Site icon ExamBaaz

REET Main 2023: रीट मेंस एग्जाम की तारीखों का ऐलान, सफलता पाने के लिए, पढ़िए! राजस्थान GK के यह सवाल

Rajasthan GK for REET Mains Exam 2023: राजस्थान अध्यापक परीक्षा 2023 के लिए राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के द्वारा विस्तृत एग्जाम शेड्यूल जारी कर दिया गया है, यह परीक्षा 25,26, 27 और 28 फरवरी तथा 1 मार्च को आयोजित होंगी. परीक्षा के एडमिट कार्ड जल्द ही ऑफिशल वेबसाइट पर जारी कर दिए जाएंगे. बता दे कि इस परीक्षा के माध्यम से राजस्थान के 48,000 थर्ड ग्रेड शिक्षकों की भर्ती की जाएगी. ऐसे में एक बेहतर रणनीति परीक्षा में सफलता दिलाने में सहायक होगी. इस परीक्षा के संदर्भ में आज हम राजस्थान जीके के कुछ 15 ऐसे सवालों (Rajasthan GK for REET Mains Exam 2023) को लेकर आए हैं, जहां से परीक्षा में आपको प्रश्न देखने को मिल सकते हैं, इसलिए उनका अभ्यास जरूर करें.

Read More: REET Exam 2023: राजस्थान शिक्षक भर्ती परीक्षा का शेड्यूल हुआ जारी, जल्द जारी होगा एडमिट कार्ड

राजस्थान GK के चुनिंदा सवालों को हल कर, चेक! करें रीट मुख्य परीक्षा की तैयारी—Rajasthan GK important question answer for REET mains exam 2023

1. ‘किस पुरातात्विक स्थल को पूर्व में ‘मालव नगर’ कहते थे?

(a) नगर (टोंक)

(b) नलियासर (सांभर)

(c) सुनारी (झुंझुनूं)

(d) रैढ़ (टोंक)

Ans- a

2. भारतीय इतिहास में सातवीं से बारहवीं सदी तक के काल को किस नाम से जाना जाता है?

(a) राजपूत काल

(b) मोर्योत्तर काल

(c) वधर्नकाल

(d) गुप्तोत्तर काल

Ans- a

3. गुर्जर प्रतिहार शासकों में से किसका चीनी यात्री ह्वेनसांग ने ‘पेल्लापेल्ली’ नाम से उल्लेख किया है?

(a) हरिश्चन्द्र

(b) रज्जिल

(c) नरभट्ट

(d) नागभट्ट – I

Ans- c 

4. आनासागर झील का निर्माण किसने करवाया था?

(a) अर्णोराज चौहान ने

(b) अजयराज चौहान ने

(c) विग्रहराज IV ने

(d) पृथ्वीराज चौहान lll ने

Ans- a

5. चित्तौड़गढ़ दुर्ग का निर्माण किसने करवाया था?

(a) चित्रांग ने

(b) शिलादित्य ने

(c) बापा रावल

(d) कण सिंह ने

Ans-a 

6. किस किले को तारागढ़ नाम से जाना जाता है ?

(a) जैसलमेर का किला

(b) जालौर का किला

(c) सिवाना का किला

(d) बूँदी का किला

Ans- d 

7. रेगिस्तान का जलमहल किसे कहा जाता है?

(a) सरड़ा पानी की बावड़ी

(b) बाटाडू का कुआं, बाड़मेर

(c) रानी जी की बावड़ी 

(d) महिला बाग झालरा, जोधपुर

Ans- b

8. निम्न में से किसे हवेलियों का नगर कहा जाता है?

(a) पोकरण को

(b) नवलगढ़ को

(c) घंटाघर को

(d) लक्ष्मणगढ़ को

Ans- b

9. ‘जिला, जिसमें प्रसिद्ध भर्तृहरि मेला आयोजित होता है?

(a) जयपुर

(b) भरतपुर

(c) अलवर

(d) दौसा

Ans- c 

10. कजली  तीज जिसे सातुड़ी तीज भी कहते हैं- 

किस माह में मनाई जाती है?

(a) भाद्रपद / भादों

(b) चैत्र

(c) पौष

(d) सावन

Ans- a 

11. राजस्थान का सबसे प्राचीनतम उद्योग कौनसा है ?

(a) सूती वस्त्र उद्योग

(b) चीनी उद्योग

(c) सीमेंट उद्योग

(d) कांच उद्योग

Ans- a

12. निम्न में से जनसंख्या के न्यूनतम घनत्व (2011) वाला जिला है?

(a) बीकानेर

(b) बाड़मेर

(c) जोधपुर

(d) चुरू

Ans- a

13. राजस्थान राज्य पर्यटन विकास निगम लिमिटेड की स्थापना कब की गई ?

(a) 1969

(b) 1979

(c) 1989

(d) 2000

Ans- b

14. राजस्थान का एकमात्र अभ्यारण्य जहाँ उड़न गिलहरियाँ देखी जा सकती हैं ?

(a) रामगढ़ विषधानी अभ्यारण्य

(b) नाहरगढ़ अभ्यारण्य

(c) सीतामाता अभ्यारण्य

(d) वन विहार अभ्यारण्य

Ans- c 

15. राज्य उपभोक्ता संरक्षण आयोग के निर्णय के विरुद्ध अपील की जा सकती है?

(a) सर्वोच्च न्यायालय में

(b) जिला न्यायालय में

(c) राष्ट्रीय उपभोक्ता संरक्षण आयोग में

(d) उक्त सभी

Ans- c 

Read More:

यहां हमने रीट मुख्य परीक्षा में ‘राजस्थान जीके’ से पूछे जाने वाले (Rajasthan GK for REET Mains Exam 2023) के कुछ महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया है रीट मुख्य परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है।

Exit mobile version