CTET 2022: सृजनात्मकता पर आधारित ऐसे सवाल जो सीटेट परीक्षा में हमेशा पूछे जाते हैं, अभी पढ़े

Spread the love

CTET 2022 Question on Creativity: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2022 के आयोजन का को लेकर स्थिति अभी साफ नहीं हुए हैं क्योंकि CBSE के द्वारा कोई भी अपडेट जारी नहीं किया गया है जो कि अभ्यर्थियों की परेशानी का कारण बना हुआ की बात की जाए तो परीक्षा के 3 माह पूर्व नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाता है किंतु अभी तक ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिला है ऐसे में परीक्षा की तिथि आगे बढ़ने को लेकर मन में संशय बना हुआ है यदि आप भी शिक्षक पात्रता परीक्षा का इंतजार कर रहे हैं और परीक्षा की तैयारियों में जुटे हुए हैं तो यह जानकारी आपके काम की है यहां बाल विकास शिक्षा शास्त्र के एक बेहद महत्वपूर्ण टॉपिक ‘सृजनात्मकता’ पर आधारित प्रश्नोत्तरी आपके लिए लेकर आए हैं, जिनका अभ्यास आपको आने वाली परीक्षा के दृष्टिकोण से एक बार अवश्य करना चाहिए.

Read More: CTET Skinner Theory Based MCQ: आने वाली सीटेट परीक्षा में पूछे जाएंगे, बीएफ स्किनर के सिद्धांत पर आधारित ऐसे सवाल, यहां पढ़िए संभावित प्रश्न

सृजनात्मकता के इस टॉपिक से सीटेट परीक्षा में पूछे जाएंगे, 1 से 2 सवाल यहां पर संभावित प्रश्न—question on creativity for CTET exam 2022 paper 1 and Paper 2

1. A child makes new-new uses of a normal object. It shows

एक बालक सामान्य वस्तु के नए-नए उपयोग करता है, यह दर्शाता है?

(1) Creativity / सृजनशीलता 

(2) Feeble minded / मंद बुद्धि 

(3) Sharp intelligence / तीव्र बुद्धि 

(4) Average intelligence / औसत बुद्धि 

Ans- 1 

2. Creativity is related to? 

सृजनात्मकता संबंधित है?

(1) divergent thinking / अपसारी चिंतन से 

(2) convergent thinking / अभिसारी चिंतन से 

(3) Imaginative thinking / कल्पनात्मक चिंतन से 

(4) Self thinking / स्वलीन चिंतन से 

Ans- 1

3. Creativity is recognised –

 सृजनात्मकता की पहचान होती है –

(I) From old behaviour / पुराने व्यवहार से 

(2) From new creation or production / नवीन रचना या उत्पादन से

(3) From music / संगीत से   

(4) From painting / चित्रकला से 

Ans- 2 

4. Which Indians are famous for creative tests?

सृजनात्मक परीक्षणों में किन भारतीयों का परीक्षण प्रसिद्ध है?

(1) Jalota and Bhatia / जलोटा और भाटिया 

(2) Murrey and Morgan / मुर्रे और मॉर्गन 

(3) Baker Mehndi and Passi / बाकर मेहंदी और  पासी

(4) Burma and Srivastava / बर्मा और श्रीवास्तव 

Ans- 3 

5. Creation of new ideas-production and original thinking are essential qualities?

 नवीन विचार का सृजन उत्पादन मौलिक चिंतन आवश्यक  गुण है।

(1) Intelligence / बुद्धिमता का 

(2) Creativity / सृजनात्मकता का 

(3) Sociality / सामाजिकता का 

(4) All of above / इनमें से कोई नहीं

Ans- 2 

6. Which of the following is not helpful in the development of Creativity of children? 

निम्नलिखित में से बच्चों के सृजनात्मकता के विकास में सहायक नहीं है?

(1) Game / खेल 

(2) Speech / भाषण 

(3) Story writing / कहानी लेखन  

(4) Production action / निर्माण संबंधी क्रिया

Ans- 2 

7. Which of the following is not an element of Creativity?

निम्नलिखित में से कौन सा सृजनात्मकता का तत्व नहीं है?

(1) Harmony / सामंजस्य 

(2) Changinig the views of others / दूसरों के  विचारों में परिवर्तन करना

(3) Not solving problem / समस्याए  न सुलझाना 

(4) Ability to move beyond the immediate situation / तात्कालिक स्थिति से परे जाने की योग्यता

Ans- 3 

8. Which of the following is not an element of Creativity?

निम्नलिखित में से कौन सा सृजनात्मकता का तत्व नहीं है ?

(1) Flexibility / लचिलापन 

(2) Memorization / स्मृतिकरण 

(3) Fluency / धाराप्रवाहित 

(4) Originality / मौलिकता 

Ans- 2 

9. Science and art exhibitions, music and dance presentations and school magazine issue is 

for ………

विज्ञान एव कला प्रदर्शनियाँ, संगीत एव नृत्य प्रस्तुतियाँ तथा विद्यालय पत्रिका निकालना ………  के लिए है ? 

(1) To provide creative avenues to the learners./शिक्षार्थियों को सृजनात्मक मार्ग उपलब्ध कराने

(2) To train students for different professions. / विभिन्न व्यवसायों के लिए विद्यार्थियों को प्रशिक्षित करने

(3) To brighten the name of the school / विदयालय   का नाम रोशन करना

(4) To satisfy parents. / अभिभावकों को संतुष्ट करने

Ans- 1 

10. Which of the following statement is not / correct?

निम्न में से कौन सा कथन सही नहीं है?

(1) Creativity is the originality in any art./ सृजनशीलता किसी भी कला में मौलिकता होती है

(2) Thinking is not necessary for Creativity. सृजनशीलता के लिए चिंतन आवश्यक नहीं है

(3) Creativity is a new result of the work done. / सृजनशीलता किसी किए गए काम का एक नया परिणाम होता है 

(4) Creativity must have utility for the society or any group. / सृजनशीलता में समाज या किस समूह के लिए उपयोगिता होनी चाहिए।

Ans- 2 

11. Which element is not measured by Torrance’s Creativity test?

टोरेंस के सृजनात्मकता परीक्षण द्वारा किस तत्व का मापन नहीं होता है?

(1) Fluency / धाराप्रवाहिता 

(2) Flexibility / लचीलापन 

(3) Reasoning / तार्किकता 

(4) Originality / मौलिकता 

Ans- 3 

12. Creativity cannot be developed in children ? 

बच्चों में सृजनात्मकता विकसित नहीं की जा सकती?

(1) Giving them any one subject and collecting information related to it. /उनको कोई एक विषय देकर उससे संबंधित सूचनाएँ एकत्र करके

(2) By giving them an opportunity to invent/ discover some of the problem of today./ आज की किसी समस्या की खोज करने तलाश करने का उनको एक अवसर प्रदान करके

(3) By providing them an opportunity to, analyze the future consequences of a problem. / उनको किसी समस्या के भावी परिणामों का विश्लेषण करने का एक अवसर प्रदान करके 

(4) By discouraging them to do any  investigation. / किसी जांच पड़ताल करने के लिए उनको हतोत्स्ताहित करके।

Ans- 4 

13. Creative answers need –

सृजनात्मक उत्तरो के लिए आवश्यक है?

(1) Direct teaching and direct questions / प्रत्यक्ष शिक्षण एवं प्रत्यक्ष प्रश्न

(2) Subject matter based. / विषय-वस्तु आधारित 

(3) Open ended question / मुक्त उत्तर वाले प्रश्न 

(4) A very disciplined class. /  एक अत्यंत अनुशासित कक्षा

Ans- 3 

14. ‘Creativity is mainly in new creation or production’. Whose statement is the above.

‘सृजनात्मकता मुख्यतः नवीन रचना या उत्पादन में होती है” उपर्युक्त कथन किसका है?

(1) Stane / स्टेन 

(2) James Drever / जेम्स ड्रेवर 

(3) Call / कॉल  

(4) Crow and Crow / क्रो एंड क्रो  

Ans- 2 

15. What are the basic qualities of creative children?

सृजनात्मक बच्चों का मूल गुण है?

(1) They are moral / वे नैतिक होते है 

(2) They are intelligent / वे बुद्धिमान होते हैं।

(3) The are powerful / वे शक्तिशाली होते है 

(4) They think original /वे मौलिक चिंतन करते है 

Ans- 4 

Read more:

CTET 2022: अभ्यर्थी कर रहे हैं सीटेट नोटिफिकेशन जारी होने का इंतजार, यहां पढ़िए बाल विकास के बेहद जरूरी सवाल

CTET CHILD DEVELOPMENT MCQ: बाल विकास और शिक्षाशास्त्र के ऐसे ही सवाल सीटेट परीक्षा में सफलता दिलाने में सहायक होंगे, अभी पढ़े

इस आर्टिकल में हमने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में हमेशा पूछे जाने वाले विषय ”सृजनात्मकता” (CTET 2022 Question on Creativity) के कुछ बेहद महत्वपूर्ण सवाल शेअर किए है, परीक्षा से जुड़ी सभी नई अप्डेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने join link नीचे दी गई है।


Spread the love

Leave a Comment