CTET Hindi: हिंदी भाषा शिक्षण के बेहद स्कोरिंग सवाल, जो सीटेट परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है

Spread the love

Quiz on Hindi Pedagogy for CTET 2022: वर्ष 2022 में केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन दिसंबर माह में किया जाना संभावित है जिसको लेकर केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के द्वारा अभी तक कोई विस्तृत नोटिफिकेशन या आवेदन प्रक्रिया की शुरू नहीं की गई है बता दे कि इस परीक्षा के माध्यम से केंद्रीय विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति की जाती है यदि आप भी शिक्षण के क्षेत्र में अपनी रुचि रखते हैं और इस पात्रता परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो यहां हम परीक्षा में पूछे जाने वाले ‘हिंदी भाषा शिक्षण’ से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नों को लेकर आए हैं, जिनका अभ्यास आपको अभी से शुरू कर देना चाहिए.

हिंदी भाषा शिक्षण पर आधारित संभावित प्रश्नोत्तरी, यहां पढ़िए—Hindi pedagogy quiz test for CTET exam 2022 paper 1 and 2

Q. 1. त्रिभाषा सूत्र के अनुसार स्कूल में पहली भाषा जो पढ़ाई जाए वह……… हो या……. भाषा।

(a) मातृभाषा, क्षेत्रीय

(b) मातृभाषा, हिंदी

(c) हिंदी, अंग्रेजी

(d) अंग्रेजी, विदेशी

Ans- a

Q.2 दूसरी कक्षा में पढ़ने वाली नेहा हिन्दी की कक्षा में अपनी मातृभाषा में बात करती है। आप क्या करेंगे?

(a) बाकी बच्चों से उसकी भाषा सीखने के लिए कहेंगे

(b) उसे डाँटेंगे कि वह कक्षा में मातृभाषा का प्रयोग न करें।

(c) उसे बिल्कुल अनदेखा कर पढ़ाते रहेंगे

(d) उसकी भाषा को समझने की कोशिश करेंगे

Ans- d

Q.3 पूरी पाठ्यचर्या में में भाषा की भूमिका अनदेखा नहीं किया जा सकता।

(a) ज्ञान-निर्माण

(b) व्याकरण-निर्माण

(c) आकलन-निर्माण

(d) मूल्य निर्माण

Ans- A

Q.4 प्राथमिक कक्षाओं के भाषा शिक्षक होने के नाते आपकी सर्वाधिक महत्वपूर्ण भूमिका है

(a) बच्चों को वाद-विवाद के लिए तैयार करना 

(b) विद्यार्थियों को सर्वाधिक अंक प्राप्त करने के लिए तैयार  करना 

(c) कक्षा में पाठ्य पुस्तक का अच्छी तरह से निर्वाह करना 

(d) बच्चों की भाषाई क्षमता के विकास के लिए तरह-तरह के अवसर जुटाना

Ans- d 

Q.5 द्विभाषिक बच्चे ……… विकास, सामाजिक सहिष्णुता और …… चिंतन में अपेक्षाकृत बेहतर होते हैं।

(a) संज्ञानात्मक, विस्तृत

(b) संक्रियात्मक, सीमित

(c) संक्रियात्मक, केंद्रित

(d) संज्ञानात्मक, सीमित

Ans- a 

Q.6 मयंक की माँ ने अपने परिवार के सदस्यों से अनुरोध किया है कि वे घर में एक ही भाषा का प्रयोग करें जिससे कि मयंक का भाषाई विकास ठीक से हो सकें। उनके बारे में आप क्या कहेंगे?

