Question on Motivation for CTET Exam 2023: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा आयोजित होने में अब केवल 15 दिनों का समय बाकी है ऐसे में अभ्यर्थियों को इन बचे हुए अंतिम दिनों का उचित लाभ लेते हुए रिवीजन पर अपना फोकस करना बेहद जरूरी है, ताकि परीक्षा में उत्तम परिणाम हासिल किया जा सके. बता दें कि 20 अगस्त को सीटीईटी परीक्षा का आयोजन ऑफलाइन माध्यम से किया जाएगा. जिसमें लाखों ऐसे अभ्यर्थी जो केंद्रीय विद्यालयों में शिक्षक बनने की इच्छा रखते हैं शामिल होंगे इस परीक्षा में सीडीपी एक बेहद स्कोरिंग टॉपिक है क्योंकि यहां से पेपर 1 और पेपर 2 दोनों में ही सवाल पूछे जाते हैं अभिप्रेरणा से संबंधित ऐसे ही कुछ सवाल इस आर्टिकल में हम आपके लिए लेकर आए हैं, जिन्हें आपको एग्जाम से पहले अवश्य पढ़ना चाहिए.
परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है अभिप्रेरणा के यह सवाल, एक नजर जरूर पढ़ें—question on motivation for CTET exam 2023 paper 1 and Paper 2
1. अभिप्रेरणा के सदंर्भ में ‘प्यास’ है ?
(1) आवश्यकता
(2) प्रवाहिता
(3) अन्तनोंद
(4) मूल प्रवृत्ति
Ans- d
2. मूल प्रवृत्तियाँ कैसी होती है।
(1) जन्मजात
(3) जन्मजात व अर्जित
(2) अर्जित
(4) उपर्युक्त सभी
Ans- 1
3. अभिप्रेरणा से संबंधित सही क्रम इंगित कीजिए:
(1) प्रणोद, आवश्यकता, प्रोत्साहन
(2) प्रोत्साहन, आवश्यकता, प्रणोद
(3) आवश्यकता, प्रणोद, प्रोत्साहन
(4) आवश्यकता, प्रोत्साहन, प्रणोद ।
Ans- 3
4. प्रेरक के अन्तर्गत सम्मिलित है।
(1) प्रोत्साहन
(2) आवश्यकताएँ
(3) प्रबल प्रेरणा
(4) उपर्युक्त सभी
Ans- 4
5. गिलफोर्ड के अनुसार संवेगों का प्रकार नहीं है ?
(1) प्राथमिक
(2) द्वितीय
(3) नवीन
(4) कृत्रिम
Ans- 3
6. निम्नलिखित में से जन्मजात अभिप्रेरक नहीं है 2
(1) प्यास
(2) निद्रा
(3) भूख
(4) सुरक्षा
Ans- 4
7. क्रिया को आरंभ करने, जारी रखने तथा नियंत्रित रखने की प्रक्रिया है ?
(1) अधिगम
(2) सृजन
(3) संतुलन
(4) अभिप्रेरणा
Ans- 4
8. निम्न से मैस्लो द्वारा वर्गीकृत प्रेरक नहीं है ?
(1) जैविक
(2) व्यक्तिगत
(3) सामाजिक
(4) स्वाभाविक
Ans- 4
9. बाह्य अभिप्रेरणा में समावेशित किया जाएगा ?
1. प्रशंसा व दोषारोपण
2. प्रतिद्वन्द्विता
3. पुरस्कार एवं दण्ड
4. परिणाम का ज्ञान
इनमें से
(1) 1 व 3
(2) 1,2,3,
(3) केवल 2
(4) 1,2,3,4
Ans- 4
10. अधिगम तक पहुँचने के राजमार्ग को कहते है ?
(1) उद्दीपन
(2) धारा प्रवाहिता
(3) संवेदना
(4) अभिप्रेरणा
Ans- 4
11. ” स्नेह प्राप्त करने की इच्छा” अभिप्रेरणा के संदर्भ में क्या है ?
(1) स्वाभाविक अभिप्रेरक
(2) कृत्रिम अभिप्रेरक
(3) नकारात्मक अभिप्रेरक
(4) अर्जित अभिप्रेरक
Ans- 1
12. निम्नलिखित में किस एक परिवर्तन को सीखने की श्रेणी रखा जाएगा ?
(1) व्यवहार में होने वाले परिवर्तन
(2) व्यवहार में परिवर्तन
(3) परिपक्वता के कारण परिवर्तन
(4) अभ्यास या अनुभूति दोनों से होने वाले अपेक्षाकृत स्थायी परिवर्तन
Ans- 4
13. किसी व्यक्ति को सामाजिक दृष्टि से स्वीकृत कार्य करने हेतु कौन सा प्रेरक प्रेरणा देता है।
(1) उपलब्धि प्रेरक
(2) आक्रोश प्रेरक
(3) शक्ति प्रेरक
(4) स्वीकृति प्रेरक
Ans- 4
14. आवश्यकता जन्म देती है ?
(1) उद्दीपक को
(2) अभिप्रेरणा को
(3) अनुक्रिया को
(4) अंतर्नोद को
Ans- 4
15. प्रगतिशील परिवारों के बच्चों में अपेक्षाकृत कौन-सा प्रेरक अधिक प्रबल होता है ?
(1) सम्बन्धन
(2) जिज्ञासा
(3) उपलब्धि
(4) आक्रामकता
Ans- 3
Read More:
CTET EXAM: पर्यावरण अध्ययन (EVS) के इन जरूरी सवालों को हल कर, परखे अपनी तैयारी का स्तर
सीटेट परीक्षा से जुड़े तमाम नवीनतम अपडेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.
Follow Facebook – Click Here |
Join us on Telegram – Click Here |
Follow us on Twitter – Click Here |