Rajasthan CET Online Application: जाने! कैसे करे ऑनलाइन आवेदन, परीक्षा शुल्क, योग्यता, पढ़ें पूरी जानकारी

Rajasthan CET Online Application 2022-23: राजस्थान में सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है!  राजस्थान सबोर्डिनेट मिनिस्टीरियल सर्विस सिलेक्शन कमिशन (RSMSSB) द्वारा कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जो अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं वे आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 12 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है जो कि 11 नवंबर 2022 तक चलेगी। 

इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि आप किस तरह घर बैठे राजस्थान सीईटी परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं, इसके साथ ही सीईटी परीक्षा के लिए आवश्यक योग्यता तथा परीक्षा से संबंधित सभी महत्वपूर्ण  बातों पर चर्चा करेंगे।

Rajasthan CET Exam 2022 Online Application – Overview

Authority NameRajasthan Subordinate and Ministerial Services Selection Board
Exam NameRajasthan Common Eligibility Test-2022
Date of Examination6th, 7th, 8th & 9th January 2023
Mode of ApplicationOnline
Exam LevelNational
Official websitersmssb.rajasthan.gov.in

CET 2022-23 महत्वपूर्ण तिथियां- Important Dates for CET 2022-23

  • Application Start Date: 12-10-2022
  • Application Last Date: 11-11-2022
  • Last Date For Fee Payment: 11-11-2022
  • Exam Date: 18-02-2023, 19-02-2023, 2

CET 2022-23 Eligibility Criteria- राजस्थान CET परीक्षा में शामिल होने के लिए आवश्यक है  ये शैक्षणिक योग्यता- 

  • सीनियर सेकेंडरी के लिए आवेदन हेतु शैक्षणिक योग्यता कम से कम 12वीं पास है
  • स्नातक स्तर पर आवेदन के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविध्यालय से स्तनतक डिग्री होनी चाहिए।

Online Application Fee-

  • Gen / OBC / EWS : Rs. 450/-
  • OBC NCL: Rs.350/-
  • SC / ST: Rs. 250/-
  • Correction Charge: Rs.300/-
  • Pay the Examination Fee through Online & Offline Mode.

ऐसे करें CET परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन– CET 2022-23 Online Application

 राजस्थान CET परीक्षा की आवेदन प्रक्रिया 2 भागो में विभाजित है- 1. SOS registration 2. Online Application for CET

Step-1 परीक्षा में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को अधिकारिक वेबसाइट sso.rajasthan.gov.in पर जा कर अपनी SSOID बनानी होगी, यदि आपके पास पहले से ही रेजिस्टर्ड है तो आपको लॉगिन करना होगा।

Step-2 आवेदन करने के लिए सबसे पहले sso.rajasthan.gov.in पर जाए आपको होम पेज पर SSOID लॉगिन करने का विकल्प दिखाई देगा, अपनी आईडी डाल कर लॉगिन करें

Step-3 यदि आपकी प्रोफाइल अपडेट नही है तो पहले हेड सेक्शन में दिए गए “प्रोफाइल अपडे विकल्प” से अपनी प्रोफ़ायल को अप्डेट करें 

Step-4 अब सीईटी के आवेदन करने के लिए डेशबोर्ड पर दिखाई दे रहे “Recquritment Portal” विकल्प पर क्लिक करें

Step-5 Ongoing Recruitment सेक्शन में दिखाई दे रहे ऑनलाइन आवेदन विकल्प (APPLY ONLINE) पर क्लिक करे,

Step-6  ऐप्लिकेशन फ़ॉर्म ओपन होने पर आपको अपनी सभी डिटेल्स को भरना होगा। यह आपको चार चरण दिखाई देंगें 1. Basic Details 2. Personal Details 3. Qualification Details 4. Identification & Enclosure, इन सभी चरणो में माँगी गई जानकारी भरे तथा आवेदन शुल्क का भुगतान कर अपने आवेदन प्रक्रिया पूरी करें।

ये भी पढ़ें-

REET Exam High Court News: रीट लेवल 2 के परिमाण को हाई कोर्ट में चुनौती, आन्सर-की एवं नॉर्मलाइज़ेशन प्रक्रिया पर उठे सवाल!

Leave a Comment