Join WhatsApp Group Join WhatsApp
lang="en-US"> MP Patwari 2023: सामान्य विज्ञान के बेहद रोचक सवाल, जो मध्यप्रदेश पटवारी भर्ती परीक्षा में दिलाएंगे 3 से 4 अंक, अभी पढ़े

MP Patwari 2023: सामान्य विज्ञान के बेहद रोचक सवाल, जो मध्यप्रदेश पटवारी भर्ती परीक्षा में दिलाएंगे 3 से 4 अंक, अभी पढ़े

General Science Important Question Answer:  मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल के द्वारा 15 मार्च 2023 से पटवारी के रिक्त पदों पर नियुक्ति हेतु परीक्षा आयोजित की जा रही है. ऐसे में प्रदेश में सरकारी नौकरी पाने का सपना संजोए बैठे लाखों युवाओं के लिए यह एक सुनहरा अवसर है जिसे हाथ से ना गवाते हुए अभ्यर्थियों को अपनी तैयारियों पर फोकस बनाए रखना बेहद जरूरी है, ताकि परीक्षा में सफलता हासिल की जा सके, इस आर्टिकल में सामान्य विज्ञान के ऐसे ही सवाल आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं जो परीक्षा की सभी Shift में पूछे जा रहे हैं, अतः इनका अध्ययन एक बार ध्यान पूर्वक जरूर करें.

पटवारी चयन परीक्षा में आपका Score बेहतर बनाएंगे, सामान्य विज्ञान के ये सवाल—general science important question answer for patwari exam 2023

Q. समुद्री जल को किस प्रक्रिया द्वारा शुद्ध किया जाता है?

By which process is sea water purified?

(a) आसवन / Distillation

(b) वाष्पन / Evaporation 

(c) छनन / Filtration

(d) ऊर्द्धवपातन / Sublimation

Ans- (a)

Q. मामूली कट जाने पर फिटकरी रक्तस्त्राव को रोक देती है इसका क्या कारण है?

Alum stops bleeding on minor cuts, what is the reason for this?

(a) विलायकरण / Solubilization

(b) अपोहन / Dialysis

(c) इमल्शन / Emulsion

(d) स्कंदन / Coagulation

Ans- (d)

Q. वाहनों में पीछे से आने वाले वाहनों को देखने के लिए किस दर्पण का प्रयोग किया जाता है?

Which mirror is used in vehicles to see the vehicles coming from behind?

(a) उत्तल दर्पण / Convex mirror

(b) अवतल दर्पण / Concave mirror

(c) समतल दर्पण / Plane mirror

(d) गोलीय दर्पण / Spherical mirror

Ans- (a)

Q. ध्वनि का तारत्व किस पर निर्भर करता है?

On what does the pitch of sound depend?

(a) आवृत्ति / Frequency

(b) तीव्रता / Intensity

(c) वेग / Velocity

(d) आयाम / Dimension

Ans- (a)

Q. खाने के सोड़े का रासायनिक नाम क्या है?

What is the chemical name of baking soda?

(a) सोडियम क्लोराइड / Sodium chloride

(b) सोडियम बाइकार्बोनेट / Sodium bicarbonate 

(c) सोडियम सल्फेट / Sodium sulphate

(d) सोडियम हाइड्रॉक्साइड / Sodium hydroxide

Ans- (b)

Q. निम्न में से किस पदार्थ की विद्युत चालकता सर्वाधिक होती है?

Which of the following substances has the highest electrical conductivity?

(a) हीरा / Diamond

(b) चांदी / Silver

(c) ग्रेफाइट / Graphite

(d) लकड़ी / Wood

Ans- (b)

Q. वनस्पति तेल से वनस्पति घी बनाने में प्रयुक्त होने वाली गैस है-

The gas used in making vanaspati ghee from vegetable oil is-

(a) हाइड्रोजन / Hydrogen

(b) ऑक्सीजन / Oxygen 

(c) नाइट्रोजन / Nitrogen

(d) कार्बन डाइऑक्साइड / Carbon dioxide

Ans- (a)

Q. पादप कोशिका जन्तु कोशिका से किस प्रकार भिन्न होती है?

How is a plant cell different from an animal cell?

(a) माइटोकॉन्ड्रिया / Mitochondria

b) कोशिका भित्ति / Cell wall

(c) कोशिका द्रव / Cytoplasm

(d) कोशिका केन्द्रक / Cell nucleus

Ans- (b)

Q. मानव तंत्र में निम्नलिखित में से कौन-सा पाचक एंजाइम नही है?

Which of the following is not a digestive enzyme in the human system?

(a) ट्रिप्सिन / Trypsin

(b) गैस्ट्रिन / Gastrin

(c) टायलिन / Ptylin 

(d) पेप्सिन / Pepsin

Ans- (b)

Q. किस समूह को सहायक आहार कहाँ जाता है?

Where does the supplementary feeding go to which group?

(a) वसा / Fat

(b) प्रोटीन / Protein hydrates 

(c) कार्बोहाइड्रेट / Carbohydrates

(d) विटामिन / Vitamins

Ans- (d)

Q. विटामिन-ए का रासायनिक नाम क्या है?

What is the chemical name of Vitamin-A?

(a) कैल्सीफेरॉल / Calciferol

(b) नियासिन / Niacin

(c) रेटिनॉल / Retinol

(d) टोकोफेरॉल / Tocopherol

Ans. (c)

Q. प्रोटीन की अधिकतम मात्रा निम्न में से किसमें पाई जाती है?

Maximum amount of protein is found in which of the following?

(a) अरहर में / in arhar

(b) सोयाबीन में / in soybean

(c) चावल में / in rice

(d) गेहूँ में / in wheat

Ans- (b)

Q. जीवन-चक्र की दृष्टि से, पौधे का सबसे महत्वपूर्ण अंग है?

From the point of view of life cycle, the most important part of the plant is?

(a) पुष्प / Flower

(b) पत्ती / Leaf

(c) तना / Stem

(d) जड़ / Root

Ans- (a)

Q. निम्न में से किस तत्व की कमी से घेंघा रोग हो जाता है?

Deficiency of which of the following element causes goiter?

(a) नाइट्रोजन / Nitrogen

(b) कैल्शियम / Calcium 

cआयोडीन / Iodine

(d) फास्फोरस / Phosphorus

Ans- (c)

Read More:

MP Patwari Hindi Mock Test: पटवारी चयन परीक्षा की आगामी शिफ्ट में पूछे जा सकते हैं, हिंदी व्याकरण के यह सवाल, अभी पढ़े

MP Patwari Exam: मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान के यह सवाल दिलाएंगे परीक्षा में 1 से 2 अंक, आगामी शिफ्ट में शामिल होने से पूर्व में जरूर पढ़ ले

For Latest Update Please join Our Social media Handle

Join us on Telegram – Click Here
Follow Facebook – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here
Exit mobile version