Rajasthan CET Exam 2022: राजस्थान सामान्य ज्ञान के ऐसे सवाल जो, आगामी माह होने वाली राजस्थान सीईटी परीक्षा में पूछे जाएंगे, अभी पढ़े!

Rajasthan GK MCQ for Rajasthan CET Exam 2022: राजस्थान सरकार के द्वारा राज्य के सरकारी विभागों में नौकरी के लिए  Common Eligibility Test (CET) क्वालीफाई होना अनिवार्य कर दिया है, जिसके तहत अब राज्य में होने वाली भर्तियों में शामिल होने से पहले सीईटी एग्जाम पास करना बेहद आवश्यक है इसके बाद ही अभ्यर्थी अन्य परीक्षाओं में भाग लेने के पात्र होंगे यदि आप भी इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं तो यहां हम परीक्षा के पाठ्यक्रम के अनुसार पूछे जाने वाले राजस्थान जीके के कुछ प्रश्नों को लेकर आए हैं, जिनका अभ्यास आपको अभी से शुरू कर देना चाहिए, ताकि बेहतर परिणाम हासिल किया जा सके.

राजस्थान CET परीक्षा में पूछे जाने वाले राजस्थान GK के बेहद महत्वपूर्ण सवाल, यहां पढ़िए—Rajasthan GK practice MCQ for Rajasthan CET Exam 2022

प्रश्न 1 राजस्थान के सर्वाधिक निकट बन्दरगाह है –

(a) तूतीकोकोरन

(b) काण्डला

(c) पारादीप

(d) कोचीन

Ans- b

प्रश्न 2 राजस्थान का क्षेत्रफल निम्न में से कौनसे देश के लगभग समान है –

(a) श्रीलंका

(b) जापान

(c) इंग्लैण्ड

(d) पाकिस्तान

Ans- b

प्रश्न 3 राज्य की पूर्वी व पश्चिमी सीमा के स्थानीय समय में अंतर लगभग है –

(a) 20 मिनट का

(b) 36 मिनट का

(c) 42 मिनट का

(d) 60 मिनट का

Ans- b 

प्रश्न 4 भूमध्य रेखा व ग्रीन वीच रेखा के सापेक्ष राजस्थान कौनसे गोलार्द्र में स्थित है –

(a) उत्तरी-पूर्वी 

(b) उत्तरी-पश्चिमी

(c) दक्षिणी-पूर्वी

(d) दक्षिणी-पश्चिमी

Ans- a 

प्रश्न 5 क्षेत्रफल की दृष्टि से निम्नांकित में से कौन सा राजस्थान के बाद सबसे बड़ा राज्य है –

(a) उत्तर प्रदेश

(b) मध्य प्रदेश

(c) आन्ध्र प्रदेश

(d) महाराष्ट्र

Ans- b 

प्रश्न 6 राजस्थान का क्षेत्रफल निम्नलिखित यूरोपीय देशों में से किनके क्षेत्रफल के लगभग बराबर है. 

a. नार्वे 

b. बेल्जियम 

c. स्विट्जरलैण्ड 

d. पोलैण्ड

कूट –

(a) a, b एवं d

(b) a एवं c

(c) b एवं d

(d) a एवं d

Ans- d

प्रश्न 7 राजस्थान के नक्शे पर निम्नलिखित में से कौनसा सुदूर दक्षिण में स्थित है –

(a) मेड़ता सिटी

(b) सोजत

(c) मारवाड़ जंक्शन

(d) राजसमन्द

Ans- d

प्रश्न 8 राजस्थान के निम्न में से किस जिले से कर्म रेखा गुजरती है –

(a) डूंगरपुर

(b) उदयपुर

(c) प्रतापगढ़

(d) झालावाड़

Ans- a 

प्रश्न 9 कर्क रेखा के उत्तर में होने के कारण जलवायु की दृष्टि से राज्य का अधिकांश भाग ……… कटिबंध में स्थित है-

(a) उपोष्ण

(b) शीत कटिबंध

(c) उष्ण कटिबंध

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans- a

प्रश्न 10 निम्न में से राज्य के किस शहर पर सूर्य की किरणें सबसे कम तिरछी पड़ती हैं –

(a) गंगानगर

(b) जयपुर

(c) अजमेर

(d) डूंगरपुर

Ans- d 

प्रश्न 11 ‘राजस्थान दिवस’ किस दिन मनाया जाता है –

(a) 30 अक्टूबर को

(b) 26 जनवरी को 

(c) 30 मार्च को

(d) 14 नवम्बर को

Ans- c

प्रश्न 12 राजस्थान की आकृति है –

(a) त्रिभुजाकार

(b) पंचभुज

(c) वृत्ताकार

(d) विषम कोणीय चतुर्भुज

Ans- d 

प्रश्न 13 देशान्तर रेखाएं होती हैं –

(a) 180

(b) 360

(c) 361

(d) 179

Ans- b 

प्रश्न 14 अक्षांश रेखाएं कितनी होती हैं –

(a) 180

(b) 179

(c) 181

(d) 360

Ans- b 

प्रश्न 15 23 1/2° उत्तरी अक्षांश रेखा कहलाती है –

(a) कर्क रेखा

(b) मकर रेखा

(c) विषुवत रेखा

(d) भूमध्य रेखा

Ans- a 

Read more:

REET Exam High Court News: रीट लेवल 2 के परिमाण को हाई कोर्ट में चुनौती, आन्सर-की एवं नॉर्मलाइज़ेशन प्रक्रिया पर उठे सवाल!

Leave a Comment