UPSSSC PET Indian National Movement MCQ Test 2023: उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET) 2023 का आयोजन समय अब नजदीक आता जा रहा है. बता दें कि 28 और 29 अक्टूबर को उत्तर प्रदेशमें बनाए जाने वाले परीक्षा केंद्र में ऑफलाइन माध्यम से यह परीक्षाकंडक्ट कराई जाएगी जिसमें शामिल होने के लिए लाखों युवाओं ने अपने आवेदन किए हैं यदि आप भी उनमें से एक हैं तो यहां दी गई जानकारी आपके लिए बेहद कम की है इस आर्टिकल में हम परीक्षा के पाठ्यक्रम के अनुसार पूछे जाने वाले भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन से जुड़े कुछ प्रश्नों को आपके लिए लेकर आए हैं, जिनका अध्ययन आपको बेहतर परिणाम दिलाने में सहायक होगा इसलिए इन्हें एक बार अवश्य पढ़ें.
भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन से जुड़े 15 बेहद महत्वपूर्ण सवाल, यहां पढ़िए—MCQ on Indian national movement for UPSSSC PET exam 2023
Q.1 नमक सत्याग्रह के समय गांधीजी कें गिरफ्तार हो जाने के बाद आंदोलन के नेता के रूप में उनका स्थान किसने लिया ?
(a) अब्बास तैयबजी
(b) जवाहरलाल नेहरू
(c) अबुल कलाम आजाद
(d) वल्लभभाई पटेल
Ans-a
Q.2 आचार्य विनोबा भावे किस आंदोलन में भाग लेने के लिए प्रथम बार गिरफ्तार हुए थे ?
(a) बारदोली आंदोलन
(b) चंपारन सत्याग्रह
(c) सविनय अवज्ञा आंदोलन
(d) असहयोग आंदोलन
Ans-c
Q.3 गांधीजी ने जिस विदेशी पत्रकार को दांडी मार्च के समय अपने साबरमती आश्रम में ठहराया, वह था-
(a) रिचर्ड ग्रेग
(b) वेब मिलर
(c) किरबाई पेज
(d) लुई फिशर
Ans-b
Q.4 इनमें से किसने अप्रैल, 1930 में नमक कानून तोड़ने के लिए तंजौर तट पर एक अभियान संगठित किया था?
(a) वी. ओ. चिदंबरम पिल्लै
(b) के. कामराज
(c) सी. राजगोपालाचारी
(d) एनी बेसेंट
Ans-d
Q.5 ‘लाल कुर्ती’ आंदोलन के नेता थे-
(a) मौलाना आजाद
(b) खान अब्दुल गफ्फार खां
(c) मोहम्मद अली जिन्ना
(d) इक़बाल
Ans-b
Q.6 1929 में ‘खुदाई खिदमतगार को किसने संगठित किया ?
(a) अब्दुल गफ्फार खां
(b) अली बंधु
(c) अंसारी बंधु
(d) मौलाना अबुल कलाम आजाद
Ans-a
Q.7 गांधी- इर्विन समझौते पर हस्ताक्षर हुए-
(a) 1931 में
(b) 1942 में
(c) 1935 में
(d) 1919
Ans-a
Q.8 निम्नलिखित में से किसका स्थगन गांधी इर्विन समझौते में किया जाना प्रस्तावित था?
(a) असहयोग आंदोलन
(b) गोलमेज सम्मेलन
(c) खिलाफत आंदोलन
(d) सविनय अवज्ञा आंदोलन
Ans-d
Q.9 गांधी इर्विन समझौते के हस्ताक्षरित होने में किसने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ?
(a) मोतीलाल नेहरू
(b) तेज बहादुर सप्रू
(c) मदन मोहन मालवीय
(d) चिंतामणि
Ans-b
Q.10 निम्नलिखित व्यक्तियों में किसने इर्विन तथा गांधी को ‘दो महात्मा’ कहा था?
(a) मीरा बहन
(b) सरोजिनी नायडू
(c) मदन मोहन मालवीय
(d) जवाहरलाल नेहरू
Ans-b
Q.11 निम्नलिखित में से किसने गांधी इर्विन समझौते में महात्मा गांधी के लाभ को सांत्वना पुरस्कार कहा था ?
(a) एस.सी. बोस
(b) बी. जी. हार्निमन
(c) एलन कैम्पबेल जॉनसन
(d) सरोजिनी नायडू
Ans-c
Q.12 निम्नलिखित में से किसने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के कराची अधिवेशन का सभापतित्व किया था ?
(a) जवाहरलाल नेहरू
(b) एस.सी. बोस
(c) जे. एम. सेनगुप्ता
(d) वल्लभभाई पटेल
Ans-d
Q.13 निम्नलिखित में से किसने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के कराची अधिवेशन (1931) र्को महात्मा गांधी की लोकप्रियता और सम्मान की पराकाष्ठा’ माना है?
(a) एस. सी. बोस
(b) पट्टाभि सीतारमैय्या
(c) सरदार वल्लभभाई पटेल
(d) सरदार किशन सिंह
Ans-a
Q.14 द्वितीय गोलमेज सम्मेलन में कांग्रेस का प्रतिनिधित्व किसने किया?
(a) जवाहरलाल नेहरू
(b) मोतीलाल नेहरू
(c) अबुल कलाम आजाद
(d) महात्मा गांधी
Ans-d
Q.15 महात्मा गांधी, जब द्वितीय गोलमेज सभा में भाग लेने लंदन गए थे, ठहरे थे-
(a) सेंट जेम्स पैलेस में
(b) किंग्सले हॉल में
(c) इंडिया हाउस में
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans-b
Read More:
Follow Facebook – Click Here
Join us on Telegram – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here