Site icon ExamBaaz

प्रधानमंत्री का बड़ा फैसला: अगले डेढ़ साल में 10 लाख पदों पर की जाएगी भर्तियाँ, पढ़ें पूरी खबर!

PM Office India: (10 lakh jobs in 18 months) आज दिनांक 14 जून 2022 को देश के तत्कालीन प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा एक बड़ा फैसला लिया गया। माननीय प्रधानमंत्री नें केंद्र सरकार को निर्देश दिये की अगले डेढ़ वर्ष में सभी विभागों एवं मंत्रालयों में लगभग 10 लाख पदों पर भर्ती की जाए। ये घोषणा प्रधानमंत्री कार्यालय के आधिकारिक ट्वीटर हेंडल पर ट्वीट के माध्यम से की गयी। 

यह घोषणा उस समय में की गयी जब विपक्षी दलों द्वारा देश में बढ़ रही बेरोजगारी के मुद्दे पर आवाज उठाई जा रही थी। प्रधानमंत्री कार्यालय के द्वारा किए गए ट्वीट में लिखा गया कि “प्रधानमंत्री नें सभी मंत्रालयों और विभागों में मानव संसाधनों की समीक्षा की, साथ ही आने वाले डेढ़ वर्षों में सरकार द्वारा लगभग 10 लाख रिक्त पदों पर भर्ती कराने के लिए अभियान शुरू करने के निर्देश भी दिये।” 

सरकार नें इस वर्ष की शुरुआत में संसद को बताया, कि इस वर्ष केंद्र सरकार के सभी विभागों एवं मंत्रालयों में 01 मार्च 2022 तक कुल 8.72 लाख पद रिक्त हैं। आपको जानकार हैरानी होगी, कि केंद्र सरकार के पास लगभग 40 लाख अधिकृत पद हैं, जबकि केवल 32 लाख अधिकारी केंद्र सरकार के लिए कार्यरत हैं। सरकार इस वर्ष सभी रिक्त पदों को भरने के प्रयास में है । 

किस विभाग में है कितनी वेकेंसी

सर्वाधिक पद पोस्ट, रक्षा (सिविल), रेलवे एवं आय जैसे बड़े विभागों एवं मंत्रालयों में है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रेलवे के 15 लाख अधिकृत पद में से 2.3 लाख पद रिक्त हैं। संबन्धित विभाग में रिक्त पदों कि संख्या कि सूची हम यहाँ आपसे साझा कर रहे हैं-

MINISTRYVACANT POST
Railways2.3 lakh
Defence (civil) Dept2.5 lakh
Posts Dept90,000
Revenue Dept74,000

ये भी पढ़ें-

UP Police Recruitment 2022: अच्छी खबर! 40 हज़ार पदों पर बम्पर भर्ती, वित्त मंत्री नें दी जानकारी 

Exit mobile version