CTET 2023 Previous Year MCQ: पक्षियों से जुड़े बेहद रोचक सवाल जो पिछली CTET परीक्षाओं में पूछे जा चुके हैं, इन्हें जरूर पढ़ ले

Spread the love

CTET EVS Question Based on Birds: देश के केंद्रीय विद्यालयों में शिक्षक बनने का सपना साकार करने की इच्छा लिए अलग-अलग राज्यों से लाखों की संख्या में अभ्यर्थी प्रतिवर्ष केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के द्वारा आयोजित की जाने वाली शिक्षक पात्रता परीक्षा में भाग लेते हैं इस वर्ष परीक्षा का 17वा संस्करण जुलाई माह में आयोजित किया जाएगा जिसके ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया हाल ही में पूरी की गई है ऐसे में यदि आपने भी इसके लिए अपने आवेदन किए हैं तो  पाठ्यक्रम को ध्यान में रखते हुए अपनी तैयारियां प्रारंभ कर देना चाहिए.

यहां हम शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी सीटेट की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए एनसीईआरटी पाठ्यक्रम से विगत वर्षों में पूछे गए पक्षियों और उनके घोंसले पर आधारित प्रश्नों को आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं सीटेट परीक्षा में यहां से हमेशा एक से 2 सवाल पूछे जाते हैं, अतः आगामी परीक्षा में बेहतर Score पाने के लिए इनका अभ्यास जरूर करें.

विगत वर्षों में आयोजित शिक्षक पात्रता परीक्षा में पक्षियों से पूछे गए महत्वपूर्ण सवाल, यहां पढ़िए—EVS Question Based on Birds
For CTET Exam 2023

Q. Which one of the following birds species has eyes in- front of its head like in human beings? / नीचे दिए गए पक्षियों की वह कौन सी प्रजाति है जिसकी आंख मानवों की भांति उसके सामने की ओर होती है?

(a) Tailor bird / टेलर वर्ड

(b) Weaver bird / बीवर पक्षी

(c) Indian robin / इंडियन रॉबिन

(d) Owl / उल्लू

Ans- (d)

Q. The bird which can move its neck back and forth with a jerk is / अपनी गर्दन को झटके से आगे पीछे कर सकने वाला पक्षी है –

(a) Pigeon / कबूतर

(b) Parrot / तोता

(c) Owl / उल्लू

(d) Mynah / मैना

Ans- (d)

Q. Select from the following a group of birds each member of which is able to see distinctly the object four times as far as we can see / निम्नलिखित में से पक्षियों के उस समूह का चयन कीजिए, जिसका प्रत्येक सदस्य हमारी तुलना में चार गुनी अधिक दूरी की वस्तुओं को स्पष्ट रूप से देखने में सक्षम है:

(a) Eagles, Pigeons, Parrots / वाज, कबूतर, तोता

(b) Crows, Kites, Nightingales / कौआ, चील, बुलबुल

(c) Eagles, Kites, Vultures / बाज, चील, गिद्ध

(d) Dovers, Crows, Peacocks / फाख्ता, कौआ, मोर

Ans- (c)

Q. Consider the following statements / निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए

1. Koel make its nest on mango trees. / कोयल अपना घोंसला आम के पेड़ों पर बनाती है।

II. Indian Robin make its nest with soft twinge, roots and wool etc. / इंडियन रॉबिन अपना घोंसला नर्म टहनी, जड़ों और ऊन आदि से बनाता है।

III. Barbel make its nest in a hole. / बारबेल एक छेद में अपना घोंसला बनाता है।

Which of the statements given above is/are correct? / ऊपर दिए गए कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?

(a) I and II

(b) I, II and III

(c) II and III

(d) I and III

Ans- (c)

Q. The name of a particular species of bird whose male bird makes many beautiful nests and the female bird selects one nest to lay her eggs is / पक्षियों की उस प्रजाति का नाम क्या है जिसमें नर पक्षी अनेक सुन्दर घोंसले बनाते हैं और मादा पक्षी उनमें से केवल एक घोंसला चुनती हैं और उसमें अंडे देती हैं?

(a) Indian robin / कलचिड़ी

(b) Sunbird / शकरखोरा

(c) Tailorbird / टेलर बर्ड

(d) Weaver bird / बया वीवर

Ans- (d)

Q. My beak is very special, I use it like a needle, Stitching leaves I make my home. Who am I? / मेरी चोंच बहुत खास है, मैं इसे सुई की तरह इस्तेमाल करता हूं, पत्तियों की सिलाई करके अपना घर बनाता हूं। मैं कौन हूँ?

(a) Humming bird / गुंजन पक्षी

(b) Tailor bird / दर्जिन पक्षी

(c) Sun bird / सूर्य पक्षी

(d) Robin bird / रॉबिन पक्षी

Ans- (b)

Q. The bird that was common sight in Delhi but now a special day is observed to raise awareness about the bird as it has became rare due to the urbanization. The bird is? / वह पक्षी जो दिल्ली में सामान्य रूप से दिखाई देता था परन्तु अब इस चिड़िया के वारे में जागरूकता बढ़ाने हेतु एक विशेष दिन मनाया जाता है क्योंकि शहरीकरण के कारण यह दुर्लभ हो गई है वह चिड़िया है –

(a) Peacock / मोर

(b) Koel / कोयल

(c) Parrot / तोता

(d) Sparrow / गौरैया

Ans- (d)

Q. A bird that makes a nest hanging from the branch of a small tree or shrub is / एक छोटे से पेड़ या झाड़ी की शाखा से लटकने वाला घोंसला बनाने वाला पक्षी है।

(a) Sun bird / सनबर्ड

(b) Crow / कौवा

(c) Barbet / बारबेट

Indian robin / इंडियन रॉबिन

Ans- (a)

Q. A bird makes its nest among the thorns of a cactus plant or a mehendi hedge / निम्नलिखित में से कौन सा पक्षी कैक्टस के पौधे या मेहंदी की बाड़ के बीच अपना घोंसला बनाता है?

(a) Dove / डव

(b) Indian robin / भारतीय रॉबिन

(c) Barbet / बारबेट

(d) Tailorbird / दर्जिन चिड़िया

Ans- (a)

Q. Birds make different types of nests and choose different places to build their nests. Which one of the following birds builds their nests in tree trunks? / पक्षी विभिन्न प्रकार के घोंसले बनाते हैं तथा घोंसले बनाने के लिए विभिन्न स्थानों का चुनाव करते हैं। निम्न में से कौन से पक्षी पेड़ के तनों में अपने घोंसले बनाते हैं?

(a) Crows/anta

(b) Barbets / बारबेट

(c) Sunbirds / शकरखोरा

(d) Tailor Birds / टेलर बर्ड

Ans- (b)

Read More:

CTET 2023: नई शिक्षा नीति 2020 से जुड़े बेहद स्कोरिंग सवाल, जो केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में बार-बार पूछे जाते हैं, अभी पढ़े

UPTET 2023: शिक्षक अभ्यर्थियों का जल्दी खत्म हो सकता है इंतजार, यूपीटीईटी के लिए 28 मई को आ सकती है खुशखबरी?

सीटेट परीक्षा से जुड़े तमाम नवीनतम अपडेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.

Follow Facebook – Click Here
Join us on Telegram – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here


Spread the love

Leave a Comment