Site icon ExamBaaz

REET 2022: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में बेहतर परिणाम पाने के लिए, ‘मनोविज्ञान’ के इन सवालों का अभ्यास जरूर करें

Psychology Test for REET 2022: राजस्थान में शिक्षक बनने का इंतजार कर रहे लाखों युवाओं के लिए यह एक सुनहरा अवसर है क्योंकि आने वाले माह में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान के द्वारा रीट परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है इस परीक्षा के माध्यम से प्राइमरी और अपर प्राइमरी विद्यालयों में रिक्त पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति की जानी है आपको बता दें कि इस परीक्षा में क्वालीफाई करने वाले अभ्यर्थी जनवरी माह में संभावित शिक्षकों की नियुक्ति हेतु आवेदन के पात्र होंगे ऐसे में इस शिक्षक पात्रता परीक्षा को क्वालीफाई करना अभ्यर्थियों के लिए और भी आवश्यक हो जाता है परीक्षा में बेहतर अंको से सफलता अर्जित करने के लिए जरूरी है एक रणनीति बनाकर पढ़ाई पर फोकस बनाए रखना.

यदि आप भी 23 और 24 जुलाई को आयोजित होने वाली राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में शामिल होने वाले हैं तो यहां हम परीक्षा के लिए उपयोगी मनोविज्ञान (Psychology) से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न का संग्रह लेकर आए हैं जिन्हें आप को परीक्षा में शामिल होने से पूर्व एक नजर अवश्य पढ़ लेना चाहिए.

जुलाई में होने वाली REET परीक्षा में पूछे जाएंगे ‘मनोविज्ञान’ से जुड़े कुछ ऐसे सवाल, अभी पढ़े—REET 2022 Psychology Test for level 1 and 2 Exam

Q. निम्नलिखित में कौनसे तनाव कम करने और अंतर्द्वन्द्व का समाधान की प्रत्यक्ष विधि नही हैं?

(1) रुकावट दूर करना

(2) दूसरा रास्ता निकालना

(3) उद्दातीकरण

(4) दूसरे लक्ष्य का प्रतिस्थापन

Ans-(3)

Q. निम्न में से कौन सा कथन शिक्षण के बारे में सत्य नहीं है

(1) शिक्षण में सुधार किया जा सकता है

(2) शिक्षण औपचारिक एवं अनौपचारिक हैं

(3) शिक्षण विज्ञान के साथ-साथ कला भी हैं

(4) शिक्षण में सुधार नहीं किया जा सकता

Ans- (4)

Q. एक नया शिक्षक जब शुरुआत करेगा वह पहले

(1) कक्षा में अनुशासन लागू करेगा

(2) छात्रों के साथ घनिष्ठता स्थापित करेगा

(3) छात्रों को अपनी योग्यता के बारे में बताएगा

(4) जितना जल्दी संभव हो अध्याय पढ़ना प्रारंभ कर देगा

Ans-(2)

Q. अनुबंधन क्या है

(1) साहचर्य स्थापित होना

(2) व्यवहार में परिवर्तन होना

(3) नई परिस्थितियों में सामंजस्य

(4) अभ्यास द्वारा सीखना

Ans- (1)

Q.पूर्व में सीखी गई सामग्री यदि बाद में से की गई सामग्री सीखने में अवरोध पैदा करे तो इसे कहेंगे

(1) ऊर्धवामुखी अधिगम

(2) पूर्वोन्मुखी अधिगम

(3) पृष्ठों मुखी अधिगम

(4) रिक्त अधिगम ।

Ans-(2)

Q. निम्र में से कौनसा समावेशी शिक्षा की दिशा में चुनौती नहीं है?

(1) परिवर्तन का विरोध

(2) अपर्याप्त बजट

(3) अधिगम सामग्री की कमी

(4) लचीला अधिगम वातावरण

Ans-(4)

Q. एक बार यह सुनिश्चित होने के बाद कि बालक में दृष्टिबाधिता है, उसका आगे का आकलन होना चाहिए

(1) बुद्धि परीक्षण

(2) प्रकार्यात्मक दृष्टि का परीक्षण

(3) शैक्षिक आकलन

(4) सामाजिक आकलन

Ans- (2)

Q. निम्न में से कौन अभिप्रेरण का पक्ष नहीं है?

(1) आवश्यकता

(2) दबाव

(3) ड्राइव (प्रेरित)

(4) प्रोत्साहन

Ans- (2)

Q.भारतीय चिकित्सकों (फिजीशियन) के अनुसार, व्यक्तित्व के तीन अवयव पित्त (बाईल), वात (वायु) और कफ (म्यूकस) है। व्यक्तित्त्व का यह वर्गीकरण कहलाता है ?

(1) मनोविश्लेषण सिद्धान्त

(2) घटना-क्रियाशास्लना सिद्धान्त

(3) प्रकार सिद्धान्त

(4) शीलगुण सिद्धान्त

Ans- (3)

Q. निम्नलिखित में से व्यक्ति की कौन सी विशेषता सांवेगिक बुद्धिमान व्यक्ति की विशेषताओं में सम्मिलित नहीं है?

(1) दूसरों के विभिन्न प्रकार के संवेगों को पहचानना।

(2) सेवेगों की अभिव्यक्ति पर नियंत्रण न रख पाना ।

(3) अपने संवेगों की प्रकृति और तीव्रता को सही प्रकार समझना।

(4) संवेगों की अभिव्यक्ति को सही प्रकार से नियमित करना।

Ans-(2)

Q. मंद गति से सीखने वाले बालकों के लिए निम्नलिखित में से कौन सा शैक्षिक प्रावधान उपयुक्त नहीं है?

(1) उपचारात्मक शिक्षण

(2) प्रतियोगिता न रखना

(3) त्वरण

(4) लेबलिंग न करना

Ans-(3)

Read More:

REET 2022: रीट परीक्षा में अभिप्रेरणा से पूछे जाने वाले बेहद आसान लेवल के सवाल, क्या आप जानते हैं इनके जवाब ?

REET 2022 Psychology: शिक्षा मनोविज्ञान में ‘अधिगम’ से पूछे जाते हैं कई सवाल, यहां पढ़िए 15 संभावित प्रश्न

यहां हमने राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए मनोविज्ञान (Psychology Test for REET 2022) से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्नों का अध्ययन किया रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है।

Exit mobile version