Site icon ExamBaaz

TOP 10 समसामयिकी सवाल: सेमीकंडक्टर नीति शुरू करने वाला भारत का पहला राज्य कौन सा है? जानिए सही जबाब

समसामयिकी प्रश्न उत्तर: हर साल लाखों अभ्यर्थी केंद्र तथा राज्य सरकार द्वारा निकाले जाने वाली भर्ती परीक्षाओं में शामिल होते हैं और इन सभी  प्रतियोगी परीक्षाओं में समसामयिकी (करंट अफेयर) से जुड़े सवाल हमेशा पूछे जाते हैं. जैसा कि आप जानते हैं करंट अफेयर एक बहुत ही विस्तृत विषय है. जिसे पूरी तरह कवर कर पाना थोड़ा मुश्किल कार्य है, इसीलिए एक्सपर्ट द्वारा अभ्यर्थियों को रोजाना करंट अफेयर से अपडेट रहने की सलाह दी जाती है.

इस आर्टिकल में हम हाल ही में घटित घटनाओं पर आधारित टॉप 10 समसामयिकी सवाल लेकर आए हैं, जो आगामी सरकारी नौकरी भर्ती परीक्षाओं में पूछे जा सकते हैं लिहाजा अभ्यर्थियों को इन सवालों का अध्ययन जरूर कर लेना चाहिए.

TOP 10 Questions with Answer

[1] प्रतिवर्ष अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस कब  मनाया जाता है?

(a) 28 जुलाई

(b) 29 जुलाई

(c) 30 जुलाई 

(d) 31 जुलाई

Ans- b

[2] हाल ही में किसे विंस्टन चर्चिल लीडरशिप अवार्ड से सम्मानित किया गया?

(a) नरेंद्र मोदी

(b) जो बाइडन

(c) व्लादिमीर पुतिन

(d) वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की

Ans- d 

[3] हाल ही में किस राज्य सरकार ने ‘मुख्यमंत्री नाश्ता योजना’ शुरू की है?

(a) तमिलनाडु

(b) तेलंगाना

(c) ओडिशा

(d) उत्तर प्रदेश

Ans- a 

[4] 29 जुलाई, 2022 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहाँ पर भारत के पहले अंतर्राष्ट्रीय बुलियन एक्सचेंज को लॉन्च किया है?

(a) भोपाल

(b) लखनऊ

(c) गांधीनगर

(d) जयपुर

Ans- c

[5] कौन-सी राज्य सरकार जनजातीय क्षेत्रों में ‘हर घर ऊर्जा उत्सव’ आयोजित कर ग्रामीण लोगों के जीवन में प्रकाश लाने के लिए प्रतिबद्ध है?

(a) महाराष्ट्र

(b) बिहार

(c) गुजरात

(d) मध्य प्रदेश

Ans- a

[6] हाल ही में कौन-सा राज्य सेमीकंडक्टर नीति शुरू करने वाला भारत का पहला राज्य बना है?

(a) पंजाब

(b) हरियाणा

(c) गुजरात

(d) राजस्थान

Ans- c

[7] जुलाई 2022 में किस राज्य में बोनालु महोत्सव मनाया गया है?

(a) गोवा

(b) झारखंड

(c) केरल

(d) तेलंगाना

Ans- d

[8] 27 2022 को भारतीय रिज़र्व भुगतान सूचकांक मार्च, 2022 में जुलाई, बैंक द्वारा जारी डिजिटल कितना रहा है?

(a) 349.30

(b) 304.06

(c) 270.59

(d) 217.74

Ans- a

[9] हाल ही में इंग्लैंड के लीसेस्टर क्रिकेट ग्राउंड का नाम भारत के किस क्रिकेटर के नाम पर रखा गया है?

(a) सचिन तेंदुलकर 

(b) कपिल देव

(c) एमएस धोनी

(d) सुनील गावस्कर

Ans- d

[10] 15 अगस्त, 2022 को किस भारतीय युद्धपोत द्वारा ब्राजील के रियो डी जनेरियो में तिरंगा फहराया जाएगा?

(a) आईएनएस तरकश

(b) आईएनएस विक्रमादित्य

(c) आईएनएस विक्रांत

(d) आईएनएस विराट

Ans- a 

Railway Group D EXAM 2022: रेलवे में अपनी जॉब पक्की करने के लिए रसायन विज्ञान के इन महत्वपूर्ण सवालों का अभ्यास, एक बार जरूर करें

Exit mobile version