष) 

(b) औपचारिक संक्रियात्मक अवस्था ( 11 वर्ष एवं ऊपर)

(c) संवेदी – प्रेरक अवस्था (जन्म से 02 वर्ष) 

(d) पूर्व-संक्रियात्मक अवस्था (02-07 वर्ष)

Ans- b 

Read More:

CTET Skinner Theory Based MCQ: आने वाली सीटेट परीक्षा में पूछे जाएंगे, बीएफ स्किनर के सिद्धांत पर आधारित ऐसे सवाल, यहां पढ़िए संभावित प्रश्न

CTET CHILD DEVELOPMENT MCQ: बाल विकास और शिक्षाशास्त्र के ऐसे ही सवाल सीटेट परीक्षा में सफलता दिलाने में सहायक होंगे, अभी पढ़े

इस आर्टिकल में हमने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में हमेशा पूछे जाने वाले विषय ”मनोवैज्ञानिकों के सिद्धांत से” (Piaget Kohlberg and Vygotsky Theory Based MCQ) के कुछ बेहद महत्वपूर्ण सवाल शेअर किए है, परीक्षा से जुड़ी सभी नई अप्डेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने join link नीचे दी गई है।

Exit mobile version