Join WhatsApp Group Join WhatsApp
lang="en-US"> REET 2022 Teaching Method: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में उत्तम परिणाम पाने के लिए शिक्षण विधियों के इन सवालों का अभ्यास जरूर करें

REET 2022 Teaching Method: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में उत्तम परिणाम पाने के लिए शिक्षण विधियों के इन सवालों का अभ्यास जरूर करें

Quiz on Teaching Method for REET 2022: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा के आयोजन का समय नजदीक आता जा रहा है ऐसे में REET में शामिल होने वाले अभ्यर्थी परीक्षा की तैयारियों में जुटे हुए हैं आपको बता दें कि 23 और 24 जुलाई को राजस्थान में शिक्षकों की नियुक्ति हेतु शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन किया जाएगा जिसमें क्वालीफाई अभ्यर्थी ही 46,000 से अधिक पदों पर होने वाली शिक्षकों की नियुक्ति में आवेदन कर सकेंगे. आप भी रीट की परीक्षा देने जा रहे हैं तो यहां दी गई जानकारी आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है यहां हम रोजाना विभिन्न विषयों के प्रैक्टिस सेट फॉर रिवीजन क्वेश्चन उपलब्ध करवा रहे हैं जो आपको आगामी परीक्षा में हेल्पफुल होंगे. आज के वर्टिकल में आर्टिकल में हमने शिक्षण विधियों से जुड़े कुछ चुनिंदा सवाल आपके साथ सांझा किए हैं जिन्हें आप को परीक्षा में शामिल होने से पूर्व एक बार जरूर पढ़ना चाहिए.

शिक्षण विधियों के ऐसे सवाल जो राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में हमेशा पूछे जाते हैं अभी पढ़े-Teaching method quiz questions for REET exam 2022 level 1 and 2

Q. “सीखे हुए अनुभवों के सीधे उपयोग को स्मृति कहते है।” स्मृति की यह परिभाषा दी है?

(a) वुडवर्थ

(b) जॉयस

(c) मैक्डूगल

(d) स्टाउट

Ans.a

Q. विभाजित कालांश योजना किस शिक्षण प्रविधि का रूप है?

(a) उदाहरण

(b) प्रश्न पूछना

(c) कहानी कथन

(d) निरीक्षण अध्ययन

Ans.d

Q. ज्ञानात्मक उद्देश्यों के अन्तर्गत अनुप्रयोग की कार्य सूचक क्रियाए कौनसी है ? 

(a) पूर्वकथन, प्रस्तुतीकरण, वर्गीकरण, निर्णय लेना 

(b) जाँच करना, बनाना, गणना, प्रयोग करना 

(c) लिखना, सूची बनाना, पहचानना, चयन करना 

(d) चयन करना, अनुवाद करना, वर्गीकरण करना, प्रस्तुत करना

Ans.b

Q. उच्चारण सुधारने हेतु बहुमूल्य

(a) रेडियो

(b) टेपरिकार्डर

(c) लिंग्वाफोन

(d) उपरोक्त सभी

Ans.b

Q. श्रव्य सामग्री के उपयोग से उद्देश्यों की प्राप्ति होती है?

(a) ज्ञानात्मक

(b) भावात्मक

(c) a व b दोनों

(d) ज्ञानात्मक, भावात्मक व क्रियात्मक

Ans.c

Q. छात्र किसी बात को सीखते ही तुरंत सुना देता है। यह स्मृति का कौनसा रूप है? 

(a) स्थाई स्मृति

(b) तात्कालिक स्मृति

(c) यांत्रिक स्मृति

(d) रटन्त स्मृति

Ans.b

Q. गृहकार्य देते समय ध्यान रखना चाहिए?

(a) रूचिकर

(b) प्रेरणादायक

(c) कठिनाई स्वारानुसार

(d) उपरोक्त सभी

Ans.d

Q. यदि एक शिक्षक पाठ का विकास विद्यार्थियों की सहायता से करता है। उन्हें अधिक से अधिक प्रश्न पूछने व शंकाओं के समाधान की पूरी छूट देता है तो वह शिक्षण के किस सिद्धांत का अनुसरण करता है ?

(a) क्रियाशीलता का सिद्धांत

(b) निर्माण व मनोरंजन का सिद्धांत

(c) जनतंत्रीय व्यवहार का सिद्धांत 

(d) रूचि का सिद्धांत

Ans.c

Q. अनुदेशन तकनीकी द्वारा छात्र के किस पक्ष का विकास होता है ?

(a) ज्ञानात्मक

(b) ज्ञानात्मक व भावात्मक

(c) ज्ञानात्मक व क्रियात्मक

(d) तीनों ही पक्षों का विकास होता है।

Ans.a

Q. चिन्तन की सबसे ऊंची अवस्था है

(a) तर्क

(b) विमर्श

(c) अवबोध

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans.a

Q. निम्नांकित में से एक दल शिक्षण का चरण नही है ?

(a) योजना बनाना

(b) व्यवस्था करना

(c) परिणामों का मूल्यांकन करना

(d) उपचारात्मक शिक्षण करना

Ans.d

Q. दल शिक्षण के प्रकारों में कौनसा एक असंगत प्रकार है ?

(a) एक ही विभाग के शिक्षकों की टोली 

(b) एक ही संस्था के विभिन्न विभागों के शिक्षकों की टोली

(c) विभिन्न संस्थाओं के एक ही विभाग के शिक्षकों की टोली 

(d) विभिन्न संस्थाओं के विभिन्न विभागों शिक्षकों की टोली

Ans.d

Q. विन्यास प्रेरणा कौशल कहा जाता है ?

(a) उद्दीपक परिवर्तन

(b) प्रस्तावना कौशल

(c) व्याख्या कौशल

(d) प्रश्न कौशल

Ans.b

Read more:-

REET EXAM 2022: शिक्षण विधियों पर आधारित ऐसे प्रश्न जो राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में हमेशा पूछे जाते हैं, अभी पढ़े

REET EXAM 2022: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में शामिल होने से पूर्व ‘शिक्षण विधियों’ के इन सवालों पर एक नजर जरूर डालें

इस आर्टिकल में हमने रीट 2022 परीक्षा हेतु ‘शिक्षण विधियों’ (Quiz on Teaching Method for REET 2022) के महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया है. रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट हुआ प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.

Exit mobile version