Rajasthan Fairs and Festival Quiz: शिक्षण के क्षेत्र में रुचि रखने वाले अभ्यर्थियों के लिए राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन 23 और 24 जुलाई को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान के द्वारा किया जाना है जिसके आयोजन की तिथि आप बेहद नजदीक आ चुकी है ऐसे में अभ्यर्थी अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में व्यस्त हैं परीक्षा के एडमिट कार्ड जल्द ही जारी किए जाएंगे जिन्हें अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे.
आपको बता दें कि: यह एक पात्रता परीक्षा है जिसमें क्वालीफाई अभ्यर्थियों को आने वाली शिक्षक भर्ती परीक्षा में आवेदन करने का मौका मिलेगा यदि आप भी इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं तो यहां हम राजस्थान सामान्य ज्ञान के अंतर्गत पूछे जाने वाले ‘प्रमुख मेले और त्योहारों’ से जुड़े प्रश्न (Rajasthan Fairs and Festival Quiz) आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं, जिनसे आपको परीक्षा में 1 से 2 सवाल देखने को मिल सकते हैं इसलिए इनका अभ्यास जरूर करें.
राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में हमेशा पूछे जाते हैं ‘मेले और त्योहारों’ पर आधारित ऐसे सवाल, अभी पढ़े—Rajasthan fair and festival quiz question for REET exam 2022
1.चन्द्रभागा मेला कब आयोजित होता है?
(a) चैत्र पूर्णिमा
(b) वैशाख पूर्णिमा
(c) श्रावण पूर्णिमा
(d) कार्तिक पूर्णिमा
Ans- d
2. मल्लीनाथ पशु मेला किस माह में भरता है?
(a) चैत्र
(b) वैशाख
(c) कार्तिक
(d) भाद्रपद
Ans- a
3. निम्नलिखित में से सुमेलित युग्म नहीं है?
(a) भोजन थाली मेला – भरतपुर
(b) गरूड मेला – अलवर
(c) मूक रामलीला मेला – झुंझुनूँ
(d) धनुष लीला मेला – बारों
Ans- b
4.लट्ठमार होली कहाँ की प्रसिद्ध है?
(a) बाड़मेर
(b) व्यावर
(c) करौली
(d) भिनाय
Ans- c
5. निम्नलिखित में से असुमेलित युग्म है –
(a) बसंती पशु मेला – भरतपुर
(b) शिवरात्रि पशु मेला – करौली
(c) बजरंग पशु मेला – बाड़मेर
(d) बदराना पशु मेला – धोलपुर
Ans- d
6. पर्यटन विभाग द्वारा कजली तीज महोत्सव कहाँ आयोजित किया जाता है?
(a) जयपुर
(b) बूँदी
(c) अलवर
(d) जोधपुर
Ans- b
7. फूलडोल मेला कब भरता है?
(a) वैशाख शुक्ल पंचमी
(b) भाद्रपद एकादशी से पूर्णिमा
(c) चैत्र कृष्ण प्रतिपदा से पंचमी
(d) भाद्रपद पूर्णिमा
Ans- c
8. निम्नलिखित को सुमेलित कीजिए
मेला | तिथि |
A. ग्यारस रेवाड़ी का मेला | 1. भाद्रपद शुक्ल एकादशी |
B. सीताबाड़ी का मेला | 2. ज्येष्ठ अमावस्या |
C. कपिलधारा मेला | 3. कार्तिक पूर्णिमा |
D. मातृकुण्डिया मेला | 4. वैशाख पूर्णिमा |
कूट-
(a) A-3 B-2 C-4 D-1
(b) A-1 B-2 C-4 D-3
(c) A-1 B-2 C-3 D-4
(d) A-3 B-1 C-2 D-4
Ans- c
9. निम्नलिखित में से कौन-सा त्योहार चैत्र के महीने में नहीं आता है?
(a) बड़ी तीज
(b) शीतलाष्टमी
(c) रामनवमी
(d) नवसंवत्सर
Ans- a
10. कौन-सा कथन हिन्दू त्योहारों के बारे में सही है
1. अक्षय तृतीया – वैशाख शुक्ल तृतीया,
2. निर्जला एकादशी – ज्येष्ठ शुक्ल एकादशी
3. नवसंवत्सर – चैत्र कृष्ण प्रतिपदा
4. अशोकाष्टमी – भाद्रपद कृष्ण अष्टमी
(a) 1 और 2
(b) 3 और 4
(c) 1, 2 और 3
(d) 1, 2 और 4
Ans- a
11. ऋषिपंचमी का त्योहार कब मनाया जाता है?
(a) चैत्र शुक्ल पंचमी
(b) वैशाख शुक्ल पंचमी
(c) भाद्रपद शुक्ल पंचमी
(d) माघ शुक्ल पंचमी
Ans- c
12. निम्नलिखित को सुमेलित कीजिए-
त्योहार | तिथि |
A. अशोकाष्टमी | 1. कार्तिक शुक्ल अष्टमी |
B. अहोई अष्टमी | 2. चैत्र शुक्ल अष्टमी |
C. गोपाष्टमी | 3. चैत्र कृष्ण अष्टमी |
D. शीतलाष्टमी | 4. कार्तिक कृष्ण अष्टमी |
कूट:-
(a) A-4 B-1 C-3 D-2
(b) A-2 B-3 C-4 D-1
(c) A-3 B-4 C-1 D-2
(d) A-2 B-4 C-1 D-3
Ans- d
13. निम्नलिखित कथनों पर विचार करें और नीचे दिए गए कोड के आधार पर सही उत्तर का चयन कीजिए –
A. मौनी अमावस्या का त्योहार माघ अमावस्या को मनाया जाता है।
B. गणेश चतुर्थी का त्योहार भाद्रपद कृष्ण चतुर्थी को मनाया जाता है।
C. सुगंध दशमी जैन धर्म का प्रमुख त्योहार है।
(a) A व B
(b) B व C
(c) A व C
(d) उपर्युक्त सभी
Ans- c
14. रक्षाबंधन का त्योहार कब मनाया जाता है?
(a) आषाढ़ पूर्णिमा
(b) आश्विन पूर्णिमा
(c) श्रावण पूर्णिमा
(d) कार्तिक पूर्णिमा
Ans- c
15. विक्रम संवत के अनुसार एक वर्ष में आने वाले निम्नलिखित त्योहारों को क्रम से (प्रारंभ से अंत) जमाएँ –
1. देव ऊठनी एकादशी
2. महाशिवरात्रि
3. कृष्ण जन्माष्टमी
4. गणगौर
(a) 4, 3, 1, 2
(b) 1, 2, 3, 4
(c) 3, 1, 4, 2
(d) 4, 1, 3, 2
Ans- a
Read more:
इस आर्टिकल में हमने REET 2022 परीक्षा हेतु राजस्थान के ‘मेले और त्योहारों’ (Rajasthan Fairs and Festival Quiz) से संबंधित महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया है. रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.