(a) वह मयंक  के भाषिक परिवेश में किसी प्रकार का अवरोध नहीं चाहती।

(b) वह मयंक  के भाषाई विकास के लिए विशेष प्रयत्न कर रही है। 

(c) वह भाषा-अर्जन के सिद्धांतों की गहरी समझ रखती है।

(d) वह मयंक  को समृद्ध भाषिक परिवेश से वंचित कर रही है।

Ans- d 

Q.7 बच्चों के भाषा विकास के लिए जरूरी है, बच्चों को

(a) अनुकरण के लिए प्रोत्साहित करना ।

(b) भाषा प्रयोग के अवसर देना।

(c) व्याकरण सीखने के लिए प्रोत्साहित करना । 

(d) साहित्य पढ़ने के लिए पुरस्कृत करना।

Ans- b 

Q.8 प्राथमिक स्तर पर लेखन क्षमता के संदर्भ में सर्वाधिक महत्वपूर्ण है:

(a) मौलिक विचार

(b) श्रुतलेख

(c) सुलेख

(d) वर्तनी

Ans- a 

Q.9 बहुभाषिकता हमारी. ……. भी है। और हमारी सभ्यता व …… का अभिन्न अंश भी।

(a) विडम्बना, संस्कृति 

(b) चुनौति, संस्कृति 

(c) पहचान, संस्कृति

(d) समस्या, पहचान

Ans- c 

Q.10 वाणी……..होती है और लिखित भाषा की तुलना में काफी तेजी से बदलती रहती है।

(a) स्थिर

(b) अस्थायी

(c) स्थायी

(d) गौण

Ans- b 

Q.11 ‘बहुभाषी कक्षा’ से तात्पर्य है:

(a) जिस कक्षा में प्रत्येक बच्चे के घर की बोली को सम्मान दिया जाता

(b) जहाँ बहुत-सी भाषाओं का अध्यापन किया जाता है।

(c) जिस कक्षा में शिक्षक/शिक्षिका दो या दो से अधिक भाषाएँ पढ़ लिख सकते हों

(d) जिस कक्षा में कम-से-कम दो भाषाओं में पाठ्य-पुस्तक उपलब्ध हो ।

Ans- a 

Q.12 संज्ञान के स्तर पर विकसित……. में आसानी से अनूदित होती रहती है। अन्य भाषाओं ? 

(a) व्याकरण क्षमता

(b) तर्क क्षमता

(c) भाषा क्षमता

(d) ज्ञान क्षमता

Ans- c 

Q. 13 भाषा शिक्षण को ………….  संदर्भ में रखकर देखने की आवश्यकता है।

(a) सांस्कृतिक

(b) नैतिक

(c) बहुभाषी

(d) आर्थिक

Ans- c 

Q.14 संयुक्त परिवारों में बच्चों का भाषा विकास अपेक्षाकृत बेहतर होता है। इसका आधार है.

(a) बड़ों की परिपक्व भाषा 

(b) बच्चों द्वारा बड़ों का अनुकरण

(c) परस्पर अंतःक्रिया

(d) परस्पर प्रश्नोत्तर

Ans- c 

Q.15 प्राथमिक स्तर पर भाषा सीखने-सिखाने की सबसे पहली शर्त है –

(a) सरल पाठ्य-पुस्तक

(b) निवेश समृद्ध संप्रेषण का वातावरण

(c) बाल साहित्यकारों का साहित्य 

(d) चार्ट, पोस्टर से सुसज्जित कक्षा

Ans- b 

Read More:

CTET 2022 Hindi Pedagogy: सीटेट एग्जाम नोटिफिकेशन जल्द होने वाला है जारी, हिंदी पेडगॉजी के इन महत्वपूर्ण सवालों से करे परीक्षा की, पक्की तैयारी

CTET 2022 HINDI PEDAGOGY: हिंदी पेडगॉजी के ऐसे सवाल, जो विगत वर्षों में आयोजित केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में पूछे जा चुके हैं, एक नजर जरूर पढ़ें

यहा हमने CTET परीक्षा के लिए Quiz on Hindi Pedagogy for CTET 2022 का अध्ययन किया है। सभी TET परीक्षाओ की नवीनतम जानकारी के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने Join Link नीचे दी गई है।

For Latest Update Please join Our Social media Handle

Join us on Telegram – Click Here
Follow Facebook – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

Spread the love

Leave a Comment