REET 2022: राजस्थान के ‘मेले और त्योहारों’ से जुड़े ऐसे प्रश्न, जो राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में अक्सर पूछे जाते हैं, अभी पढ़े!

Spread the love

Rajasthan Fair and Festival MCQ for REET 2022: राजस्थान की प्राइमरी और अपर प्राइमरी स्कूलों में सरकारी शिक्षकों की नियुक्ति हेतु राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन अगले महा में 23 और 24 जुलाई को किया जाएगा राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के द्वारा आयोजित की जाने वाली इस परीक्षा में लाखों युवा शामिल होंगे यदि आप भी राजस्थान में शिक्षक बनने की चाह रखते हैं और इस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो यहां दी गई जानकारी आपके लिए बेहद काम की है इस आर्टिकल में हमने राजस्थान कला और संस्कृति के अंतर्गत पूछे जाने वाले राजस्थान के ‘प्रमुख मेले और त्योहारों’ से जुड़े कुछ बेहद महत्वपूर्ण रोचक प्रश्न आपके साथ शेयर किए हैं, जिन्हें परीक्षा में पूछे जाने की संभावना बेहद प्रबल है इसलिए इन्हें परीक्षा में शामिल होने से पूर्व एक नजर जरूर पढ़ लेवे.

राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है ‘मेले और त्योहारों’ पर आधारित यह सवाल—REET Exam 2022 Rajasthan Fair and Festival MCQ

Q. चैत्र अमावस्या के दिन विक्रमादित्य मेले का आयोजन राजस्थान के किस जिले में किया जाता है?

1. उदयपुर

2. जयपुर

3. भरतपुर

4. दौसा

उत्तर -(1)

Q. नाकोड़ा जी का मेला कब भरता है?

1. पौष कृष्ण दशमी

2. पौष कृष्णा सप्तमी

3. पौष शुक्ल सप्तमी

4. पौष शुक्ला दशमी

उत्तर -(1)

Q. शिवाड़ (सवाई माधोपुर) में फाल्गुन कृष्णा की त्रयोदशी को निम्न में से कौन सा मेला आयोजित होता है?

1. फूलडोल मेला

2. महादेव मेला

3. शिवरात्रि मेला

4. एकलिंग जी मेला

उत्तर -(3)

Q.  शेखावाटी क्षेत्र में ऊब छठ को क्या कहा जाता है?

1. गामा छठ

2. निर्जला छठ

3. उद् छठ

4. चाना छठ

उत्तर- (4)

Q.  सिक्खों के किस धर्म गुरुद्वारा अमृतसर सरोवर निर्माण करवाया गया था?

1. गुरु गोविंद सिंह

2. गुरु तेग बहादुर

3. श्री राम दास जी

4. गुरु नानक

उत्तर-(3)

Q.  गुलाबी गणगौर कहां और कब मनाई जाती है?

1. नाथद्वारा में चैत्र शुक्ल पंचमी को

2. जयपुर में चैत्र कृष्ण तीज को

3. जयपुर में चैत्र शुक्ला 8 को

4. उदयपुर में चैत्र शुक्ल अष्टमी को

उत्तर-(1)

Q.  बिना ईसर की गवर कहां पूजी जाती है?

1. जैसलमेर

2. जोधपुर

3. उदयपुर

4. सीकर

उत्तर-(1)

Q. गोगाजी का प्रमुख मेला नोहर तहसील के गोगामेडी में भरता है, जबकि दूसरा मेला कहां भरता है?

1. राशमी गांव चित्तौड़

2. नेवटा पूरा गांव डूंगरपुर

3. कोलू मंड जोधपुर

4. गोगाजी की ओल्टी सांचौर

उत्तर-(4)

Q.  बैलून महोत्सव किस जिले में आयोजित होता है?

1. जैसलमेर

2. बाड़मेर

3. जयपुर

4. बीकानेर

उत्तर-(2)

Q. निम्नलिखित में से कौन सा असुमेलित है?

1.मनसा माता का मेला – झुंझुनू

2. जीण माता का मेला- रेवासा ग्राम

3. शाकम्भरी माता का मेला – देशनोक

4.दधिमाता का मेला- गोट मांगलोद

उत्तर-(3)

Q. किस त्यौहार में दूध और दही का सेवन नहीं किया जाता है?

1. आखातीज

2. गोगा नवमी

3. ऊब छठ

4. हलषष्ठी

उत्तर-(4)

Q.  तेरुदां क्या है?

1. पाली में किया जाने वाले एक प्रकार का नृत्य

2. मकर संक्रांति के अवसर पर 13 वस्तुएं दान में देने का रिवाज

3. विवाह के अवसर पर प्रयुक्त होने वाला तोरण

4. इनमें से कोई नहीं

उत्तर-(2)

Q. तीज तिवारां बावड़ी ले डूबी गणगौर लोकोक्ति निम्न में से किस राज्य से संबंधित है?

1. महाराष्ट्र

2. छत्तीसगढ़

3. राजस्थान

4. हरियाणा

उत्तर-(3)

Q. अजमेर में  निम्नलिखित में से कौन सा स्थान कूड़ा मान होली के लिए प्रसिद्ध है?

1. किशनगढ़

2. सांभर

3. भिनाय

4. नसीराबाद

उत्तर-(3)

Q. विक्रम संवत के अनुसार एक वर्ष में आने वाले निम्नलिखित त्यौहारों को क्रम से (प्रारंभ से अंत) जमाए?

A गणेश चतुर्थी

B दीपावली

C कृष्ण जन्माष्टमी

D गणगौर

1.D,A,C,B

2.D,C,A,B

3.A,B,C,D

4.C,A,D,B

उत्तर-(2)

Q. चोटिला पीर उर्स, पीर दुल्ले शाह दरगाह में लगता है यह किस जिले में है?

1.पाली

2. बूंदी

3. जालौर

4. जोधपुर

उत्तर-(1)

Q. सोमवती अमावस्या कब मनाई जाती है तथा इस दिन किस वृक्ष की पूजा की जाती है?

1. पौष पूर्णिमा को नीम की पूजा होती है

2. शुक्ल पक्ष को खजूर की पूजा होती है

3. पौष अमावस्या को पीपल की पूजा की जाती है

4. इनमें से कोई नहीं

उत्तर-(3)

Q. किवदंती के अनुसार किस पर्व पर चांद को नहीं देखते हैं?

1. गणेश चतुर्दशी

2. दुर्गा अष्टमी

3. हनुमान जयंती

4. रामनवमी

उत्तर-(1)

Read More:

REET 2022 Rajasthan GK: राजस्थान के प्राचीन मंदिरों से जुड़े ऐसे रोचक सवाल, जो REET परीक्षा में बार-बार पूछे जाते हैं, अभी पढ़े!

REET 2022: राजस्थान के लोकगीत पर आधारित ऐसे सवाल जो राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में पूछे जा सकते हैं, अभी पढ़े!

यहां हमने REET परीक्षा के लिए ‘मेले और त्योहारों’ पर आधारित (Rajasthan Fair and Festival MCQ for REET 2022) के कुछ महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया है रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है।


Spread the love

3 thoughts on “REET 2022: राजस्थान के ‘मेले और त्योहारों’ से जुड़े ऐसे प्रश्न, जो राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में अक्सर पूछे जाते हैं, अभी पढ़े!”

Leave a Comment