Economics Practice Question for UP PET Exam: उत्तर प्रदेश सबोर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन कमिशन (UPSSSC) के द्वारा अक्टूबर में होने वाली टीईटी परीक्षा का समय नजदीक आता जा रहा है परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को अपनी तैयारियां एक रणनीति के तहत शुरू कर देनी चाहिए, ताकि एक निश्चित समय अवधि में संपूर्ण पाठ्यक्रम का रिवीजन किया जा सके इस परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए हमारे द्वारा नियमित रूप से प्रैक्टिस सेट उपलब्ध करवाए जा रहे हैं, आज हम यहां परीक्षा में पूछे जाने वाले भारतीय अर्थव्यवस्था से जुड़े कुछ सवालों को लेकर आए हैं जिन्हें आप को एक बार अवश्य पढ़ना चाहिए.
बता दें कि: उत्तर प्रदेश प्रिलिमनरी एक्जाम (PET) में अलग-अलग विषयों से 100 सवाल पूछे जाएंगे, जिसके लिए 2 घंटे की अवधि का समय होगा.
PET में पूछे जाएंगे भारतीय अर्थव्यवस्था के ऐसे सवाल, यहां पढ़ें महत्वपूर्ण प्रश्न—question related to Economics of India for UPSSSC PET exam 2022
1. आधुनिक अर्थशास्त्र का जनक किसे कहते है ?
(1) एडम स्मिथ
(2) जान मेनार्ड
(3) अमर्त्यसेन
(4) माल्थस
Ans- 1
2. एक बंद अर्थव्यवस्था का आशय है –
(1) मुद्रापूर्ति पूर्णतः नियंत्रित होती है।
(2) घाटे की वित्त व्यवस्था होती है ।
(3) केवल निर्यात होता है ।
(4) न तो निर्यात, न ही आयात होता है।
Ans- 4
3. निम्न में से कौन सी विशेषता भारतीय अर्थव्यवस्था की विशेषता नही है ?
(1) कृषि की प्रधानता
(2) उद्योग की प्रधानता
(3) न्यूनतम प्रति व्यक्ति आय
(4) बृहद बेरोजगारी
Ans- 2
4. निम्न में से कौन सी विशेषता भारतीय अर्थव्यवस्था की है ?
(1) रूढ़िवादी समाज
(2) साक्षारता दर निम्र होना
(3) तकनीकि कौशल की कमी
(4) उपर्युक्त सभी
Ans- 4
5. भारत की अर्थव्यवस्था कैसी है ?
(1) पिछड़ी हुई
(2) विकसित
(3) विकासशील
(4) अल्पविकसित
Ans- 3
6. मिश्रित अर्थव्यवस्था से क्या अभिप्राय है ?
(1) अर्थव्यवस्था में कृषि और उद्योग दोनों का सह अस्तित्व
(2) सरकारी एवं निजी क्षेत्र का सह अस्तित्व
(3) अमीर एवं गरीब का सहअस्तित्व
(4) छोटे और बड़े उद्योगों का सहअस्तित्व
Ans- 2
7. भारत के किस राज्य में प्रति व्यक्ति आय सर्वाधिक है ?
(1) गोवा
(2) दिल्ली
(3) महाराष्ट्र
(4) गुजरात
Ans- 1
8. CSO ने हाल ही में अग्रिम वर्षों के लिए ———- को आधार वर्ष (Base Year) घोषित किया है।
(1) 2017-18
(2) 2019-20
(3) 2021-22
(4) 2011-12
Ans- 1
9. केन्द्रीय सांख्यिकी कार्यालय का मुख्यालय कहाँ पर है ?
(1) गोवा
(2) पूणे
(3) दिल्ली
(4) महाराष्ट्र
Ans- 3
10. भारत में सर्वप्रथम राष्ट्रीय आय की गणना किसके द्वारा की गई थी ?
(1) दादा भाई नौरोजी
(2) आर.सी.दत्त
(3) वी.के. आर. बी. राव
(4) डी. आर. गाडगिल
Ans- 3
11. आर्थिक नियोजन किसका विषय है ?
(1) समवर्ती सूची
(2) राज्य सूची
(3) संघ सूची
(4) इनमें से कोई नही
Ans- 1
12. निम्नलिखित में से राष्ट्रीय विकास परिषद का गठन किस वर्ष किया गया था ?
(1)1950
(2)1953
(3)1952
(4)1951
Ans- 3
13. सातवीं पंचवर्षीय योजना का प्रमुख नारा क्या था ?
(1) भोजन, काम और उत्पादकता
(2) सभी बच्चों के लिए निःशुल्क शिक्षा
(3) राष्ट्रीय आय की जाँच प्रतिशत वृद्धि दर
(4) सामुदायिक विकास कार्यक्रम
Ans- 1
14. निम्न में से कौन सी पंचवर्षीय योजना जान डब्ल्यू मिलर माडल पर आधारित थी ?
(1) प्रथम पंचवर्षीय योजना
(2) द्वितीय पंचवर्षीय योजना
(3) सातवीं पंचवर्षीय योजना
(4) ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना
Ans- 3
15. प्रथम पंचवर्षीय योजना की मुख्य प्राथमिकता क्या थी ?
(1) कृषि का विकास करना
(2) उत्पादन, आय तथा धन का समान वितरण
(3) 1 और 2 दोनों
(4) इनमें से कोई नही
Ans- 3
Read more:
इस आर्टिकल में हमने UPSSSC PET परीक्षा की तैयारी कर रहें अभ्यर्थीयो के लिए (Economics Practice Question for UP PET Exam) भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकरी आपके साथ शेअर की है परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने।